HomeBloggingब्लॉग को सुन्दर बनाने के 10 तरीके Make Beautiful Blog Top 10+...

ब्लॉग को सुन्दर बनाने के 10 तरीके Make Beautiful Blog Top 10+ Tips

Top 10 Tips Make Beautiful Blog Ko Sundar Kaise Banaye | Blog Ki Design Sundar Kaise Banaye | ब्लॉग की डिजाईन सुंदर और आकर्षण कैसे बनाये – आपका Blog कैसा होना चाहिए अच्छा या अद्भुत यह सवाल अक्सर हम सभी के दिमाग में घूमते रहते है क्योकि हम चाहते है की हमारे रीडर्स बहुत ही खुश रहे इसके लिए हम कोई भी कसर नही छोड़ते है क्योकि हमारा Blog सिर्फ रीडर्स के बजह से Popular होता है और उनसे ही हमारी काबिलियत का पता चलता है

इसलिए आज हम आप सभी Blogger को यह कहना चाहता हु की आप अपने ब्लॉग में कुछ Changes करके अपने रीडर्स को अचंभित कर सकते है जिससे आपका ब्लॉग पहले से और भी खुबसूरत लगने लगेगा

ब्लॉग की सुन्दरता कैसे बढ़ाये  | ब्लॉग वेबसाइट की डिजाईन सुंदर और आकर्षण कैसे बनाये

Blog Design Tips in Hindi

1:- बेहतर डिजाईन | Good Design for Blog

आज कल के जितने भी ब्लॉगर है वो सभी एक ही डिजाईन रखते है जिससे यूजर कभी कभी नाखुश हो जाता है जिससे हमारा ब्लॉग का इमेज मार्केट में डाउन होने लगता है जो हमारे लिए बिल्कुल भी ठीक नही है इसके लिए आप Mythemeshop से एक अच्छी सी थीम लेकर अपने ब्लॉग पर लगाये क्योकि यहाँ पर जो भी थीम होती है वो बहुत ही अच्छी होती है इसमें SEO फ्रेंडली और फ़ास्ट थीम होती है जो हमारे ब्लॉग के लिए बेहतर साबित होगी

2:- स्वतंत्र लिखे | Blog Writing with Free Thinking

ऑलमोस्ट ब्लॉगर की यही आदत होती है की पोस्ट लिखने से पहले वो एक Goal सेट करते है की हमे कैसे लिखने चाहिए या कितने शब्दों में अपने रीडर्स को बताना है लेकिन हम आपसे यही कहना चाहते है की Goal सेट करना गलत नही है लेकिन आपने कभी ये सोचा है की Goal सेट करने से आप लिखते वक्त किस चीज को नही लिख पाते है वो है क्रिएटिविटी!

क्रिएटिविटी जैसी सोच  आप नही लिख पाते है क्योकि आपने तो पहले ही Goal को सेट कर लिए है For Example हम जब इस पोस्ट को लिखने के लिए बैठे इस से पहले ये सोच लिए थे की हमे लगभग 30 से 40 तरीके के जरिये बताऊंगा लेकिन फिर जब लिखने का टाइम आया तो मैंने सोचा की क्यों न उस 40 जगहों के जगह हम उससे कम लाइन में ही अपने रीडर्स को समझा दे तो ठीक रहेगा और बिल्कुल मैंने ऐसा ही किया और ये सब हुआ सिर्फ फ्री के बजह से इसलिए हम चाहते है की अगर आप फ्री होकर लिखते है तो आप अपने रीडर्स को बेहतर ढंग से समझा पाएंगे और अपनी क्रिएटिविटी को भी दिखा पाएंगे

3:- ब्लोग्गरो से दोस्ती | Relationships with Blogger

Blog Start करने से पहले आप पहले उन Blogger से रिलेशनशिप बनाये जो आपके और आपके ब्लॉग से मतलब रखते हो क्योकि इससे हमे ब्लॉग्गिंग Career में बहुत ही हेल्प मिलती है इसके लिए आप जितना हो सके उतना Bloggers से दोस्ती करे जितना आप दोस्ती करेंगे उतना ही आपका फयदा होगा

4:- अवसर खोजे | Search Opportunity for Best Blogging

21वी सदी के बात करे तो ये हमारे लिए बहुत ही अच्छा मौका है क्योकि इस समय आप हर वो चीज कर सकते हो जो आप चाहो Simple शब्दों में कहू तो आप खुद Decide करो की हमे क्या करना है क्योकि आपको कोई रोकने वाला नही है और अगर कोई रोक सकता है तो वो आप खुद होंगे आज हमारे हाथो में इतने मौके है की हम चाहे तो घर बैठे खुद पैसे कमा सकते है जरूरत है तो सिर्फ टाइम की जो लोग नही देना चाहते है जिस दिन आप टाइम देने लगेंगे उसके अगले दिन ही आप पैसे कमाने लगेंगे

5:- ब्लॉग v/s चाइल्ड | Blogging Care as Child

हम हमेसा अपनी जिन्दगी में सीरियस रहते है क्यों रहते है न क्योकि हमे इसकी फ़िक्र रहती है की कल कैसा होगा ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करते है टाइमपास के लिए ऐसा क्यों क्योकि उन्हें लगता है की ब्लॉग एक बच्चे की तरह है इसलिए न और वही लोग सक्सेसफुल भी होते है तो हम चाहते है की आप भी अपने ब्लॉग को एक बच्चे की तरह ट्रीट करे तभी आप इस फील्ड में सक्सेस हो पाएंगे आपने एक छोटा सा चाइल्ड को तो देखा ही होगा की वह गिरता है फिर खड़ा होता है फिर गिरता है फिर खड़ा होता है Same चीज ब्लॉग्गिंग में भी होता है आप जितना लिखेंगे उतना ही निखारेंगे So no serious only fun……….

