How to Become a Successful Blogger Tips in Hindi | Successful Blogger Kaise Bane
एक रियल सफल ब्लॉगर कैसे बने टॉप 10 टिप्स
हाय दोस्तों आज हम बात करने बाले है एक ऐसे विषय के बारे में जो एक New Blogger को जानना बेहद ही जरूरी है अक्सर आपने ये सुना होगा की आज के समय में ऐसे बहुत से Blogger है जो अपने शुरूआती टाइम में ही फेल हो जाते है और वो एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने में सबसे पीछे हो जाते है.
तो आज हम इसके बारे में पूरी डिटेल से बताना चाहेंगे की आखिर क्यों ज्यादातर लोग Blogging Field में Fail होते है ऐसे क्या दिक्कत आती है जिसके कारण Blog से तुरंत हाथ धोना पड़ता है और फिर जिसके कारण क्यों कुछ लोग Real Blogger नही बन पाते है और फिर सारा मेहनत बेकार हो जाता है.
क्या आप Real Blogger | रियल ब्लॉगर बनाना चाहते है अगर हा तो आपको ये सारे Steps Fallow करने होंगे. तो चलिए Real Blogger के लिए इन स्टेप्स को जानते है.
एक सफल ब्लॉगर कैसे बने टॉप 10 टिप्स
How to Become a Real Successful Blogger Top 10 Tips in Hindi
1:- डेली 2 घंटे | Daily 2 Hours’ Time for Blogging
2:- कड़ी मेहनत | Hard Working for Blogging
3:- अपने competitor पर नजर रखे
4:- ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे | Blog Post Kaise Likhe
5:- टाइम कैसे निकाले | Give Time for Blogging
6:- अपनी आंखे खुली रखे | Open your Eye for Blogging Focus
7:- फुल टाइम ब्लॉग्गिंग | Full Time Blogging
8:- टीम ब्लॉग्गिंग करे | Team Blogging
9:- अपना रास्ता खुद ढूंढे | Make your Own Way for Blogging
10:- हमेसा आगे की सोचे | Think for Always Better
1:- डेली 2 घंटे | Daily 2 Hours’ Time for Blogging
आप ये बात जरूर सोच रहे होंगे की आखिर डेली 2 घंटे अपने ब्लॉग में देने से क्या हम एक Successful Blogger बन सकते है, तो हम आपसे यही कहना चाहते है की हा ये हो सकता है क्योकि आपने अक्सर देखा होगा की कोई कोई Bloggers अपने ब्लॉग पर पुरे दिन देने के बाद भी वो सक्सेसफुल नही बन पाते है क्योकि वो शायद एक बात भूल जाते है की सफलता तो मेहनत की कुंजी तो होती है लेकिन इसके लिए मेहनत के साथ बुद्धि भी लगाना पड़ता है
अब सवाल उठता है की ब्लॉग के लिए डेली 2 घंटे ही क्यों ?
हमने आप से उपर में यही कहा की आप सिर्फ Daily 2 घंटे ही दे लेकिन कुछ New Bloggers ये कहेंगे की Daily 2 घंटे ही क्यों, क्योकि Blogging का मतलब सिर्फ लिखना ही नही होता है बल्कि इसके अलावा इसमें और भी बहुत कुछ होता है जैसे Blog Promoting, Guest Posting, Blog Share, Commenting, एंड Much More.
और अगर आप अपने आप को एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनते देखना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत टाइम देना पड़ सकता है.
दो घंटे वर्क करने का मतलब ये है की आप उसमे Full Work करे जैसे की उस दो घंटे के दौरान आप एक सेकेंड भी बरबाद न करे और उस टाइम अपनी दोनों आंखे खुली रखे की आपको उस दौरान सिर्फ इन्ही कार्यो पर ही फोकस करना है.
2:- कड़ी मेहनत | Hard Working for Blogging
क्योकि आप एक New Blogger है न की एक Successful Blogger, जो न्यू ब्लॉगर होते है उन्हें शुरू में Daily बहुत सारे टास्क पुरे करने होते है, लेकिन कभी कभी New Blogger को ऐसा लगता है की मै अपने ब्लॉग को लेकर बहुत ही चिंतित हु या उसके बारे में ज्यादा सोचता हु और अब हम सक्सेसफुल ब्लॉगर बहुत जल्द बन जाएंगे तो आप अभी भी अपने सपने में जी रहे है.
एक फुल टाइम ब्लॉगर बनाने के लिए आपको ब्लॉग से जुडी हर वो जानकारी आपके पास होनी चाहिए जो एक सक्सेसफुल ब्लॉगर के पास होता है.
