Chief Technology Officer Program online
चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर प्रोग्राम को भारत के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत शुरू किया जा रहा है। जिसमे भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के सामने खड़ी चुनौतियां बताई जाएंगी। यह आपको डिजिटल प्राइवेसी एंड साइबर सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजिक्ल इनोवशन, ग्लोबलाइजेशन एंड आउटसोर्सिंग कंप्लायंस मैनेजमेंट, टेलेंट एक्कीजिशन एंड रिटेंशन के बारे में भी पढ़ने का अवसर देगा।
चाहे घर पर हो या काम पर हो, अब आपके लिए आईआईटी दिल्ली में ‘चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर प्रोग्राम’ में पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है, इस पाठ्यक्रम को वर्ष 2024-25 से ऑनलाइन चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग दसवीं महीने की अवधि में 33 सेशन और 100 घंटे की पढ़ाई होगी, जिसमें 70 प्रतिशत भाग लेना अनिवार्य होगा। इसमें दाखिले के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने का अवसर है। जबकि कक्षाएं छह अप्रैल से खुल जाएंगी।
आईआईटी दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंटीन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम के तहत चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। इसमें भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के सामने खड़ी चुनौतियां बताई जाएंगी। यह आपको डिजिटल स्वायत्तता और साइबर सुरक्षा, तकनीकी नवाचार, ग्लोबलाइजेशन और बाह्य स्रोतों की व्यवस्था, टेलेंट एक्कीजिशन और रिटेंशन के बारे में भी पढ़ने का अवसर देगा। साथ ही उम्मीदवारों को आईआईटी दिल्ली की फैकल्टी से बातचीत का मौका मिलेगा, साथ ही नेटवर्किंग, कैंपस और अन्य जानकारी भी मिलेगी।
इस कोर्स मे आपको डिजिटल बिजनेस इकोसिस्टम, एर्मजिंग टेक्नोलॉजी (ब्लैकचैन, AI, ML, Digital, Twin Generation AI), क्राइसिस मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी पॉलिसी, प्राइवेसी और सुरक्षा सहित अन्य उभरते क्षेत्रों और टेक्नॉलजी के बारे में पढ़ने का मौका मिलेगा।
Chief Technology Officer Program online की पढ़ाई के लिए ईएमआई के माध्यम से ढाई लाख रुपये की लागत दे सकते हैं, जो लगभग दस महीने का प्रोग्राम होगा। इस खर्च पर जीएसटी लगेगा। उम्मीदवार को ईएमआई का भी विकल्प मिलेगा। पहली किस्त में जीएसटी सहित एक लाख रुपये देना होगा। जबकि चार अप्रैल को दूसरी किस्त जीएसटी के साथ एक लाख बीस हजार होगी। इस कोर्स मे प्रवेश लेने के 15 दिन के भीतर कोई सीट छोड़ता है तो उसे 80 प्रतिशत वापस मिल जाएगा।
31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें
किसी भी प्रोग्राम में स्नातक और कम से कम पांच साल का काम कर चुके व्यक्ति 31 दिसंबर तक इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी दिल्ली की स्क्रीनिंग और सलेक्शन क्राइटीरिया के नियमों को पूरा करने पर दाखिला सीट मिलेगी. इसमें उम्मीदवार की प्रोफाइल, सैलरी, काम का अनुभव, पद, अकादमिक रिकार्ड और एक छोटे से नोट में भेजी गई जानकारी शामिल होगी।
Chief Technology Officer Program online की पढ़ाई के लिए शाम पांच बजे से आठ बजे तक कमरे खुले रहेंगे। 100 प्रतिशत वैटेज में अस्समेंट चार तरह से होगा। 25% वैटेज मिड-टर्म एग्जाम, 25% वैटेज एंड टर्म एग्जाम, 25% वैटेज कैपस्टोन प्रजोक्ट और 25% वैटेज असाइनमेंट वर्क में शामिल होगा। पुस्तक में केस स्ट्डीज, लेक्चर, पैनल चर्चा, ट्यूटोरियल, कैपस्टोन प्रोजेक्ट और अतिथि लेक्चर शामिल होंगे।
यह भी पढे:
- 2024 में दुनिया पर रोबोटिक तकनीक का क्या असर होगा तो आइए जानते है
- Optical Image Stabilization फोटोग्राफी में चार-चांद लगाने की एक नयी तकनीक
- जानें कॉम्पिटिशन बनी नई टेक्नोलॉजी AI के लिए कैसा रहा ये साल
- घर बैठे Ayushman Card का ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें
- 100 फॉलोवर वाले यूजर भी ले सकते हैं Instagram पर ब्लू टिक: जानिए अप्लाई कैसे करें
- Apple और Google का Unwanted Tracker Detection जबरदस्त फीचर जो आपको बताएगा कौन ट्रैक कर रहा आपको
- Honor Tablet 9 Launch जानिए 8300 MAh की बैटरी और 8 MP का सेल्फी कैमरा के जबर्दस्त फीचर्स