HomeSocial MediaGmail क्या है इसके उपयोग और फायदे की पूरी जानकारी हिन्दी में

Gmail क्या है इसके उपयोग और फायदे की पूरी जानकारी हिन्दी में

What is Gmail in Hindi Gmail Account Use Benefit Details in Hindi

जीमेल क्या है Gmail के उपयोग और Gmail Account  फायदे की पूरी जानकारी हिन्दी में

What is Gmail in Hindi Gmail Account Use Benefit Details in Hindiएक समय था जब लोग अपनी बात किसी दूसरे तक पहुंचने के लिए चिठ्ठी का प्रयोग करते थे लेकिन अब उस समय को गुजरे जमाना हो गया है उस समय पर लोग चिट्ठी लिखते थे जो चिट्ठी महीने या इससे भी अधिक समय में दूसरे तक पहुँचती थी और फिर दूसरे का रिप्लाई आने में भी इतना ही समय लगता था दूसरा बंदा जवाब में चिट्ठी लिखता था जो की बहुत समय ले लेती थी वो Procedure उस समय के लिए अच्छा था लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में चिट्ठी का काम Google Product  – Gmail कर रहा है और Gmail का प्रयोग का साधन इंटरनेट है Gmail से मिनटों में कई सन्देश भेजे जा सकते है,

यानी आज के समय में Gmail को हम संचार का माध्यम भी कहते है एक स्थान से दूसरे स्थान पर संदेश भेजना संचार का माध्यम कहलाता है जो की अब Gmail के जरिये आसानी से किया जाने लगा है.

तो चलिए Gmail क्या है Gmail के फायदे क्या है इसे कैसे उपयोग करते है इन सभी बातो को विस्तार से जानते है.

जीमेल क्या है

What is Gmail in Hindi

Gmail एक ऐसी Email सर्विस है जो इन्टरनेट के माध्यम से संचालित किया जाता है और यह एक फ्री सर्विस है इसके उपयोग के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट की आवश्यकता है अगर आपके पास इंटरनेट है तो आप Gmail सर्विस का उपयोग बहुत ही अच्छे से और आसानी से कर सकते है वैसे तो संदेश ही भेजना है तो हम Facebook या Whatsapp पर भी भेज सकते है लेकिन अगर आप किसी बिज़नेस में है और लेन देन के कार्य से सम्बन्ध रखते है तो इसके लिए Gmail का उपयोग करना बेहतर ऑप्शन है क्युकी इसके द्वारा आप आपकी इम्पोर्टेन्ट फाइल, डॉक्यूमेंट, प्रेजेंटेशन आदि भी भेज सकते है और सेव कर सकते है 

Google ने Gmail को 1  अप्रैल 2004 में शुरू किया था तब कई सारी ईमेल कंपनी एक दूसरे से कम्पटीशन कर रही थी शुरुआत में Google की स्टोरेज कैपेसिटी 1 GB थी लेकिन अभी के समय में आप इसमें में 15 GB तक का डाटा सेव रख सकते है एंड्राइड फोन के लिए एंड्राइड ऐप मौजूद है अगर आप Gmail का प्रयोग फोन से करना चाहते है तो आप इसके एंड्राइड ऐप को प्ले स्टोर से  डाउनलोड करके इसका अच्छे से उपयोग कर सकते है लेकिन अगर आप इसका उपयोग कंप्यूटर या लैपटॉप में करना चाहते है तो आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके वहाँ डायरेक्ट Gmail चला सकते है  

Gmail का उपयोग कैसे करे  

How to Use Gmail in Hindi 

Gmail चलाना कोई मुश्किल काम नहीं है यह सिंपल एप्लीकेशन है हम आपको इसके फंक्शन और सर्विस के बारे में बता रहे है जिससे आप इसका प्रयोग करने लगेंगे तो आपको खुद ही इसके सारे फंक्शन के बारे में समझ आने लगेगा 

तो चलिए जानते है की Gmail शुरू करते है इसके सारे फंक्शन के क्या उपयोग क्या है एक एक करके आपको बता रहे है जिससे आपको समझने में आसानी भी होगी.

Gmail अकाउंट बनाना

Create Gmail account  

जैसे ही कोई ब्राउज़र या Gmail एप्प खोलते है तो सबसे पहले आपको Gmail अकाउंट ID बनाना होता है तो Create Gmail Account Option के जरिये यहाँ पर क्लिक करके आपको अपना Gmail अकाउंट बनाना है अगर आपकी ईमेल I’d है तो आप डायरेक्ट आपकी ईमेल I’d से Login कर सकते है लेकिन अगर आपकी Gmail ID नहीं है तो Create अकाउंट के ऑप्शन पर जाकर एक एक करके सभी डिटेल्स भर दे और और इस आपकी ईमेल I’d और उसका पासवर्ड जो की आप अपने मनपसन्द हिसाब के मुताबिक भर सकते है उसे अकाउंट बनने के बाद Gmail ID और पासवर्ड नोट कर ले और जो की हमेसा काम आएगा  

Inbox – 

जैसे ही आप अपने Gmail अकाउंट में Login करते है तो सबसे पहले आपको इनबॉक्स का आप्शन दिखाई देगा Inbox यानी यहाँ पर आपको जो भी कोई ईमेल भेजता है वो सभी सेव रहेंगे मतलब दूसरा व्यक्ति की और से जितने भी संदेश आपको आएंगे वो सभी यहाँ सेव रहेंगे जब तक आप खुद डिलेट नहीं करेंगे तब तक आपके संदेश यही पर रहेंगे और कभी भी किसी द्वारा भेजा गया आपको ईमेल इनबॉक्स में मिलता है