कुछ Bloggers को देखा होगा की शुरु में ही अपने ब्लॉग पर कड़ी मेहनत करते है और फिर धीरे धीरे कुछ समय बीतने के बाद ये मेहनत करना छोड़ देते है और यही देखकर आप भी वही गलती कर देते है जो बिल्कुल नही करनी चाहिए क्युकी हो सकता है शुरू के दिनों में आप खूब मेहनत करते है लेकिन धीरे धीरे इसके प्रति बोरिंग महसूस होने लगता है बल्कि उसको Ignore करना चाहिए.
एक New Blogger | न्यू ब्लॉगर जब भी अपनी ब्लॉग्गिंग Career शुरु करता है तो उसे पहले बाले Professional Blogger से सीख लेनी चाहिए की हम जिस ब्लॉग पर काम कर रहे है तो क्या उसमे Competition है या नही और अगर है भी तो कितना है ये सारी जानकारी आपके लिए जरूरी है.
अगर आप ये सारी जानकारी प्राप्त कर भी लेते है तो फिर भी सक्सेस होने की चांसेस बहुत ही कम है और जितना जल्दी हो सके आप इस भ्रम से दूर हो जाये.
मान लेते है की आपके पास एक ब्लॉग है जो लघभग 3 सालो से आप ऑपरेट कर रहे है जिसपर Daily 3 Comments आ रहे है और डेली 30 पेज व्यूज आ रहे है, और आप सोच रहे है की मै एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन चुका हु तो आपका सोचना बिल्कुल ही गलत है.
3:- अपने Competitor पर नजर रखे
अब आप ये सोच रहे है होंगे की ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले हमे Competitor पर भी नजर रखना है आपका कम्पटीशन Competitor से है तो आपको सबसे पहले ब्लॉगर से जुडी हर जानकारी लेनी चाहिए फिर वो छोटी हो या बड़ी उसके बाद आपको ये सोचना चाहिए की अपने ब्लॉग पर आ कॉमेंट्स नंबर और सब्सक्राइबर नंबर को कैसे बढ़ा सकते है.
और अगर आपने ये सभी चीजे बहुत ही जल्दी सीख लेते है तो आप अपने Competitor को आसानी से मात दे सकते है.
4:- ब्लॉग कैसे लिखे | Blog Kaise Likhe
अगर आप सोच रहे है की हम कैसे एक Great Blog Post लिख सकते है तो इसकी भी खास जानकारी होनी चाहिए आपको इसके लिए भी आपको एक स्टेप उपर की ओर सोचना होगा जब आप पोस्ट लिखे तो वो पोस्ट सबसे अच्छी होनी चाहिए, उसमे हर एक शब्द कुछ न कुछ कहे ऐसा होना चाहिए, पोस्ट लिखने का मतलब ये नही की सिर्फ लिखना हो बल्कि आपको ऐसा पोस्ट लिखना है की कोई रीड करते ही आपका फैन हो जाये.
5:- टाइम कैसे निकाले | Give Time for Blogging
Blog को अच्छे तरीके से पोस्ट को प्रोमोट करना, पोस्ट को प्रमोट करने में कम से कम दो घंटे का वक्त जरूर दे ताकि वो पोस्ट सभी तक पहुंचनी चाहिए और इस दौरान एक मिनट भी वेस्ट नही होनी चाहिए,
अगर आप एक Great Post को रेडी करते है तो आपको इसके लिए हर एक लेसंस की जानकरी होनी चाहिए, यहाँ तक की आपको उन सभी गलतियों को भूलना होगा और इसे एक बार करने से नही होगा बल्कि ये प्रोसेस आपको कई दिनों, महीनो, सालो तक रिपीट करना होगा तक जाकर आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकते है.
लेकिन आपके पास बिल्कुल भी टाइम नही है राईट?
6:- अपनी आंखे खुली रखे | Open your Eye for Blogging Focus
आपके पास टाइम नही है तो अब ये सवाल उठता है की यह सब आखिर कैसे होगा.
इस रास्ते में आपको बहुत टाइम देना पड़ सकता है एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए तब जाकर आप A लिस्ट में शामिल हो सकते है
जिसके लिए अपनी आंखे खुली रखे
अपने आसपास देखे क्योकि अब आपके पास सिर्फ दो रास्ते है सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए….
पहला फुल टाइम स्टार्ट या दूसरा टीम ब्लॉग्गिंग
7:- फुल टाइम ब्लॉग्गिंग | Full Time Blogging
अगर फुल टाइम की बात करे तो ये आप्शन बेटर होगा हलाकि मै तो एक पार्ट टाइमर ब्लॉगर हु लेकिन मै आपको फुल टाइम करने के लिए इसलिए Suggest कर रहा हु की इसमें आपको हर वो वर्क कर सकते है जो आपके ब्लॉग के लिए जरूरत है मै पार्ट टाइम करके भी अपने सारे वर्क कम्पलीट करता हु कभी कभी पोस्ट में देरी होती है तो वो टाइम की वजह से, लेकिन एक Full Timer Blogger को ये सभी प्रॉब्लम नही आती है बल्कि वो Daily Post पोस्ट करते है और जल्दी ही सक्सेस पा लेते है.
