Google Kya Hai
गूगल को किसने बनाया और गूगल और गूगल प्रोडक्ट्स के बारे में हिन्दी में
आज कल बच्चा बच्चा भी गूगल के बारे में जनता है सबको पता है यदि कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो तुरंत Google पर Search करे और पूरी जानकारी डिटेल्स में पा सकते है आज से कुछ साल पहले Internet तो था लेकिन लोगो को इस बारे में इतनी जानकारी नहीं थी जितनी की अब है और ना ही तब इंटरनेट पर इतनी जानकारी थी जितनी की अब है Google अब जानकारी का भण्डार है हम परफेक्ट इंग्लिश नहीं जानते तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है गूगल हमे हिंदी में भी हर जानकारी को पूर्ण रूप से प्रस्तुत करता है.
Google क्या है हिन्दी में जाने
What is Google in Hindi?
Google एक सर्च इंजन है यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कंपनी है यह कंपनी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पी एच डी के दो छात्र द्वारा 1996 स्थापित की गयी थी वो दो छात्र लैरी पेज और सग्रेई ब्रिन थे इन्हे “गूगले गाइस” के नाम से भी जाना जाता है आपको पता है की गूगल विश्वभर में फैले अपने डाटा केन्द्रो से दस लाख से भी ज्यादा सर्वर चलता है गूगल की आरम्भिक सार्वजनिक सेवा पांच साल बाद 19 अगस्त 2004 में प्रारम्भ हुई गूगल आज अरबो खरबो की कंपनी है शुरुआत में गूगल का नाम “बेकरब” था 1997 में इसका नाम “Google” रखा गया यह एक मैथमेटिकल वर्ड है इसका मतलब है 1 के पीछे 100 जीरो से होता है, वास्तव गूगल शब्द की उत्पत्ति गोगोल को गलत लिखने से गूगल हुआ था,
Google प्रोडक्ट्स के बारे में जाने हिन्दी में
About Google Products in Hindi
जैसा की हमने ऊपर बताया की गूगल USA की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है तो इस प्रकार अपने अनेक सेवाओ को भी इन्टरनेट के जरिये चलाती है जो की ये सभी सेवाए गूगल उत्पाद के अंतर्गत आते है तो चलिए गूगल के सभी Products के बारे में बताते है
(1) गूगल मैप्स
Google Maps
कभी ऐसा हो जाता है हम जाम में फस जाते है या फिर चलते चलते ऐसी जगह पहुंच जाते है जहाँ का हमे रास्ता न पता हो और अगर हम किसी से पूछे तो ऐसा भी हो सकता है जिससे पूछा उसे भी न पता हो ऐसे में Google Maps एक ऐसा App है तो आपको आपकी सही Location भी बताएगा और जहाँ आप जाना चाहते है आपको पूरा रास्ता भी बताएगा आप बहुत ही आसान तरिके से इस App के द्वारा अपनी मंजिल तक बहुत ही आसानी से पहुंच सकते है
(2) गूगल क्रोम
Google Chrome
Google Chrome एक Browser है यह इंटरनेट का उपयोग करने का एक माध्यम है यह गूगल का सबसे फ़ास्ट चलने वाला और सबसे सिंपल प्रोडक्ट है आप यह पर पुरे विश्व की कोई भी जानकारी Google Chrome की सहायता से सर्च कर सकते है इससे पहले इंटरनेट Explorer Browser ब्राउज़र था जो की Windows Operating System के साथ आता था इसकी गति धीमी थी इसके मुकाबले Google Chrome की गति बहुत तेज है इसीलिए Google Chrome एक बेहतर और Fast Service देने वाला Google Product बना.
(3) यूट्यूब
YouTube
यूट्यूब Videos देखने का सबसे Popular Platform प्लेटफार्म है यह इतना पॉपुलर इसलिए भी है की क्युकी यहाँ YouTube पर Video Upload करके आप पैसा भी कमा सकते है लाखो लोग यूट्यूब से पैसा कमा रहे है यह प्रोडक्ट Google का नहीं था लेकिन बाद में Google ने इसे खरीद लिया था और अब ये गूगल प्रोडक्ट है यूट्यूब पर भी आपको किसी विषय के बारे में जानकारी तुरंत मिल जायगी इस प्रकार यह भी जानकारी का भण्डार है
(4) जीमेल
Gmail
जैसे पहले कभी पुराने जमाने में चिट्ठी भेज कर लोग अपनी बात दुसरो तक पहुंचाते थे ऐसे आज के टाइम में Gmail है यह Email Service है जो भी लोग बिज़नेस मैन है या कोई बड़ी कम्पनी के मालिक है वो अपनी इम्पोर्टेन्ट फाइल्स का आदान प्रदान Gmail के द्वारा ही करते है यह गूगल का Free Service प्रोडक्ट है और मेल सर्विस में सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट है और अब स्मार्टफोन के आज जाने से जीमेल का उपयोग आम व्यक्ति भी आसानी से करने लगे है
(5) गूगल डुओ
Google duo
यह गूगल का एक Video Calling App है इसके द्वारा आप बहुत ही आसान तरिके से विडियो कालिंग कर सकते है इसके द्वारा आप कितनी भी दूर तक चाहे कोई विदेश क्यों ना हो वहाँ भी Google duo के जरिये आसानी से विडियो कॉल कर सकते है
(6) गूगल ड्राइव
