HomeBloggingGoogle Search Console क्या है इसके नए वर्जन के महत्वपूर्ण टूल्स और...

Google Search Console क्या है इसके नए वर्जन के महत्वपूर्ण टूल्स और फायदे

Google Webmaster Tools New Version Full Details in Hindi

गूगल सर्च कंसोल | गूगल वेबमास्टर टूल्स के नये Version क्या है की पूरी जानकारी हिन्दी में

Google Webmaster Tools New Version Full Details in Hindiअगर आप एक Blogger है तो निश्चित ही Google Tools के बारे में जानते ही होंगे जिनमे Webmaster Tools भी होते है जिसे Google search console के नाम से भी जानते है जहा पर हम अपना Blog या Website Submit करते है तो इससे Google को हमारे Blog या Website के बारे में पता चलता है जो की फिर आगे चलकर यही Google Search Console | Google Webmaster Tools आपके पोस्ट या ब्लॉग को Search Engine में लाने का कार्य करते है.

तो हाल ही में Google ने Search Console को Update किया है तो आज हम गूगल के इसी Google Search console | Google Webmaster Tools New Version के बारे में जानेगे की इस New Version Search console में क्या क्या Changes किये गये है और क्या क्या New Update आया है तो चलिए बारीकी से इसके बारे में जानते है.

गूगल सर्च कंसोल नया Version Update क्या है पूरी जानकारी हिन्दी में

Google Search Console New Version Update Details in Hindi

Google कुछ महीनो से New Version Search Console की खोज करने के लिए प्रशिक्षण कर रहा है जिसमे वो कुछ ही User को को ये Tools उपलब्ध करायी गयी थी जिसमे की Console की बहुत ही तारीफ की गयी उनमे से कुछ User का ये भी कहना है की New Search Console में ऐसे बहुत सारे New – New Features है जो लोगो को जरूर पसंद आयेंगे और उनका ये भी कहना है की New Version Search Console की Interface, Clean और Stick भी है और कुछ यूजर का तो ये भी कहना है की New Version Search Console में कुछ SEO से भी Related चीजे भी है जो हमारे वेबसाइट या ब्लॉग को Search Engine में Rank करने में मदद करेगा.

Google के अनुसार जो Old बाले Search Console है इसे अभी हटाया नही जायेगा क्योकि New Version Search Console में ऐसे बहुत सारे चीजे है जो अभी तक लोगो को पता नही चल पाया है इसके लिए Google के अनुसार Old बाले Search Console को सभी के लिए ओपन रहेगा और New Version Search Console भी ओपन रहेगा जिससे Search Engine की क्वालिटी बनी रहे लेकिन एक टेस्टिंग के बाद भविष्य में पुराने वाले Search Console को बंद भी किया जा सकता है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नही है.

यानि Google के अनुसार मतलब यही है आप जितना जल्दी हो सके New Version Search Console के बारे में जाने क्योकि कुछ समय बाद हो सकता है पुराने वाले Tools को रिमूव कर दिया जायेगा और उसके जगह सिर्फ New Version Search Console ही रहेगा जिसे जल्दी समझना सभी Blogger के लिए सबसे जरुरी है.

हलाकि अब New Version Search Console सब लोगो के लिए Google ने इसे जल्द ही Publish कर दिया है ज्सिके बारे में आज हम आपको अच्छे से बताएँगे.

Google Search Console New Version क्या है

Google Search Console New Version Kya Hai

Google Search Console New Version में ऐसे Features Add किये गये है जो एक मोबाइल User को बहुत फायदा होगा क्योकि इस Google Search Console New Version को बनाने के पीछे सिर्फ एक मकसद है की जितना हो सके उतना मोबाइल यूजर को लाभ हो सके क्युकी जिस प्रकार से मोबाइल या Smartphone की संख्या बढती जा रही है आने वाले समय सभी ऑनलाइन काम मोबाइल की सहायता से ही होने लगे.

पुराने और नये Google Search Console में क्या अंतर है

Difference between Google Search Console and Google Search Console New Version in Hindi

पुराने और नये Google Search Console में क्या अंतर है ये सभी ब्लागर को जानना बहुत जरुरी है तो इसी को ध्यान में रखते हुए हमने नीचे आपको यह बताया है की Google Search Console New Version और Old Search Console में डिफरेंस बताये है तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है.

गूगल सर्च कंसोल के नये Version के Tools

Google Search Console New Version Tools Details in Hindi

Overview :-

Overview में आप वो सभी चीजे देखा सकते है जो आपके वेबसाइट के लिए जरूरी है इसमें  आप Performance, Coverage, Enhancements की सारे रिपोर्ट देख सकते है.

Performance :-

इसमें आप अपने Website के वो सारे रिपोर्ट देख सकते है जो आपके लिए बेहद जरूरी है जैसे की कितने Clicks हुए, कितने Impression हुए और CTR के साथ साथ आपका वेबसाइट किस पोजीशन पर है इसे भी देख सकते है.

Google Search Console New Version में Performance   में जो भी रिपोर्ट या Data मिलेगे वो Monthly Data होंगे फिर चाहे वो किसी भी Niche का Keyword हो या कोई और Data हो.

जिसमे Queries, Pages, Countries, Devices और Search Appearance जैसे महत्वपूर्ण Tools होंगे जिनके हेल्प से इन टूल्स डाटा के टोटल Click और Impressions को आसानी से जान सकते है यानि आपको वो सारी Important Data मिलेंगे जो की आपके लिए जरूरी है जैसे की कौन कौन से वो keywords है जिसपे Click हुए है.

URL Inspection :-

 यह Tools पहले की Console में नही था Detect हो तो या आपको ऐसा कभी लगा हो की ये URL में प्रॉब्लम है तो आप उस URL को URL जिसके कारण सभी पब्लिशर को ये प्रॉब्लम होती थी की किस पोस्ट में गड़बड़ी है लेकिन Google ने इसका Solution Google Search Console New Version में बताया की अगर आपके वेबसाइट के किसी भी पोस्ट में कुछ भी inspection में डाल कर चेक कर सकते है की उस URL में कुछ प्रॉब्लम तो नही है और अगर ऐसा होगा तो वो Show करेगा.

URL Inspection में यह भी बताएगा की अगर आपने कोई पेज को Crawl के लिए Ready कर रहे है तो आप इस Tools का Use करके ये पता कर सकते है की ये Page Crawling के लिए Ready है या नही.

INDEX Option :-

इस आप्शन के जरिये इन टूल्स को देख सकते है.

Coverage :-

Coverage में आपको वो सारी Data मिलेगे जो आपके वेबसाइट में Error के रूप में पाया जायेगा और इसके नीचे में उसके सारे Details भी मिलेंगे.

इसमें पुरानी Data के साथ साथ इसमें आपको New Data भी मिलेगी और साथ साथ पूरा अच्छे तरीके से समझाया भी जायेगा जो की पहले वाले से बिल्कुल अलग है और इसमें बाकी का इनफार्मेशन हमने ओवरव्यू में पहले ही दे चुके है.

Sitemap :-

Sitemap के जरिये इस आप्शन से आप अपने ब्लॉग का Sitemap गूगल में सबमिट कर सकते है और यदि आपने पुराने वाले Search Console में Sitemap Submit किया है तो उसे Submitted Sitemap Option के जरिये देख सकते है और कोई नया Sitemap Submit करना है तो Add a New sitemap के जरिये नया Sitemap Add कर सकते है.

New वाले सर्च Console में आपको जो Data मिलेगी जो ओल्ड वाले सर्च Console वाले में मिलते थे लेकिन इसमें उसी Data को बेहतर Design के तरीके से दिखाया जायेगा और  Old वाले Search Console में हम सभी पहले Sitemap सबमिट करने से पहले चेक करते थे की सही है या नही लेकिन New वाले में आप तभी टेस्ट तभी कर सकते है जब आपके पास वो Data होगा.

Enhancements :-

इसमें आपको वो सारी इनफार्मेशन मिलेगी जो आपके Site को परेसान करने वाले Issue होंगे, यानि कहने का मतलब यह है की इस आप्शन में Error वाले Issue और साथ ही ये आपको ये भी Data देगी की कौन आपके साईट पर गलत तरीके से Click किया गया है और जानबुझ कर Click किया गया होगा तो आप उस Issue को भी Fix कर सकते है.

