What are Affiliate marketing Details in Hindi Paise Kaise Kamaye?
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते है
वैसे तो Online Paise कमाने के बहुत सारे तरीके है पर आज हम आपको बहुत अच्छा तरीका बताने वाले है जिसमे आपको कुछ पैसे Invest भी नहीं करने होंगे और आप अच्छे खासे पैसे कमा भी सकते है जो की यह एक बहुत हे आसान तरीका है, तो चलिए Affiliate marketing Kya Hai Isse Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते है,
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
Affiliate marketing Kya Hai Full Details in Hindi
तो सबसे पहले एफिलिएट मार्केटिंग | Affiliate marketing का मतलब जानते है जैसा की हम सभी जानते है की यदि किसी कंपनी के सामान को ऑनलाइन किसी तरह से बेचते है तो उसके बदले हमे वह कम्पनी उस सामान के दाम के प्राइस के कुछ कमीशन आपको देती है जिसे Affiliate marketing कहते है.
Example के लिए मान लीजिये की अपने Flipkart या फिर Amazon जैसे ऑनलाइन सेल करने वाले कम्पनी से उनके प्रोडक्ट की लिंक निकालते है और से किसी भी सोशल मीडिया या कही पर भी शेयर करते है तो उस उस लिंक के जरिये किसी ने वो सामान खरीडी लिया तो वो कंपनी इसके बदले आपको कुछ कमीशन देती है जिसे हम Affiliate marketing के नाम से जानते है.
Affiliate marketing कैसे काम करता है
Affiliate marketing Kaise Work Karta Hai
जैसे कोई नई कंपनी खुलती है तो वो अपना Sell बढ़ाने के लिए Affiliate Program चलाती है जिससे उसके अपने प्रोडक्ट्स मार्केट में प्रमोट होते है इससे उनकी अच्छी कमाई और उनकी कंपनी का नाम भी मार्केट में हो जाता है और उसका कुछ हिस्सा जो कमाया है वो आपको दे देते है,
मान लीजिये आपने Amazon ऑनलाइन कम्पनी से किसी प्रोडक्ट की Affiliate Link लेते है और उस प्रोडक्ट्स की लिंक को अपने Website या फिर Blog पर लगाया और उसके बाद किसी ने उस लिंक के जरिये वो सामान ख़रीदता है तो कंपनी इसके बदले आपको कुछ कमिशन दे देती है जिसे हम Affiliate marketing के नाम से जानते है.
जाने माने एफिलिएट मार्केटिंग साइट कौन कौन से है
Most Popular Affiliate marketing Website details in Hindi
वैसे तो Affiliate marketing के लिए बहुत सारी कम्पनी मिल जाएगी जो की अपना प्रोडक्ट्स सेल या प्रोमोट करना चाहती है और इसके लिए जो अपना Affiliate Program चलाती है लेकिन यहाँ पर आपको आपको कुछ ऐसी Website के बारे में बतायेगे जो की Affiliate marketing के लिए विश्वासपूर्ण और फेमस भी है.
और अगर आपको खुद किसी कंपनी का Affiliate Program का पता करना चाहते है तो उस कंपनी के नाम के आगे Affiliate लिखकर सर्च कर सकते है अगर उस कंपनी का Affiliate Program होगा तो सर्च में आ जायेगा और नही होगा तो फिर कोई रिजल्ट नही आएगा.
तो चलिए कुछ ऐसे ही Famous Affiliate marketing वाले कुछ फेमस Affiliate Websites के नाम जानते है जिनसे आप भी अपना Affiliate marketing शुरू कर सकते है.
- Amazon Affiliate
- Flipkart Affiliate
- Snapdeal
- 4. Clickbank
एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करे ???
Affiliate marketing Kaise Start Kare
तो जैसा की हमने ऊपर कुछ बढ़िया Affiliate Program वाले वेबसाइट का नाम बताया जिनके जरिये आप अपना Affiliate marketing शुरू कर सकते है तो फिर ऐसे में जिस भी वेबसाइट के साथ आप Affiliate marketing का काम शुरू करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको उस कंपनी के Affiliate Page पर एक Account बनाना होगाजहा इस Sign Up Account के जरिये वहा पर पर आपसे कुछ जरुरी जानकारी ली जाएगी जो की इस प्रकार हो सकता है.
