BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

General Knowledge Technology Tips in Hindi

Software System Update क्या है सॉफ्टवेयर अपडेट करने के फायदे

Software System Update Kya Hai Fayde Benefit Fayde in Hindi

सॉफ्टवेयर सिस्टम अपडेट क्या है और जानिये इसके फायदे

Software System Updateआपने अक्सर अपने Smartphone में Software Update (Software Update) का नोटीफिकेशन देखा होगा और शायद आपने कभी इस पर क्लिक करके अपने फ़ोन के Software को अपडेट भी किया होगा लेकिन क्या आप जानते है की आखिर यह Software Update क्या है और इसके फायदे क्या है? क्यों हमे बार बार Software के System को Update करना होता है?

सिर्फ Mobile ही नहीं बल्कि Laptop और Computer System में भी Update का नोटीफिकेशन आता है यह नोटीफिकेशन आपको परेशान करता है और आप इसे Ignore भी कर देते है लेकिन ऐसा करना सही नहीं है क्योकि  Software Update आपके फ़ोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए बहुत जरुरी है जिससे आप Software Update के जरिये एकदम लेटेस्ट Software के सर्विस को पा सकते है तो आईये जानते है आखिर Software Update क्या है और इसके फायदे क्या है?

सॉफ्टवेयर अपडेट क्या है?

What Is Software Update in Hindi | Meaning of Software Update in Hindi

Software System UpdateSoftware Update का मतलब होता है ऐसे छोटे-छोटे Codes जिन्हें Developers के द्वारा लिखा जाता है किसी भी Software को Develop करने के बाद उसे टेस्ट करने की जरूरत होती है ऐसे में बहुत सारे टेस्ट के बाद भी Error और बग्स आ जाते है ऐसे में अगर इन Bugs को ठीक नहीं किया जाता है तो यूजर को Software चलाने में परेशानी होने लगती है.

ऐसे में Developers छोटे-छोटे या बड़े Fixes तैयार करते है जिन्हें मुख्य सर्वर | Main Server से Update कराया जाता है ऐसे में इन Update को पाने के लिए यूजर को भी उन्हें Download करके Install करना पड़ता है ऐसा करने से Software में आई परेशानी का हल भी आसानी से हो जाता है.

यह एक छोटी सी फाइल होती है जिसे डाउनलोड करने फ़ोन का Software Update हो जाता है और फ़ोन अच्छे से चलने लगता है इसका साफ़ सा मतलब है की किसी भी तरह के Bugs और Errors को फिक्स करने के लिए Software Update की जरूरत पड़ती है.

सॉफ्टवेयर अपडेट करने के फायदे

Benefit Of Software Update in Hindi | Software Update Ke Fayde

तो चलिए आपने ऊपर जान लिया की Software Update क्या है अब इस अपडेट से हमे क्या क्या फायदा हो सकते है उनके बारे में भी जान लेते है

1:- सुरक्षा

Get Security with Software Update in Hindi

हमेशा Hackers की नजर आपके फ़ोन के डाटा पर रहती है ऐसे में Software Update के द्वारा कम्पनियां सबसे ज्यादा ध्यान Security पर देती है सुरक्षा संबधी खामियों को दूर करने के लिए और ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए Software Update किया जाता है इसके द्वारा हमारा ऑपरेटिंग सिस्टम मजबूत बनता है और नए-नए वायरस से लड़ने में भी सक्षम हो जाता है.

2:- कमियाँ और खामियां होती है दूर

Free Error with Software Update in Hindi

कई बार किसी Application | एप्लीकेशन को रन करने में परेशानी आने लगती है या फोन का कोई फंक्शन सही से काम नहीं करता है तो ऐसे में Software Update के द्वारा इन खामियों को दूर किया जाता है इससे एप्लीकेशन सही से वर्क करती है और फ़ोन की फंक्शनालिटी भी बेहतर हो जाती है.

3:- नए फीचर मिलते है

Get New Features with Software Update in Hindi

हर कम्पनी अपने एप्लीकेशन में नए-नए फीचर लाती रहती है लेकिन यह फ़ीचर सिर्फ अपडेट पर ही मिलते है. ऐसे में Software Update के द्वारा आप नए-नए फीचर पा सकते है और उन्हें एन्जॉय कर सकते है इससे एप्लीकेशन की उपयोगिता भी बढती है.

4:- बेहतर स्पीड

Fast Speed with Software Update in Hindi

Software Update के बाद आपके फ़ोन की स्पीड भी फ़ास्ट हो जाती है, क्योंक इससे आपके फ़ोन के Bugs और Errors दूर हो जाते है. इससे आप उपलब्ध फीचर को तेजी से एक्सेस कर सकते है एप्लीकेशन तेजी से ओपन होने लगती है, टाइपिंग स्पीड बेहतर हो जाती है, विडियो अच्छे से और तेजी से स्ट्रीम होते है .

5:- उपयोग में आसान

Easy Use with Software Update in Hindi

Software Update के आपके फ़ोन का इंटरफ़ेस बदल जाता है और फ़ोन तेजी से वर्क करने लगता है इससे आपके लिए अपने फ़ोन को उपयोग करना और आसान हो जाता है और साथ में आपको नए-नए फीचर और इंटरफ़ेस भी मिलता है अपडेट से आपके फ़ोन की उपयोगिता बढ़ जाती है और वे ज्यादा यूजर फ्रेंडली बन जाते है.

तो अब आप Software Update और Software Update के फायदे के बारे में अच्छे से जान गये होंगे तो जब भी आपके फोन, कंप्यूटर में Software Update का नोटिस आये तो Software Update के मैसेज को Ignore करने के बजाय Software Update तुरंत कर लेना चाहिए जिससे की आप और भी बेहतर तरीके से इन Software Update से अपने एप्लीकेशन का फायदा अच्छे से उठा सकते है.

तो आपको Software Update और उसके फायदे से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.

आपके लिए इन उपयोगी पोस्ट को भी जरुर पढ़े – 

Share करे

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *