ये तो हम सभी जानते है की ब्लॉग और यूट्यूब पैसा कमाने का एक अच्छा साधन है India में भी अब blogging और YouTube करियर अब जोरो से चल रहा है कितने ही लोग ब्लॉग से पैसा कमा रहे है तथा ना जाने कितने लोग YouTube से पैसा कमा रहे है YouTube के जरिये लोग अपना टैलंट डांस हो चाहे सिंगिंग हो विडिओ के जरिये दुनिया भर में ला रहे है यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आपको आपका टैलंट दिखाने का मौका भी मिलता है और अगर आपके Video फेमस होने लगे तब तो Earning भी आने लगती है और इस तरह आपको पैसा कमाने का जरिया मिल जाता है,
लेकिन जो लोग इस तरिके से पैसा कमाना चाहते है और उन्होने अभी शुरू नहीं किया है जिन्हे नहीं पता की ब्लॉग सही है या YouTube ज्यादा पैसा कमाने के लिए तो आज में आप सब के लिए यही Article लाया हु आप इस आर्टिकल को पढ़ कर खुद समझ जायेंगे की Blogging और YouTube में कौन ज्यादा Best है
Blogging और YouTube: Online Earing में सबसे बढ़िया कौन सा Career Option है
YouTube Vs Blogging Best Online Earning Option Full Details in Hindi
Blogging [ब्लॉग्गिंग]
Blogging में आपको लिखना होता है तो इसके लिए आपको क्या क्या करना होता है वो सब मैने यहा पॉइंट्स में लिखा है उम्मीद है आप सब को समझ आएगा
(1) ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको सबसे पहले “domain name” और “hosting” खरीदनी पड़ेगी
(2) ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको SEO की जानकारी होनी भी जरूरी है
(3) आपकी राइटिंग स्किल्स अच्छी होनी बहुत जरूरी है क्युकी जितना आप unique लिखेंगे उतनी ही आपकी Blog Popular होगी
(4) आपको ध्यान रखना होगा की आप Blog पर Regular रहे और Regular Post डालते रहे ताकि ब्लॉग का काम नियमित चलता रहे जिससे आपके Readers लगातार आपसे जुड़े रहे
(5) आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत भी पड़ेगी ताकि आप आपके ब्लॉग पर लगातार काम कर सके
YouTube [यूट्यूब]
YouTube पर Video Upload की जाती है तो यहां YouTube पर आपको किस किस चीज की जरूरत है ये में आपको बताता हु
(1) आपको YouTube पर Videos अपलोड करने की लिए Video Editing की जानकारी होनी जरूरी है
(2) अगर आपको विडिओ एडिटिंग की जानकारी नहीं है तो आप कोई Editor भी रख सकते है लेकिन ये Starting में Costly हो सकता है तो आप खुद एडिटिंग की जानकारी रखते हो ये आपके लिए ज्यादा सही है
(3) आपको YouTube SEO की जानकारी होनी चाहिए
(4) विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए आपको कैमरा और अपलोड करने के लिए कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी
हमने आपको कुछ पॉइंट्स में बताया की ब्लॉग्गिंग और यूटुब की क्या जरूरते है Career बनाने के लिए अब इन पॉइंट्स को देख कर तो यही लगता है की YouTube थोड़ा आसान है लेकिन अब हम इन दोनों ब्लॉग्गिंग और यूटुब के फायदे और नुकसान भी जानेंगे
ब्लॉग्गिंग vs यूटुब के फायदे और नुकसान
Blogging Vs Youtube Benefit and Lost details in Hindi
(1) ब्लॉग्गिंग का सबसे बड़ा फायदा आपको ये होगा की ब्लॉग्गिंग का domain name और Hosting होने की वजह से कोई भी हमारे ब्लॉग को बंद नहीं कर सकता लेकिन YouTube पर थोड़ी सी भी गलती होने की वजह से हमारा चैनल बंद हो सकता है
(2) ब्लॉग में हम कोई भी Ads नेटवर्क का प्रयोग कर सकते है लेकिन Youtube पर हम सिर्फ Adsense का ही उपयोग कर सकते है
(3) ब्लॉग्गिंग में ब्लॉगर और रीडर्स के बीच काफी अच्छा कनेक्शन बन जाता है Readers Blogger का वेबपेज या उसकी प्रोफाइल के जरिये ब्लॉगर से सीधे कनेक्ट हो जाते है लेकिन Youtube में कई बार ऐसे होता है की पता भी नहीं चलता की चैनल चलाता कौन है
(4) ब्लॉग से हम newsletter यानी e-mail list बना सकते है जिसे कभी भी प्रयोग किया जा सकता है बिना ब्लॉग के भी लेकिन Youtube Channel ये ऑप्शन नहीं देता है
(5) Blogging के लिए आपको बहुत Knowledge की जरूरत पड़ती है जैसे की SEO, Writing, Domain, Hosting लेकिन YouTube के लिए आपको इतनी सारी जरूरतों की जरूरत नहीं पड़ती है
(6) ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए आपको डिज़ाइन, Theme, Setting करने की जरूरत पड़ती है और YouTube में आपको बस Channel बनाते ही Video Upload अपलोड करना होता है यहा आपको कोई थीम या कोई डिज़ाइन सेट करने की जरूरत नहीं होती है
(7) ब्लॉग्गिंग से आप Affiliate Products को बेच कर भी पैसा कमा सकते है लेकिन Youtube में ऐसा नहीं होता है
ब्लॉग vs यूटुब के कमाई का जरिया
Blog Vs Youtube Earing Option details in Hindi
ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब दोनों में ज्यादातर Earning Adsense से ही की जाती है और Adsense से कमाई करने में दो ही चीजे ज्यादातर ध्यान में रखी जाती है
View [व्यू] –
YouTube पर ब्लॉग के मुकाबले कई views हो जाते है लेकिन अगर बात सिर्फ view की ही है तो आप ब्लॉग में एक ही पेज पर कई Ads लगा सकते है जिससे ब्लॉग में Ads के view भी अपने आप ही 5 से 6 गुना बढ़ जाते है
CPC (Cost per Click) –
इस मामले में ब्लॉग ज्यादा बेस्ट होता है क्युकी Cost per Click ब्लॉग की High होती है तो यहाँ पर ब्लॉग बेस्ट है और इसी की वजह से हम जो हाई CPC कीवर्ड है उनका भी उसे कर सकते है
Conclusion –
तो हमने आप सबको ये तो बता ही दिया की ब्लॉग्गिंग और यूटुब में आपको किस किस चीज की जरूरत पड़ती है और आपको ब्लॉग के लिए और YouTube चैनल के लिए क्या क्या करना होगा
अब बात ये है की दोनों में बेस्ट है कौन ब्लॉग्गिंग या यूटुब लेकिन सबसे अहम बात तो ये है की आपका Interest किस चीज में है यदि आप लिखने के शौकीन है तो नॉर्मल सी बात है की आपको ब्लॉग्गिंग ही चुनना चाहिए और यदि आप Editing आदि का शौक रखते है तो आपको Youtube चुनना चाहिए
लेकिन अगर आप दोनों में ही Perfect है लिखने और एडिट करने में तब आप ऐसा कीजिये की जिस टॉपिक में आपका Interest है उस टॉपिक में आप YouTube चैनल और ब्लॉग दोनों बना लीजिये इससे आपको बहुत फायदा होगा आपकी Earning भी ज्यादा होगी लेकिन अगर आप सिर्फ कोई एक जानना चाहते है तो पैसा कमाने के लिये ब्लॉग्गिंग बेस्ट है वैसे तो Youtube थोड़ा आसान है लेकिन अगर आप एक बार ब्लॉग्गिंग अच्छे से समझ जाते है तब वो भी बहुत आसान है
तो अगर आपको ये आर्टिकल हेल्पफुल लगा तो Plz कमैंट्स जरूर कीजियेगा और बताइयेगा की आपको इस आर्टिकल से क्या लाभ हुआ है और इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे ताकि आपके दोस्तों को भी पता चले की ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब में बेस्ट कौन है.
इन पोस्ट को भी पढे :-
- Blogging में एक साल का अनुभव 1 Year Blogging Success Experience in Hindi
- Blogging से पैसे कमाने के 50 नये तरीके
- Blogging से पैसे कैसे कमाये | Blog Se Paise Kaise Kamaye
- Free में ब्लॉग Website कैसे बनाये Blog Kaise Banaye
- Freelancer क्या है | Freelancing से पैसे कैसे कमाये
- Full Time Blogging Top 10 Tips In Hindi फुल टाइम Blogging कैसे करे
- Google Adsense Account Approval कैसे कराये
- Google Adsense Account Approval से जुड़े महत्वपूर्ण 25 प्रश्न और उत्तर
- Google Adsense CPC Rates Kaise Badhaye Top 5 Tips in Hindi
- Google Adsense के बिना Blog से पैसे कैसे कमाये
- Google Adsense क्या है Google Adsense कैसे कार्य करता है
Nice information!Thanks.
Achchi jaankari hai