Manual Actions :-

अगर आपके वेबसाइट को किसी भी तरह का कुछ भी Detect पाया गया हो उससे जुडी जानकारी आपको इस आप्शन में मिलेंगे जैसे की आपके Site में कोई Hacker घुसपैठ कर लिया हो या कोई छेडछाड कर रहा हो तो आपको इसके जरिये जान सकते है.

साथ ही इसमें आपको Website की सभी Manual Action पर ध्यान देगी जैसे History, Review, रिक्वेस्ट के साथ साथ रिजल्ट भी शो करेगा.

 Links :-

New Version Search console में आपको Links में वही Data मिलेगी जो आपके Website के पोस्ट के अंदर पोस्ट है उसकी  जैसे Internal और External Link  लेकिन इसमें थोडा सा चेंज है की.

पुराने वाले सर्च Console में यह नही बताया जाता था की कौन सा Internal Link सबसे पॉपुलर हो रहा है या कौन सा लिंक पर ज्यादा View आ रहे है लेकिन New Version Google Search Console वाले में आपको यह जानकारी मिल जाएगी.

 AMP :-

Old Google Search Console में अगर Pages में या Site में किसी तरह का Error आ जाये तो हम उसे फिक्स नही कर पाते थे लेकिन New Version Google Search Console में बिल्कुल अलग है.

इसमें आप चाहे तो एक एक करके Fix कर सकते है या पूरे Error को एक साथ Fix करने की छुट है जिससे की हमारा काम थोडा आसान हो जाए.

Mobile usability :-

ओल्ड सर्च Console में ये आप्शन नही था की अगर कोई पेज मोबाइल में न ओपन हो तो हम क्या करे लेकिन न्यू सर्च console में ऐसा आप्शन है की अगर कोई पेज सही से ओपन नही हो रहा है तो आप उसे सही कर सकते है.

Settings :-

इस सेटिंग में आपको ये बताया जायेगा की आपका वेबसाइट Verify है या नही और साथ ही ये भी बताया जायेगा की इसका Ownership कौन है.

तो हमने इस तरह से New Version Google Search Console में सभी आप्शन के बारे में बता दिए जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है.

तो New Version Google Search Console के कुछ और जानकारीयो को भी जान लेते है जिनका हमे सही से पता होना बहुत जरुरी है.

नये सर्च कंसोल में क्या नही मिलेगा

Remove Tools from New Version Google Search Console

Old Search Console में कुछ कुछ ऐसे टूल्स है जो New Version Google Search Console वाले से Tools में हटा दिए गये है जो इस प्रकार है.

  • Managing URL parameters in Google Search
  • International targeting (managing hreflang tags or setting a preferred target country)
  • Data highlighter tool
  • HTML improvements
  • Associating your Search Console property with an Analytics property
  • Disavow links
  • Removing outdated content from the index
  • Property sets are not yet supported
  • Blocked resources report
  • Security Issues report
  • Structured data report
  • Crawl Stats data (pages crawled per day, KB downloaded per day, page download times)
  • Robots.txt tester
  • Reading and managing your messages
  • Change of address tool
  • Setting preferred domain
  • Associating your Search Console property with an Analytics property
  • Disavow links
  • Removing outdated content from the index
  • Property sets are not yet supported

महत्वपूर्ण सन्देश

Important Massage (Warning)

जो Data या कुछ भी चीजे आपने Old वाले सर्च Console में Submit या कुछ भी किये होंगे तो वही same चीजे आप New Version Google Search Console में ना करे जैसे की Sitemap आपने यदि Old वाले Search Console में Submit किये है तो New Version Google Search Console में इसे फिर से ना करे क्योकि जो भी डाटा पुराने वाले Search Console में रहेगा वही डाटा New Version Google Search Console में आटोमेटिक Update मिलेगा, तो आप सभी ऐसा करने से जरुर बचे.

अगर आपको ये न्यू पोस्ट Google Search console | Google Webmaster Tools New Version Full Details in Hindi | गूगल सर्च कंसोल | गूगल वेबमास्टर टूल्स के नये Version क्या है पूरी जानकारी हिन्दी में पसंद आई हो तो प्लीज इसे शेयर करे और कुछ जानना चाहते है तो कमेंट में जरुर पूछे….

इन पोस्ट को भी पढे :-

Share करे

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here