Email कैसे करे

How to Send Email in Hindi 

Gmail पर ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपको Compose आप्शन पर क्लिक करना होगा अब यहाँ एक विंडो ओपन होगी जिसमे आपको जिसे मेल भेजना है To में उसकी ईमेल एड्रेस और सब्जेक्ट में Matter का शॉर्टकट लिखे और Text में मैसेज टाइप करे यहाँ पर आप फाइल्स और फोटोज भी भेज सकते है जब मैसेज टाइप हो जाय तो Send के Option पर क्लिक कर दे और तभी आपका मेल दूसरे तक पहुंच जायेगा 

Starred

यदि आपके पास कोई इम्पोर्टेन्ट मेल है जिसे आप अलग से सेव रखना चाहते तो जहाँ आपके Emails है वहाँ पर स्टार का ऑप्शन दिखाई देता है उसपर क्लिक करने से आपका मेल Starred में सेव हो जायेगा 

Sent mail  

अगर आपने जो ईमेल लोगो को भेजे है या जो अगर आप भूल गए है की आपने कितने मेल Sent किये है तो आप Sent Mail में जाकर सभी भेजे हुए ईमेल को देख सकते है चेक कर सकते है की आपने कितने मेल Sent किये है 

Drafts  

जब आप कोई मेल लिख तो लेते है या वो मेल जिनको आप Compose तो कर लेते है लेकिन आगे भेजते नहीं है या जिन्हें बाद में भेजना होता है उन्हें आप ड्राफ्ट में Save कर सकते है या फिर आपके मेल आगे नहीं जाते तो वो अपने आप ड्राफ्ट में सेव हो जाते है आप यहाँ से दोबारा उस मेल Open करके सेंड कर सकते है 

Searching

अगर आपके पास ज्यादा ईमेल हो रहे है और आप किसी एक इम्पोर्टेन्ट ईमेल को खोजना चाहते है तो आप सर्च के ऑप्शन पर जाकर आपके उस ईमेल को आसानी से ढूंढ सकते है 

All mails 

यहाँ आपके सभी Emails एक साथ होते है जो आपने भेजे है और जो Email आपको आये है सभी Emails एक साथ मिलेंगे 

Bin या Trash

यहाँ आपके द्वारा डिलेट किये हुए Email होंगे जब आप एक बार आपके किसी मेल को डिलेट करेंगे तो वह यहाँ आ जायेगा लेकिन जब आप यहाँ से डिलेट कर देंगे फिर वो मेल आपको नहीं मिलेगा 

Setting

यहाँ पर आकर आप सेटिंग में कुछ बदलना चाहते है तो बदल सकते है अगर आप किसी और जीमेल अकाउंट का उपयोग करना चाहते है तो आप यहाँ से कर सकते है.

जीमेल अकाउंट i’d के फायदे

Gmail Account ID Ke Fayde in Hindi

Gmail id  होने के आपको बहुत सारे फायदे है आज ऐसे ही में भी आपको कुछ फायदे बताने जा रहा हु  

(1) अगर आपके पास Gmail अकाउंट है तो सबसे पक्का फायदा तो यह ही है आपको की आप ईमेल सुविधा का लुफ्त उठा सकते है आप कभी भी कही से भी अपने फोन से ही मेल कर सकते है 

(2) अगर आप यूट्यूब का उपयोग करते है और आप वहाँ से पढ़ाई भी करते है तो आप यूट्यूब के चैनल्स को सब्सक्राइब भी करते होंगे जिन चैनल्स को आपने सब्सक्राइब किया है उनसे आपको आपके Gmail अकाउंट पर नोटिफिकेशन आ जाये करेगा इससे आपको पता रहेगा की कोनसी विडिओ अपलोड हुई है 

(3) आप अपनी ईमेल I’d से गूगल प्ले स्टोर पर Login करके वहाँ से कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते है चाहे वो पढ़ाई से रिलेटेड हो या फिर किसी और जानकारी से आप यहाँ से किसी भी तरह का ऐप डाउनलोड कर सकते है 

(4) जब भी आप किसी जॉब के लिए अप्लाई करते है तो आपको तब भी ईमेल एड्रेस की जरूरत पड़ती है ताकि जिस जॉब के लिए आप अप्लाई करना चाहते है उससे रिलेटेड नोटिफिकेशन आपके पास तुरंत पहुंच सके  

(5) अगर आप किसी को अपना नंबर नहीं देना चाहते और आप किसी से कनेक्ट भी रहना चाहते है तो आप अपना ईमेल एड्रेस देकर कांटेक्ट बना सकते है इसके द्वारा आपका Number भी कही नहीं पहुंचेगा और आप दूसरे व्यक्ति से कनेक्ट भी रह सकते है 

तो आज हमने आप सभी को जीमेल I’d और इसके फायदे के बारे में बताया अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो आप इसे शेयर जरूर करियेगा और कुछ पूछना चाहते है कमेंट में पूछ सकते है..

इन पोस्ट को भी पढे :-

Share करे

RELATED ARTICLES

6 COMMENTS

  1. आपने बहुद सही जानकारी दिया है । जानकारी के लिए धन्यवाद ।

  2. Hi Sir, maine dekha hai ke aaj bhi bahut se log Gmail kya hai ? Gmail Kaise bane ya password kaise reset kare. Thank to you, you are writing this type articles. this always helps People.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here