BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Amazing Fact GK in Hindi Social Media

सोशल मीडिया से जुड़े (Social Media Facts in Hindi) 50 रोचक तथ्य

आज के समय में हम सब Social Media से वाकिफ हैं Facebook, Twitter, Whatsapp, YouTube, LinkedIn और Google Plus आदि Social Media का ही रूप है. सोशल मीडिया पर हम अपने विचारों को शेयर करते हैं, दूसरो के विचारों पर प्रतिक्रिया देते हैं, तथा उन से बातचीत करते है लोग Social Media का उपयोग तो करते हैं,

लेकिन उसके बारे जानते नही है और इसीलिये आज की इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं Social Media के 50+ Amazing और Interesting Facts के बारे में, तो चलिए Social Media Facts in Hindi शुरू करते हैं सोशल मीडिया से जुड़े 50 रोचक तथ्य के बारे में जो की बहुत रोचक तथ्य है.

सोशल मीडिया से जुड़े महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

Social Media 50 Amazing & Interesting Facts Statistics in Hindi

Social-Media-50-Facts-in-Hindi

 

  1. क्या आप जानते हैं कि Google Plus को Design aur Develop करने में लगभग 500 Million Dollar का खर्च आया था
  1. Presently Google Plus के 390 Million Active Users हैं वहीं इसके Monthly Active Users की संख्या 200 Million के आस पास है
  1. Google Plus पर +1 का Button रोज़ करीब 5 Billion बार Hit किया जाता है और रोज़ाना करीब 389 Million Comments होते हैं
  1. Google Plus पर Average एक User रोज़ाना 32 Minute Online रहता है America में Google Plus पर हर व्यक्ति 17 Minute का समय देता है.
  1. Marketing करने के लिए Google Plus काफी अच्छा Platform है
  1. LinkedIn में Monthly Active Users की संख्या 400 Million से भी ज्यादा है
  1. हर Second में LinkedIn में 2 New Users अपना Account बनाते हैं यानी 3600 New Users प्रति घंटे LinkedIn में Join होते हैं
  1. 2013 में Linkedin के CEO ने कहा था कि उनका सपना है कि दुनिया की आधी आबादी Linkedin से जुडे
  1. 2017 की एक Report के अनुसार LinkedIn पर सबसे ज्यादा Use किया गया Word “Motivated” था और ये Word आमतौर पर Linked In के आधे से ज्यादा Users द्वारा Use किया गया था.

Social Media 50 Interesting Facts Statistics in Hindi

  1. शायद ही आप जानते हो लेकिन LinkedIn पर हर साल 1 अरब से भी ज्यादा Professional Post Published होती रहती है.
  2. LinkedIn पर अब तक 20 Million से भी ज्यादा Slide Share Presentations Upload की जा चुकी है.
  1. Linked 20 बिभिन्न भाषाओं में Available है
  1. अनुमान है कि 41% Millionaires, LinkedIn का उपयोग करते हैं

