HomeTech Newsक्या है Push Pull Technology जानिए इससे ट्रेनों की रफ्तार पर क्या...

क्या है Push Pull Technology जानिए इससे ट्रेनों की रफ्तार पर क्या होगा असर

पुश-पुल तकनीक क्या है? 

अब आपका सबसे बड़ा प्रश्न होगा पुल-पुश तकनीक के बारे में की ये पुश-पुल तकनीक क्या है? तो चलिये Push Pull Technology के बारे मे जानते है।

Push Pull Technologyवास्तव में पुल और पुश तकनीक का मतलब ट्रेन के इंजनों से है। जिसका इस्तेमाल ट्रेनों मे किया जाता है, ऐसे मे इस प्रकार के ट्रेन में कुल दो इंजन होते हैं। जो की इसमे एक इंजन ट्रेन को धक्का देता है, तो दूसरा इंजन ट्रेन को खींचता है, ताकि ट्रेन अधिक स्पीड पकड़ सके। पुल और पुश तकनीक से ट्रेन की स्पीड राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से भी अधिक है। वर्तमान मे इस तकनीक का उपयोग अमृत भारत एक्सप्रेस मे किया जा रहा है, जिसकी रफ्तार बहुत तेज होगा।

पुश-पुल तकनीक में ट्रेन में दो इंजन होते हैं: एक आगे और दूसरा आखिर में। पीछे वाला इंजन ट्रेन को आगे की तरफ धकेलता है, जबकि आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचता है। ट्रेन में “पुश-पुल” तकनीक के लिए कई बदलाव किए गए हैं, जो गति को तेज करने और कम करने में मदद करता है। पुलों, मोड़ों और अन्य स्थानों पर ट्रेनों की गति को कम करना समय बचाने में मदद करेगा।“

यह भी पढे: –

Share करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here