लेकिन इतना सब करने से पहले आपको एक बात का ध्यान रख लेना चाहिए की जब आप फुल टाइम के लिए रेडी हो तो इसका मतलब ये नही की Blogging की जगह आप कुछ और कर रहे हो जैसे ज्यादा टाइम तक Social Media पर बिजी रहना ये गलत है बल्कि आपको ये सोचना चाहिए की अपने ब्लॉग को कैसे बेस्ट करे.
हमने अभी बात की थी रिस्की वे की अगर आप फुल टाइम के लिए रेडी होते है तो इसका मतलब है की आप एक सपने के पीछे मेहनत कर रहे है जो आपके आने बाले कल को सवार सकता है और अगर आपने पूरी मेहनत से की है तो जाहिर सी बात है की आप सक्सेसफुल बन ही सकते है.
जिसमे आप फेल भी हो सकते है या पास,
ये सारी जिमेदारी आपे आती है की आप फेल होंगे या पास फिर 2 से 3 महीने फुल टाइम ब्लॉग्गिंग करने के बाद आपके पास कुछ पैसे ना आये तो आप ये सोचेंगे की इससे तो अच्छा जॉब था और फिर आप एक जॉब सर्च करेंगे फिर वही काम स्टार्ट करने लगेंगे जो आपने पहले छोड़े थे लेकिन अगर आपने अच्छे से फुल टाइम ब्लॉग्गिंग किया तो आपको बहुत ही ज्यादा बेनिफिट होगा लेकिन यह सब आपके ऊपर डिपेंड करता है.
More risk more benefit right
8:- टीम ब्लॉग्गिंग करे | Team Blogging
अगर देखा जाए तो एक Person अपने ब्लॉग पर वर्क करे तो ठीक है लेकिन एक ही ब्लॉग अलग अलग Person वर्क करे तो ये और भी Batter होगा क्योकि उस ब्लॉग को एक नही बल्कि कई सारे माइंड मिलाकर वर्क कर रहा है और यह रास्ता इसलिए बेस्ट है क्योकि इसमें आप अपने जॉब को भी साथ में कर सकते है.
हा आपको ऐसा लगेगा जैसे की कोई सिंगल इन्सान इस ब्लॉग को ऑपरेट कर रहा हो लेकिन आपको इसके लिए एक टीम की जरूरत पड़ेगी जो आपके जैसे सोच रखे बस आपको ऐसे लोग को फाइंड करे जिससे की ब्लॉग की प्रॉब्लम टीम का कोई भी मेम्बर सोल्व कर सकता हो.
9:- अपना रास्ता खुद ढूंढे | Make your Own Way for Blogging
अब आपको एक डिसिजन लेना है की क्या आप नार्मल ब्लॉगर बनना चाहते है या पुरे ब्लॉगर जगत को ये बताना चाहते है की इस लाइन में कुछ और भी कर सकते है.
इसके लिए आपको लगातार वर्क करने की जरूरत नही है बल्कि आपको छोटे छोटे टारगेट बना लेने चाहिए फिर उसको भेदना चाहिए.
मै ब्लॉग्गिंग लाइन में आने से पहले एक कोट्स पढ़ा था,
आप कभी भी Comfortable न हो नही तो आप कभी ऊपर नही आ सकते है
इसका मतलब ये है की आप कभी भी संतुस्ट न हो की मैंने आज ही ब्लॉग बनाया और 100 विजिटर आ गये और इस ख़ुशी में आप कुछ गलती कर बैठे बल्कि आपको उस टाइम ये सोचना है की इस नंबर को और बढ़ाते है Simple शब्दों में कहे तो हमे 100 विजिटर डेली नही चाहिए बल्कि मिलियंस विजिटर डेली चाहिए ऐसा सोच कर आप वर्क करे.
10:- हमेसा आगे की सोचे | Think for Always Better
100 सब्सक्राइबर से आप खुश नही हो बल्कि ये सोचे की इस 100 को 1000 में कैसे बदले.
Blogging में आगे बढना है तो हमेसा आगे की सोचे, आप खुद Decide करे की आपको कौन सा Platform बेस्ट लग रहा है फुल टाइम या टीम ब्लॉग्गिंग, हम आपको यही suggest करेगे की आप दोनों में से कोई भी आप्शन ले सकते है क्योकि इसके बहुत ही Benefit है Try करके जरूर देखे
और अंत में हम आपसे यही कहना चाहते है की अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे शेयर करे और कमेंट करके बताये की आपको कैसा लगा.
Bahut acchi post hai
Thanks for share this useful content