YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare
आजकल shorts का जमाना है, ऐसे मे अगर आप एक Youtuber है तो आपको YouTube Short का महत्व पता ही होगा की कैसे कुछ सेकंड के Short Video चंद मिनटो मे करोड़ो व्यू लाते है और YouTube Short Video Viral हो जाते है, ऐसे मे आप भी अगर अपने YouTube Short Video Viral कराना चाहते है, तो आप सही पोस्ट पर आए है, इस पोस्ट मे जानेगे की कैसे YouTube Short Video Viral करते है
यूट्यूब शॉर्ट विडियो कैसे वायरल करे और करोड़ो व्यू कैसे लाये
YouTube Short Video Viral Kare
अगर आप YouTube पर काम करते है और आपका youtube channel है, और Shorts Video भी खूब बनाते है, लेकिन आपके Short Video पर सिर्फ 10 से 20 view आते है, फिर उसके बाद view आना बंद हो जाता है, तो ऐसे मे आप परेशान होने लगते है, और फिर धीरे धीरे youtube पर काम करना छोड़ देते है, तो ऐसे मे आपको निराश होने की जरूरत नही है, इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है, जिससे पक्का आपका विडियो viral होगा।
- Trending Topics के ऊपर वीडियो बनाए
- Video Interesting बनाए
- Audience Retention बढ़ाने की कोशिश करें
- Hashtags का उपयोग करे
- Short Video अपलोड करने का समय फिक्स करे
- नियमित रूप से फिक्स समय पर विडियो अपलोड करे
- Consistency बनाए रहे
- एक Niche को Follow करे
- Attractive Title लिखे
- Vertical Format का उपयोग करें
- विडियो टाइटल को attractive बनाए
- Description मे टाइटल वाला टेक्स्ट कॉपी करे
- Tags ऑप्शन मे अपने विडियो के अनुसार tags fill करे
अगर आप इन सभी बातों को नियमित रूप से अपने यूट्यूब चैनल पर फालों करते है, तो फिर इसके बाद यूट्यूब खुद आपके विडियो को viral करना शुरू कर देंगा
तो ऐसे मे आपको YouTube Short Video Viral Kaise Kare की यह जानकारी कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और कुछ पूछना हो तो कमेंट जरूर करे, और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी जरूर करे ताकि और लोगो को भी इसके बारे मे जानकारी मिल सके।
इन पोस्ट को भी पढे :-
- Affiliate Marketing क्या है एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
- Blog Ke Facebook Page Ko Blog Me Kaise Add Kare
- Blog Pageview कैसे बढ़ाये | ब्लॉग पर पेजव्यू बढ़ाने के नये तरीके
- Blog की पोस्ट को Google में पहले पेज पर रैंक कैसे कराये
- Blogging में एक साल का अनुभव 1 Year Blogging Success Experience in Hindi
- Blogging से पैसे कमाने के 50 नये तरीके
- Blogging से पैसे कैसे कमाये | Blog Se Paise Kaise Kamaye
- Free में ब्लॉग Website कैसे बनाये Blog Kaise Banaye