BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Blogging General Knowledge Make Money Tips Online Money Tips in Hindi

Freelancer क्या है | Freelancing से पैसे कैसे कमाये

Freelancer Kya Hai | Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

फ्रीलांसर क्या है फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में कौन नहीं चाहता की वह Paise Kamaye, पैसा हर व्यक्ति की जरूरत है और हर कोई यह चाहता है हम सेल्फ Depend  हो किसी पर निर्भर नहीं हो कितने लोग ऐसे की वो इंटरनेट से पैसा कमाना चाहता है और इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए वो लोग कभी कुछ तो कभी किसी ना किसी काम करने में दिमाग में लगे ही रहते है क्युकी उन्हें पैसा कमाना होता है और इंटरनेट से पैसा कमाना आसान काम नहीं है यह भी आपको  समय के साथ साथ भरपूर महनत देना होता है.

क्युकी पैसा कमाना सचमुच में आसान काम नहीं है इसलिए आज मै आप लोगो के लिए एक ऐसा टॉपिक लेकर आया हु जिससे आप पैसा कमा सकते है अगर आप इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते है तो आप Freelancing  करके भी पैसा कमा  सकते है आज में आपको बताता हु की ये Freelancing  है क्या और इससे Paise Kaise कमाते है.

Freelancing क्या है | Freelancer कैसे बने 

Freelancing Kya Hai Full Details in Hindi | Freelancer Kaise Bane

Freelancing Se Paise Kaise Kamayeफ्रीलांसिंग यानी आप किसी का कोई काम कर रहे है और उस काम के बदले उस व्यक्ति से पैसे ले रहे है उसे Freelancing  कहते है मान लीजिये की आप Designing अच्छी करनी जानते है और कोई व्यक्ति है जो डिजाइनिंग करना नहीं जानता वह आपसे डिजाइनिंग करवाना चाह रहा है तो जब वह आपसे अपना कार्य करवाएगा तो इसके बदले आपको पैसे देगा इस तरिके से उस व्यक्ति का तो काम बन जायेगा और आपकी इनकम होगी.

यह हम सिर्फ वेब डिजाइनिंग को ही Freelancing नहीं कहेंगे अगर आप किसी के लिए Online तरिके से कोई भी काम करते हो मान लीजिये Content Writing, Designing, SEO, Video Making इस तरिके का कोई भी काम करते है तो आप Freelancer बन सकते है और आप भी पैसा कमा सकते है 

Freelancing करने के लिए आपको सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको यह काम करने के लिए कोई डिग्री का कोई Results नहीं दिखने पड़ते आपको सिर्फ और सिर्फ टैलंट की जरूरत है चाहे वह लिखने का हो या एडिटिंग का हो या फिर फोटोशॉप का हो या फिर Data Entry करने का हो यहां आप सचमुच मे थोड़े समय बाद बहुत पैसा कमा सकते है 

अब आप लोगो के मन में ये प्रश्न जरूर आया होगा की आप Freelancer बनोगे कैसे किसके लिए काम करोगे तो जान लीजिये की दुनिया बहुत बड़ी है यहाँ किसी न किसी को कोई ना कोई  काम करवाना पड़ता ही है हर कोई खुद में इतना माहिर नहीं होता की वह सब काम खुद कर ले इसलिए ऐसे व्यक्तियों की ज्यादा जरूरत है जिनमे कला है जो कोई काम करना जानते है दुनिया बहुत बड़ी है

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आपको इस काम के लिए जगह जगह जाना होगा Freelancing  करने के लिए बहुत सी वेबसाइट है तो आइये जानते है Freelancing Sites के बारे में जिनसे आप ऑनलाइन घर बैठे ही पैसे कमा सकते है

टॉप 5 फ्रीलांसिंग वेबसाइट

Top 5 Freelancing Websites | Best freelancing sites

इंटरनेट पर Freelancing करने के कई तरिके है आप सोशल मीडिया के रस्ते से भी फ्रीलांसिंग कर सकते है सोशल मीडिया पर आपको बहुत से ऐसे लोग मिल जायेगे जिनके लिए आप कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग ये सब करके पैसा कमा सकते है जो व्यक्ती किसी दूसरे के लिए काम करता है वह फ्रीलांसर कहलाता है, अब बात यह है की कौन कौन सी वेबसाइट के द्वारा आप फ्रीलांसिंग कर सकते है 

(1) Upwork

(2) Freelance Writing Gigs 

(3) Ifreelance   

(4) Toptal

(5) fiverr

यहा  पर जो fiverr साइट है यह साइट Freelancer और Buyers दोनों के लिए ही बेस्ट है यह साइट एक  अल्टीमेट प्लेटफार्म देती है इस वेबसाइट पर जाकर  आप आसानी से काम ढूंढ सकते है यहा आपकी  इनकम 5 $ से ज्यादा बन सकती है यहां  आप जिसके लिए काम करेंगे काम करके अपनी इनकम ले सकते है बहुत सी वेबसाइट ऐसी होती है जो खुद से लिखकर रखते है की उन्हें Freelancer की जरूरत  है आप ऐसी वेबसाइट को भी ढूंढ सकते है और पैसा कमा सकते है 

Blogging के साथ Freelancing से पैसे कैसे कमाए

अगर आप फ्रीलांसिंग करते है मतलब की Content Writing करते है तो आपके लिए यह बहुत हेल्पफुल है आप Content Writing करते करते आप लिखने में Expert हो जायेंगे और भविष्य में आप खुद का  Blog भी बना सकते है लेकिन अगर आप Blogging कर रहे है और आप लिखने के शौकीन है तब तो ठीक है लेकिन अगर आप लिखने के शौकीन नहीं है और Blogging करना चाहते है तो आप एक खुद के लिए Writer Hire कर सकते है जिससे आप लिखवा सकते है और Blogging Career को आसान बना सकते है  

Blogging करते समय हमे शुरुआत में कुछ पैसा खर्च करना पड़ता है जैसे की Web-Hosting, Domain नाम इस सब में पैसा खर्च होता  है तो आप फ्रीलांसिंग करके पहले अपने  लिए थोड़ा पैसा जमा कर सकते है और फिर ब्लॉग्गिंग कर सकते है लेकिन अगर आपको Freelancing ही करना है तो आप इसमें भी बहुत पैसा कमा सकते है और कम समय में बस जरूरत है तो सिर्फ थोड़े से टैलंट की फ्रीलांसिंग पैसा कमाने के अच्छा और आसान तरीका है इसके लिए आपको बिना समय गवाए बस आपको कोई व्यक्ति ढूढ़ना  है जिसके लिए आप काम कर सके. 

तो उम्मीद है की आपको समझ आ गया होगा की फ्रीलांसिंग क्या  है और इससे आप पैसा कैसे कमा सकते है आजकल हर कोई नौकरी के पीछे भाग रहा है लेकिन नौकरी मिलती नहीं है कितना पढ़ा लिखा होने के बाद  भी  नौकरी नहीं मिल पाती है, ऐसे में इंटरनेट से पैसा कमाने के बारे में सोचना एक समझदार रास्ता है और फ्रीलांसिंग करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है आपको थोड़ा दिमाग खर्च करना ही पड़ेगा

तो अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर करे यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो कमैंट्स करके जरुर पूछे.

Share करे

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *