HomeTech NewsHonor Tablet 9 Launch जानिए 8300 MAh की बैटरी और 8...

Honor Tablet 9 Launch जानिए 8300 MAh की बैटरी और 8 MP का सेल्फी कैमरा के जबर्दस्त फीचर्स

Honor Tablet 9 Launch

Honor कंपनी ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Honor Tablet 9 पेश किया है। 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज है। इसमें एक 13MP रियर कैमरा है। साथ ही फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा है। तो आइए जानें ऑनर टैबलेट की कीमत और अन्य विवरण को जानते है।

Honor Tablet 9 LaunchHonor का टैबलेट सामने आया है। Honor Tablet 9 को चीन में कंपनी ने लॉन्च किया है। Honor 90 GT, कंपनी का सबसे अच्छा टैबलेट स्मार्टफोन है। कम्पनी ने इस उपकरण को तीन रंगों में पेश किया है। इसमें 2.5K रेज्योलूशन वाली 12.1 इंच की स्क्रीन है।

MagicOS 7.2, टैबलेट Android 13 पर आधारित है। ऑक्टाकोर Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर इसमें शामिल है। 12GB RAM और 512GB स्टोरेज का एक ऑप्शन है। तो आइए इस टैबलेट की कीमत और अन्य विवरण को जानते है।

Honor Tablet 9 के दमदार फीचर्स

1599 युआन (लगभग 18,500 रुपये) की कीमत वाले मूल संस्करण में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है। Honor Tablet 9 का 256GB स्टोरेज वाला 8GB RAM वेरिएंट 1699 युआन (लगभग 20,500 रुपये) में उपलब्ध है। साथ ही 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले हायर संस्करण की कीमत 1,999 युआन है, जो लगभग 23,500 रुपये है।
12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले सर्वोत्तम संस्करण की कीमत 2199 युआन (लगभग 26,200 रुपये) है। इस टैबलेट में वॉइट, स्काई ब्लू और ग्रे कलर हैं। हालकी हम नहीं जानते कि कंपनी भारत में इसे लॉन्च करेगी या नहीं। इसकी अभी कोई सूचना नहीं है।

Honor Tablet 9 की क्या विशेषताएं हैं? जानते है

Honor Tablet 9 में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.1 इंच का 2.5K रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले है। Magic OS 7.2, जो Android 13 पर आधारित है, डिवाइस पर कार्य करता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है। इसमें 512GB स्टोरेज और 12GB RAM है।
13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 8MP का सेल्फी कैमरा कंपनी के फ्रंट में है। डिवाइस में ब्लूटूथ 5.1, दो बैंड Wi-Fi और USB Type-C पोर्ट हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 8300 MAh की बैटरी दी गई है, जो 35W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें-

Share करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here