Youtube Video Kaise Banaye Youtube Video Banane Ka Tarika Best Tricks Tips in Hindi
युट्यूब विडियो कैसे बनाए Best Youtube Video बनाने का बेस्ट तरीका ट्रिक्स
आज के समय में हर कोई Youtube का यूज़ करता है कुछ लोग Youtube पर अपना टैलेंट लोगों को दिखाते है तो कुछ लोग ज्ञान की चीजें लोगों को बताते है और दूसरी तरफ Youtube के पास करोड़ों की संख्या में दर्शक है जो इन वीडियोस को देखते है जितना ज्यादा Youtube Channel फेमस होता है उतनी ही ज्यादा उसकी कमाई होती है ये तो आप जानते ही है.
BB Ki Vines, Technical Guruji जैसे कई Youtube Channel है जो आज लोगों की पहली पसंद है इन्होने Youtube पर अपने करियर की शुरुआत में कभी सोचा नहीं था की वे इतने फेमस हो जायेंगे लेकिन अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर उन्होंने नाम और शोहरत दोनों कमाई.
अगर आप भी Youtube पर आने की सोच रहे है लेकिन इसके बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Youtube Channel कैसे बनाते है, Youtube विडियो कैसे बनाते है और इसके लिए जरुरी बातें क्या है? तो चलिए इसके बारे में जानते है.
मोबाइल पर युट्यूब चैनल कैसे बनायें
How To Create Youtube Channel On Mobile in Hindi
मोबाइल पर आप बड़ी ही आसानी से अपना Youtube चैनल बना सकते है इसके लिए सबसे पहले मोबाइल में Google Play Store से Youtube App Download करें वैसे तो यह सब मोबाइल में अपने आप ही आता है यानि Android Phone में Youtube पहले से ही Install होता है अगर नहीं है तो इसे Download कर ले.
Download हो जाने के बाद इसे ओपन करें और उपर आपको अकाउंट का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें तथा अपनी जीमेल आईडी से Sign-In करें. Sign-In करने के बाद आप होम स्क्रीन पर आ जायेंगे. अब फिर से उपर अकाउंट आप्शन पर क्लिक करना है और इसमें My Channel को सलेक्ट करना है,
अब आपको यहां अपने Youtube चैनल का नाम भरना है और Create Channel पर क्लिक करना है इसके बाद आप अपने चैनल की जरुरी सेटिंग कर सकते है, फोटो लगा सकते है, डिटेल्स डाल सकते है आदि. इस तरह आपका Youtube Channel तैयार हो जायेगा, तो है ना कितना आसान और सिंपल तरीका मोबाइल से youtube Channel बनाने का तरीका
युट्यूब पर विडियो कैसे बनायें
How To Create Youtube Video in Hindi | Youtube Video Kaise Banaye | Youtube Video Kaise Banate Hai
Youtube Video | विडियो बनाने के लिए बहुत से Software आते है जिनकी मदद से आप विडियो बना सकते है. कुछ Software के नाम हम आपको नीचे बता रहे है, जिन्हें कैसे यूज़ करना है आप Youtube पर Search करके देख सकते है.
तो इन Software को आप नोट कर सकते है जिनकी सहायता से आप अपने Youtube Channel के लिए youtube Video बना सकते है.
- Camtasia Studio
- VideoScribe
- Windows Movie Maker
इन Software की मदद से आप अपने विडियो को एडिट कर सकते है Video बनाने के लिए आप मोबाइल कैमरा या DSLR कैमरा का यूज़ कर सकते है वैसे आजकल मोबाइल के कैमरे भी बहुत अच्छे आने लगे है ऐसे में आप मोबाइल कैमरा का यूज़ कर सकते है.
Youtube पर विडियो अपलोड करते समय ध्यान रखें ये बातें
Youtube Video Uploading Tips in Hindi
तो एक तरफ जहा विडियो बना लेते है लेकिन अपने Youtube Channel पर Upload करते समय इन बातो का भी ध्यान रखना चाहिए जिससे की हम अपने Youtube Channel सेफ तरीके से चला सकते है तो चलिए Youtube पर विडियो अपलोड करते इन बातो का जरुर ध्यान रखे.
- विडियो खुद का होना चाहिए, कहीं से कॉपीराइट नहीं होना चाहिए.
- विडियो बनाते समय आवाज क्लियर होनी चाहिए ताकि लोगों को सही से सुनाई दे.
- विडियो क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोग अच्छे से देख सके.
- आप जो चीज यूजर को दिखाना चाहते है आपका उसके पास पूरा ज्ञान होना चाहिए.
- एडल्ट कंटेंट को यूज़ ना करें अन्यथा Youtube आपके चैनल को बंद कर सकता है.
- लोगों को गलत जानकारी ना दे.
- सब्र रखें. एक दिन में आप फेमस नहीं हो सकते आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.
- ऐसे सामग्री का भी विडियो ना बनाए जिससे की आपका चैनल ही ब्लाक हो जाये या फिर आपका Google Adsense ही बैन हो जाये.
तो आप सबको अगर Youtube पर विडियो बनाकर अच्छे पैसे कमाने है तो आपको ज्यादा से ज्यादा मेहनत के साथ साथ सब्र भी रखना जरुरी होता है तभी आप सफल बन सकते है.
तो आप सबको यह पोस्ट Youtube Video कैसे बनाए इसकी पूरी जानकारी और जरुरी बातें | Youtube Video Kaise Banaye Youtube Video Banane Ka Tarika Best Tricks Tips in Hindi कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले और इस पोस्ट से सम्बन्धित सवाल पूछना है तो हमे कमेंट में जरुर पूछ सकते है.
Very nice information sir ji