6:- SEO ऑप्टिमाइज़ पोस्ट | SEO Optimize Post

इस शब्द के बिना तो ब्लॉग्गिंग करना मुश्किल ही नही नामुनकिन है क्योकि SEO से ही आपका पोस्ट First Page पर रैंक करता है तो इसके बिना आप ब्लॉग्गिंग के बारे में सोच भी नही सकते है और इसी से ही तो हमारे रीडर्स भी खुश होते है तो पोस्ट को SEO Optimize करना न भूले

7:- लम्बी पोस्ट लिखे | Write Long Post

Google ज्यादातर Long Post को ही Important समझती है क्योकि गूगल को बस यही चाहिए की रीडर्स आपके साईट पर जमे रहे बस क्योकि गूगल को इससे ज्यादा फायदा होता है खैर इन् सब पर न ध्यान दे के आप Long Post पर ध्यान दे लेकिन इसका मतलब ये नही की आप Long Post के चक्कर में सिर्फ बेकार की बाते लिखे जो Readers को पसंद न आये इससे क्या हो सकता है आप खुद जानते है अगर आप पोस्ट को लॉन्ग लिखना चाहते है तो पहले ये Decide कर ले की उसमे कुछ ज्यादा बाते को शेयर करे जिससे रीडर्स खुश रहे.

8:- अद्भुत कमेंट | Good Comment make Better Relation with Readers

क्या आपने कभी ये सुना है की कमेंट्स करने से ट्रैफिक मिलेगा नही न लेकिन सही मायने में ये होता है इससे आप अपने ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है और ये आपे डिपेंड करता है इसके लिए आपको बस दुसरे ब्लॉग पर हाई क्वालिटी कमेंट्स करने होंगे हमारा कहने का मतलब है की कमेंट्स तो सभी करते है लेकिन आपको ऐसा कमेंट्स करना है की कोई रीड करने बाले सोच में पड़ जाये और आप उसे मजबूर कर दे की उस रीडर को आपके ब्लॉग पर आना ही होगा और इसके लिए आपको कमेंट्स भी जबरदस्त करना होगा तभी ये पॉसिबल है..

9:- ब्लॉग से प्यार | Love With Blogging Work

क्या आप टाइम पास के लिए ब्लॉग्गिंग करते है या फिर जो आपके पास बेकार का टाइम है उस टाइम में ब्लॉग्गिंग करते है और अगर ऐसा है तो प्लीज इसे रोक दे क्योकि हमने उपर के लाइन में भी यही कहा है की ब्लॉग as चाइल्ड और आप चाइल्ड से प्यार करते है न की बेकार Timepaas, इसलिए आप Blog से प्यार करे क्योकि इसमें आप जितना डूबेंगे उतना ही मजा  आयेंगा

10:- संतुष्टि | Satisfaction with Blogging

जब आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करते है तो आपको इसमें धीरे धीरे कामयाबी मिलती है न की जल्दी में तो इससे आप कभी भी संतुष्ट न हो बल्कि आप उस काम को और तेज़ी से करे उसपर  मेहनत करे स्मार्ट तरीके से करे और कभी संतुष्टि न ले

11:- करना बंद तो सीखना बंद | Do Always Regular work for Blogging

Blogging एक ऐसा फ़ील्ड है इसमें चाहे कितना भी सीख लो फिर भी हर दिन कुछ और नया ही सीखने को मिलता है इसलिए ब्लॉग से आगे बढना चाहते है आपको सीखने की ललक होनी चाहिए जिसके लिए डेली ब्लॉग पर कार्य करना होता है

12:- प्लान बनाये | Making Plan for Blogging

हर एक सक्सेसफुल इन्सान प्लान के तौर पर ही सक्सेस पाता है फिर चाहे वो कोई भी हो, अगर आप Blogging बिना किसी प्लान के कर रहे है तो ये प्रोग्रेस होते है लेकिन सभी तरह से जैसा गेम में होता है और आप चाहते है की आप अपना बेस्ट दे लेकिन ऐसा नही हो पाता है और आप वो गेम हार जाते है क्योकि गेम हमेसा वही जीतता है जो अपने प्लान को फॉलो करता है so इसलिए आप ब्लॉग्गिंग फील्ड में भी प्लान बनाना जरूरी है

अब आप अपने ब्लॉग को इतना खुबसूरत बनाये की रीडर्स आपके अलावा किसी और ब्लॉग के बारे में सोचे ही नही तो देर किस बात की जल्दी करे, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे शेयर करे और कमेंट करके जरूर बताये..

Share करे
RELATED ARTICLES

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here