- Name
- Address
- Email Id
- Mobile Number
- Pan Card Detail
- Blog | Website URL (जहां आप कंपनी के Product Promote करेंगे)
- Payment Details (जहां पर आपकी सारी Earning के पैसे भेजे जायेगे)
तो जब आप Sign Up करते समय यह सब जानकारिया भर देते है तो फिर उस Affiliate Program के लिए वो कंपनी आपके Blog या फिर Website को चेक करती है फिर सबकुछ सही होने के बाद आपका Account Fully Approve हो जाता है जिसके बाद अब आप Affiliate marketing के जरिये आप पैसे कमा सकते है.
Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए फिर जब आप उस खाते से Login करेंगे तो आपके सामने अब एक Dashboard आने लगेगा जहा से आप किसी भी सामान की एक Affiliate Link Generate करके या उसे कॉपी करके उसको अपने Blog या फिर Website और या फिर Social Media पर शेयर कर सकते है.
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
Affiliate marketing Se Paise Kaise Kamaye
तो जैसा की हमने बताया की Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास आपका ब्लॉग या वेबसाइट होना जरुरी है जहा पर इन कम्पनी के प्रोडक्ट्स के लिंक को शेयर करना होता है.
और Affiliate marketing से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक तो आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Pageview यानि ट्रैफिक का होना बहुत जरुरी है और दूसरा आपके पास ऐसे रीडर्स भी होने चाहिए जो की आपके Affiliate marketing के जरिये जिन प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करते है उनकी आवश्यकता उनको ज्यादा से ज्यादा संख्या में होना बहुत जरुरी है तभी यही रीडर्स आपके ब्लॉग पर दिए हुए Affiliate marketing के लिंक के जरिये ऑनलाइन उस Products को खरीदते है जिससे की आप ज्यादा से ज्यादा Affiliate marketing के जरिये पैसे कमा सकते है.
यानि इसे शार्ट में जानना चाहते है तो Affiliate marketing के लिए इन चीजो का होना बहुत जरुरी है
1 – Blog Or Website
2 – Affiliate marketing Website Account
3 – Pan Card
4 – Bank Account
5 – Blog or Website पर अच्छा खासा Pageview | Traffic
6 – Target Readers (ऐसे Readers जिनको आपके प्रोमोट प्रोडक्ट्स को खरीदने में ज्यादा से ज्यादा रूचि हो)
अगर बताये गये इन सभी चीजे आपके पास है तो निश्चित ही आप भी Affiliate marketing से अच्छे से खूब ढेर सारे पैसे कमा सकते है.
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे मिलते है
Affiliate marketing Se Paise Kaise Milte Hai
ज्यादातर जो लोग एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करते है शुरू शुरू में उनके मन में यही सवाल होता है की ये Affiliate marketing Se Paise Kaise Milte Hai तो यहाँ पर ये सब कंपनी के ऊपर भी निर्भर करता है, क्यूंकि कुछ कम्पनी PayPal से Payment करती है तो कुछ कम्पनी Direct आपके Bank Account में ट्रान्सफर करती है.
जिसका डिटेल्स आप आपको Sign Up करते समय दिए रहते है पर अगर आपके पास अभी तक PayPal अकाउंट नहीं है तो तुरंत PayPal में भी अपना अकाउंट जरुर बना ले इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना होता है इसके लिए बस आपके बैंक अकाउंट को PayPal अकाउंट से लिंक करना होता है और इसके बाद आप विदेश से भी पेमेंट ले सकते है.
वैसे तो अगर भारत की बात करे तो Amazon और Flipkart जैसी कंपनी डायरेक्ट बैंक में ही पैसे देते है.
तो आज हमने आपलोगो को बताया की Affiliate marketing Kya Hai Isse Paise Kaise Kamaye जा सकते है और मुझे यकीन है की आपको अच्छे से समझ मे आ गया होगा अगर फिर कुछ पूछना चाहते है कमेंट करके जरुर पूछ सकते है.
तो आप सबको यह पोस्ट Affiliate marketing Kya Hai Isse Paise Kaise Kamaye कैसा लगा हमे जरुर बताये और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे ताकि और लोगो को भी Affiliate marketing Kya Hai Isse Paise Kaise Kamaye के बारे में पता लग सके जिससे और लोग भी जो ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है वे इस पोस्ट के जरिये जानकारी पा सकते है और ऑनलाइन पैसे कमाने को सच सकते है.
Nice Article Thank You