Google Drive
कभी कभी ऐसा होता है हमारी छोटी सी गलती के कारण हमारी Important File डिलीट हो जाती है इसलिए वो फाइल डिलीट ना हो इसिलए हम उन्हें Pain Drive में या अपना कंप्यूटर में संभाल कर रखते है लेकिन Google Drive ऐसा प्रोडक्ट है जहाँ आप कही से भी डाटा लेकर Save कर सकते है फ़ोन से भी कंप्यूटर से भी और यहाँ से जब तक आप खुद डिलीट नहीं करोगे तब तक आपका डाटा बिलकुल सुरक्षित रहेगा
(7) गूगल एडसेंस
Google Adsense
इंटरनेट पर आज सभी ऑनलाइन कमाई के बारे में जानते है इन्टरनेट पर यूट्यूब और ब्लॉग के जरिये ऑनलाइन पैसे कमाने का बेहतरीन साधन है और लाखो लोग यूट्यूब और ब्लॉग से बहुत ही पैसा कमा रहे है यूट्यूब और ब्लॉग जैसे किसी प्रोडक्ट पर Adsense के ऐड लगाकर Add पर जितने View और क्लीक होते है उनके Adsense Income देता है यह भी Adsense Google का ऑनलाइन पैसे कमाने का बेहतरीन प्रोडक्ट है और यह पैसा कमाने का भी एक बहुत अच्छा साधन है
(8) गूगल Allo
Google Allo
यह एक Messaging App है जैसे हम Whatsapp और फेसबुक का प्रयोग करते है ऐसे ही Allo है जहाँ आप Chat कर सकते है और किसी से कभी भी कही भी बात कर सकते है
(9) गूगल प्ले स्टोर
Google Play Store
इस प्रोडक्ट के द्वारा भी आप कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है यहाँ आपको हर तरह के ऐप मिलेंगे पढ़ाई से रिलेटेड, मूवी से रिलेटेड, स्टोरी से रिलेटेड या फिर फिर मोटिवेशनल टॉपिक से रिलेटेड यहाँ आप हर तरह की जानकारी के एप्प डाउनलोड कर सकते है ऐसे आपको जो भी जानकारी चाहिए यहाँ सर्च करे और ऐप डाउनलोड करे यह Google Play Store ऐप का खजाना है
(10) गूगल ट्रांसलेट
Google translate
Google translate यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जहाँ आपको 100 भाषाएँ मिलेंगी जब भी आप किसी और देश के व्यक्ति से बात करते है तो आपको दूसरे व्यक्ति की बात समझने में दिक्कत होती होगी लेकिन गूगल ट्रांसलेट के द्वारा आप दूसरे व्यक्ति की बात को समझ सकते है यह किसी भी देश की भाषा को आपकी भाषा में ट्रांसलेट कर सकता है
(11) गूगल डॉक्स
Google Docs
यह ऐप बिलकुल MS Word जैसा है यहाँ आप अपने office का कोई भी कार्य आसानी से कर सकते है यहाँ पर आप टाइपिंग कर सकते है और साथ ही प्रेजेंटेशन बना सकते है मतलब यहाँ पर आप अपना ऑफिस वर्क ऑनलाइन आसान तरिके से कर सकते है
(12) ब्लागर
Blogger
यदि आप एक ब्लागर है तो इस प्रोडक्ट के बारे में आप जानते ही होंगे, गूगल के इस सर्विस के द्वारा आप खुद की Blog यानि खुद की Website बना सकते है और अपने विचार अपनी जानकारी, विचारो को दुनिया भर से शेयर कर सकते है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप यहाँ पर फ्री में खुद का ब्लॉग बना सकते है और ब्लॉग के जरिये अपना नाम भी लोगो के बिच में प्रसिद्द कर सकते है
तो आप सबने इन गूगल के प्रोडक्ट्स के बारे में कही ण कही नाम जरूर सुना होगा उपयोग भी करते होंगे लेकिन ये सभी गूगल प्रोडक्ट है ये भी जानना जरूरी है क्युकी हम क्या उपयोग कर रहे है हमे पता भी तो रहना चाहिए इन सबके अलावा गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट है जिनमे हमने आपको कुछ मुख्य प्रोडक्ट्स के बारे में बताया.
आपको अगर ये आर्टिकल गूगल और गूगल प्रोडक्ट्स के बारे में पसंद आया तो तो कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इसे शेयर भी जरुर करे.
इन पोस्ट को भी पढे :-
- Apple से जुड़े Amazing रोचक तथ्य
- Browser को फ्रीज होने से कैसे रोके Browser Freeze Problem
- Computer और Mobile से अपने फ़ोन को Root कैसे करें
- Google Assistant क्या है इसे कैसे प्रयोग करे और इसके फायदे
- Google पर इन चीजों की सर्च करना हो सकता है हानिकारक
- Hacker Hardware Tools आपके Websites को कैसे हैक करती है
- Hacker’s आपके Data पर कैसे Attack करते हैं Hacking Attacks से कैसे बचें
- Instagram के Video और इमेज कैसे डाउनलोड करें
- Notepad के अनजाने और उपयोगी Tips और Tricks
- Online Friendship के Best Social Media Platforms
- Operating System क्या है इसके प्रकार, Components और सर्विसेज की जानकारी
आपके द्वारा दी गई जानकारी हमे काफी अच्छी लगी। आपने अपनी वैबसाइट मे काफी मेहनत की है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी हमे ऐसी ही जानकारी देते रहेंगे।