14.LinkedIn पर कम से कम 39 Million Students और Graduates हैं

  1. LinkedIn 2003 में Launch हुआ था और तब से अब तक इसपर 1 अरब से भी ज्यादा Endorsements बन चुके हैं जिनमे से कितने Fake हैं? इसका कोई Record नही है
  1. जब Instagram ने Video Sharing का Option पेश किए, तो पहले 24 घंटों में Instagram पर 5 मिलियन से अधिक वीडियो अपलोड किए गए थे.
  1. Instagram Influencers Sponsored Posts के लिए $ 100,000 तक चार्ज कर रहे हैं, India के Top सेलिब्रेटीज एक Post के 8 से 10 लाख रुपए लेते हैं
  1. Instagram पर Female Users की संख्या अधिक है और Instagram पर 68% Female Users है
  1. Instagram पर 8 मिलियन से अधिक Business Profiles हैं
  1. 2017 की एक Report के अनुसार Instagram पर 52 Million Bots Accounts है जो कि Total User Accounts का 8% है
  1. Instagram पर Average हर Post में Hashtags का इस्तेमाल होता हैं और इससे Post ज्यादा लोगों तक पहुंचती हैं तो अगर आप भी Instagram पर Famous होना चाहते हैं तो अपने Posts में Hash Tags का खूब उपयोग कीजिए
  1. 1 जनवरी, 2018 तक, Facebook के पास दुनिया भर में 2 अरब से अधिक मासिक सक्रिय Facebook Users थे यह पृथ्वी पर किसी भी देश की आबादी की तुलना में काफी अधिक है।
  1. Facebook पर “Like” Button को 1.13 Trillion बार दबाया जा चुका है.
  1. राष्ट्रपति बराक ओबामा के Facebook पर एक तस्वीर ने 2012 में अपने पुन: चुनाव पर अपनी पत्नी को गले लगाने वाली Photo को सबसे ज्यादा Likes मिले थे
  1. 66% Facebook Users को साइट से उनकी खबर मिलती है
  1. Facebook प्रति विज़िट पर खर्च किया गया औसत समय 20 मिनट है, और Users द्वारा Facebook पर खर्च होने वाला औसत मासिक समय 600 मिनट है
  1. Facebook का Facebook Users Base प्रति सेकेंड 8 लोगों द्वारा बढ़ता है
  1. हर मिनट Facebook पर 150,000 संदेश भेजे जाते हैं
  1. 2015 में, दुनिया भर में मोबाइल इंटरनेट विज्ञापन Revenue मे Facebook की हिस्सेदारी 22% थी
  1. अमेरिकी Internet Users का 79%, या सभी यू.एस. Adults का 68%, फेसबुक का उपयोग कर रहा है

    31.शकीरा 100 मिलियन से अधिक पसंद के साथ Facebook पर सबसे लोकप्रिय संगीतकार है

  1. Online Shopping करने से पहले ज्यादातर लोग Site के Twitter Handle को जरूर Check करते हैं!
  1. Twitter पर Mobile Users की संख्या 79% है

सोशल मीडिया से जुड़े 50 रोचक तथ्य

  1. June 2012 से December 2017 में Twitter पर कुल Users की संख्या 87% बढ़ी है!
  1. Small Business को Promote करने के लिए Twitter, Facebook की तुलना में ज्यादा Better है क्युकी आपके Ad को देखने वाले 3 में से 1 आपके Product में दिलचस्पी दिखाते हैं
  1. Twitter पर रोज़ाना 210 Billion  से भी Searches होते हैं
  1. Twitter से अबतक 170 अरब Tweets किए जा चुके हैं
  1. Twitter पर 51% Users Brands, Companies और Products में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं
  1. Twitter पर 49% Daily Active Users Brands और Companies को Follow करते हैं
  1. अगर आप Twitter पर अपना कोई Product बेच रहे हैं तो उसके Sells के Chances अन्य Social Networks की तुलना में अधिक होते हैं!
  1. Fact 1: Youtube एक मुफ्त Video Hosting Website है जो Users  को वीडियो Store और Share करने की अनुमति देती है
  1. Youtube इसलिए बनाया गया था क्योंकि इसके संस्थापक Attachment Size Limit के कारण वीडियो साझा करने की कोशिश में निराश हो गए थे
  1. डोमेन नाम YouTube.com 2005 में वेलेंटाइन डे पर पंजीकृत था
  1. 12 नवंबर, 2014 को Youtube ने अपनी पहली प्रीमियम सेवा लॉन्च की, जिसे मूल रूप से “म्यूजिक की” कहा जाता था
  1. 30 देशों के 1 मिलियन से अधिक Creators अपने Youtube वीडियो से पैसा कमा रहे हैं
  1. Youtube को जून 2007 में 9 देशों में लॉन्च किया गया था.
  1. जनवरी 2015 में Youtube ने घोषणा की कि यह 360 डिग्री वीडियो को Support करेगा
  1. Google ने Youtube को 2006 में $ 1.65 बिलियन में खरीद लिया था

49.हर मिनट YouTube पर 100 घंटे से अधिक वीडियो अपलोड किए जाते हैं।

  1. Youtube में अरबों से अधिक उपयोगकर्ता हैं, इंटरनेट पर लगभग सभी लोगों का लगभग एक-तिहाई हिस्सा.

तो ये है  Social Media के 50 Amazing और Interesting Facts! उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये नई जानकारी पसंद आयी होगी. अगर आप को ये Post पसंद आयी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media में जरूर Share करें.

Share करे

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *