HomeTechnologySkype Download Install in iOS Android in Hindi

Skype Download Install in iOS Android in Hindi

Skype Kya Hai – What Is Skype In Hindi? और इसका उपयोग कैसे करें?

Skype एक फ्री टेलीकम्युनिकेशन प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप अन्य Skype उपयोगकर्ताओं के साथ वीडियो कॉलिंग, ग्रुप कॉलिंग, इंस्टेंट मैसेजिंग, और फाइल्स शेयर कर सकते है। स्काइप का उपयोग आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर, टैबलेट या वीडियो गेम कंसोल में भी कर सकते है।

यह Skype Technologies द्वारा आपरेट किया जा रहा है और यह Microsoft एक डिवीजन है। मार्च, 2020 के डाटा के मुताबिक स्काइप का उपयोग 100 मिलियन यूजर्स द्वारा मासिक आधार पर और 40 मिलियन यूजर्स द्वारा रोजाना किया जाता है।

स्काइप में कुल 108 भाषाएं उपलब्ध है। स्काइप मूल रूप से एक हाइब्रिड पीयर-टू-पीयर और क्लाइंट-सर्वर सिस्टम था जिसे मई 2012 में पूरी तरह से माइक्रोसॉफ्ट द्वारा संचालित सुपरनोड्स द्वारा संचालित हो गया और 2017 में स्काइप को पीयर-टू-पीयर सेवा से केंद्रीकृत एज़्योर-आधारित सेवा में परिवर्तित कर दिया।

Skype सर्विस एंड्रॉयड, Windows, iOS, macOS Linux, iPadOS, Xbox One, HoloLens और Xbox Series X/S यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध है।

Skype का मतलब क्या है – Skype Meaning In Hindi

Skype Download Install in iOS Android in Hindi

Skype एक सॉफ्टवेयर है और यह नाम “स्काई पीयर-टू-पीयर” से लिया गया है, जिसे बाद में “स्काइपर” के रूप में संक्षिप्त किया गया था। लेकिन, Skyper से जुड़े कुछ Domain Name पहले ही लिए जा चुके थे और अंतिम “r” को छोड़ कर “Skype” नाम उपलब्ध था इसलिए अंतिम नाम स्काइप रखा गया।

Skype एक फ्री सॉफ्टवेयर है जिसमें आप वीडियो कॉल्स, वाइस कॉल्स, text मैसेज और फाइल्स शेयर कर सकते हो। स्काइप सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड, iOS, Windows और गेमिंग कंसोल में उपलब्ध है।

Skype कैसे काम करता है – How Does Skype Work In Hindi

Skype एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो हमे इंटरनेट के माध्यम से दूसरे लोगो को साथ जोड़ता है। Skype सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट एक प्रोडक्ट है। तो चलिए अब जानते है की यह कैसे काम करता है।

टेक्नोलॉजी

जब आप Skype का उपयोग करके किसी के साथ कम्यूनिकेट करते हैं, तो इसका सॉफ़्टवेयर हैकर्स से बचाने के लिए कंटेंट को encrypt यानी की सुरक्षित करता है।

इसके बाद दो यूजर्स के बीच हुआ कम्युनिकेशन एक यूजर से दूसरे यूजर के पास न पहुंच जाए तब तक स्काइप के पावरफुल कंप्यूटर्स के नेटवर्क में ट्रैवल करता है।

आप जिस यूजर के साथ संपर्क करना चाहते है यदि वे लैंड लाइन पर है तो संचार एक मानक टेलीफोन नेटवर्क के साथ यात्रा करेगा जब तक कि वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच जाता।

फ्री सर्विस

स्काइप में आप फ्री में अपना अकाउंट बना सकते है। अकाउंट बना लेने के बाद आप स्काइप पर इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से वीडियो कॉल्स, वाइस कॉल्स, text मैसेज तथा फाइल शेयरिंग कर सकते है, हालांकि इसमें आप सेल फोन में या लैंडलाइन पर कॉल नहीं कर सकते।

Paid कॉल्स

स्काइप में आप दूसरे स्काइप यूजर को फ्री कॉल कर सकते है लेकिन अगर आप कुछ पैसे पे करते है तो आप मोबाइल फोन या लैंडलाइन के जरिए भी स्काइप से जुड़ सकते है।

Other Paid Services

लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर paid calls के अलावा, स्काइप उपयोगकर्ताओं को शुल्क के लिए अतिरिक्त सेवाएं भी प्रदान करता है जैसे की आप text message भेज सकते है या फिर प्रीमियम वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर सकते है। इसमें आप ग्रुप वीडियो कान्फ्रेंसिंग भी कर सकते है। इसके अलावा आप कस्टमर केयर में लाइव चैट भी थोड़ी फीस पे करके कर सकते है।

प्लेटफार्म

स्काइप सर्विस एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज और कई गेमिंग कंसोल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड मोबाइल में स्काइप इस्तेमाल करने के लिए आप स्काइप एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर से डाउनलोड कर सकते है और आईओएस में इस्तेमाल करने के लिए इसकी एप आपको आईओएस एप्पल स्टोर पर मिल जाएगी।

स्काइप की ऑफिशियल वेबसाइट Skype.com पर विजिट करके भी आप स्काइप का उपयोग कर सकते है।

Skype कैसे डाउनलोड करें – How To Download Skype In Hindi?

कंप्यूटर में Skype कैसे डाउनलोड करें?

  1. अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउजर ओपन करें।
  2. अब www.skype.com URL टाइप करके स्काइप की ऑफिशियल साइट खोले।
  3. इसके बाद Download Skype पर क्लिक करें।
  4. अब नीचे दिए गए विकल्प में से Skype For Windows पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर में स्काइप डाउनलोड कर ले।

Android में Skype कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में “गूगल प्ले स्टोर“ खोलिए।
  2. उपर दिए गए सर्च बार में Skype टाइप करके सर्च करें।
  3. अब “Install” बटन पर क्लिक करके अपने फोन में स्काइप एप डाउनलोड कर ले।

iOS में Skype कैसे डाउनलोड करें?

  1. अपने iOS फोन में “एप स्टोर“ खोलिए।
  2. अब सर्च बार में स्काइप टाइप करके सर्च करें।
  3. अब स्काइप एप पर क्लिक करे।
  4. क्लाउड के विकल्प पर क्लिक करके एप डाउनलोड करें।

Skype के मुख्य फीचर्स – Skype Main Features In Hindi

1. Smart Messaging

स्काइप के जरिए आप अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में से किसी को भी इंस्टेंट मैसेज भेज सकते हो। आपकी चैट हिस्ट्री मैसेज स्टेटस के साथ सिंक्रोनाइज होती है जिस से आप कोई भी डिवाइस पर स्काइप इस्तेमाल करे तब वहां पर अपना डाटा आसानी से पा सकते है।

2. Audio और HD विडियो कॉलिंग

स्काइप हमें 1080p हाई डेफिनिशन वीडियो और ऑडियो कॉल्स करने की अनुमति देता है। इसके अलावा वीडियो कॉल्स में आपको एक स्मार्ट AI background blur फिचर भी मिल जाता है जिसके उपयोग से आप वीडियो कॉल्स में बैकग्राउंड blur कर सकते है।

3. स्क्रीन शेयरिंग

इस फिचर की मदद से आप वीडियो कॉल्स के दौरान सामने वाले यूजर को अपने फोन की स्क्रीन शेयर कर सकते है।

4. कॉल रिकॉर्डिंग और लाइव सबटाइटल्स

स्काइप में आपको वीडियो कॉल्स और ऑडियो कॉल्स रिकॉर्ड करने का विकल्प भी मिल जाता है और इसके साथ ही इसमें आप वीडियो कॉल्स के दौरान live subtitles भी चालू कर सकते है।

5. Click to Call

Skype में आपको एक क्लिक टू कॉल नाम से एक फिचर मिलता है जो फोन और स्काइप नंबर्स को पहचान ने में मदद करता है। यह फिचर गूगल क्रोम, इंटरनेट एक्सप्लोरर, फायरफॉक्स और विंडो के लिए उपलब्ध है।

6. प्राइवेट कन्वर्सेशन

स्काइप में आप दूसरे स्काइप उपयोगकर्ता के साथ प्राइवेट कन्वर्सेशंस कर सकते है और यह प्राइवेट कन्वर्सेशन जब आप बंद करते है तो वे अपने आप डिलीट हो जाता है।

Skype Account कैसे बनाएं – How To Create Skype Account In Hindi

1. Skype App डाउनलोड करें।

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल फोन के लिए एप्पल एप स्टोर से स्काइप एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले।

2. Skype App ओपन करें।

स्काइप एप डाउनलोड कर लेने के बाद अब उसे खोल ले।

3. Create Account पर क्लिक करें।

स्काइप एप खोलने के बाद नीचे दिए गए Create Account के विकल्प पर क्लिक कर ले।

4. अपना मोबाइल नंबर दाखिल करें।

क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दाखिल करें। यदि आप मोबाइल नंबर की जगह ईमेल एड्रेस इस्तेमाल करना चाहते है तो Use your email instead के विकल्प पर क्लिक करके अपना ईमेल इस्तेमाल कर सकते है।

5. अब एक मजबूत पासवर्ड सेट करें।

मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको अपने स्काइप अकाउंट के लिए एक मजबूत पासवर्ड चुन लेना है और डाल देना है ताकि आपका स्काइप अकाउंट सुरक्षित रहे।

6. अपना First Name और Last Name डाले।

पासवर्ड सेट कर लेने के बाद आपको अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डालना है और next पर क्लिक कर लेना है।

7. अपनी Date Of Birth दाखिल करें।

अपना नाम डाल लेने के बाद अब आपको अपनी जन्म तारीख डाल ले और next पर क्लिक कर ले।

8. अब मोबाइल नंबर Verify करें।

अपनी जन्म तारीख डाल कर जैसे आप next करेंगे आपके मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए एक OTP पूछा जाएगा जो आपको SMS के जरिए प्रदान किया गया है।

9. अभिनंदन! आपका स्काइप अकाउंट अब क्रिएट हो चुका है।

जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करेंगे आपका स्काइप अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

Skype का Use कैसे करें – How To Use Skype In Hindi?

1. Skype app डाउनलोड करें।

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन या एप्पल फोन में अगर आप स्काइप इस्तेमाल करना चाहते है तो आप मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले।

2. स्काइप अकाउंट साइन अप करें।

स्काइप डाउनलोड करने के बाद अगर आपका स्काइप अकाउंट नहीं है तो अपना एक नया स्काइप अकाउंट क्रिएट कर ले।

3. अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट सेटअप करें।

नया अकाउंट बना लेने के बाद अपने दोस्तों को स्काइप कॉन्टैक लिस्ट में दाखिल करें और अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट अच्छी तरह से सेटअप कर ले।

4. वीडियो कॉल्स – ऑडियो कॉल्स करें।

सभी जरूरी सेटिंग्स कर लेने के बाद अब आप स्काइप में अपने दोस्तों के साथ वीडियो कॉल्स और ऑडियो कॉल्स करने के लिए तैयार है!

5. दोस्तों के साथ Chat करें।

स्काइप में आप अपने पसंदीदा दोस्त के साथ ऑनलाइन चैटिंग भी कर सकते है!

कुछ इस तरह से आप स्काइप का उपयोग कर सकते है।

Skype पर Video Call कैसे करें?

  1. आप जिसे वीडियो कॉल करना चाहते ही वे कॉन्टेक्ट चुन ले।
  1. अब आपको वीडियो कॉल करने के लिए एक वीडियो कैमरा का icon दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  1. कॉल खत्म करने के लिए end call के विकल्प पर क्लिक करें।

Skype पर Voice Call कैसे करें?

  1. सबसे पहले आप जिसे कॉल करना चाहते है वे कॉन्टेक्ट को चुने।
  1. अब ऑडियो कॉल के icon पर क्लिक करें।
  1. कॉल खत्म करने के लिए call end के icon पर क्लिक करें।

Skype पर Group कैसे बनाएं?

  1. New Chat के बटन पर क्लिक करें।
  1. अब New Group के विकल्प को चुने।
  1. नया ग्रुप बना लेने के बाद अपना ग्रुप सेटअप करें।

Skype पर Dp कैसे लगाएं?

  1. अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  1. अब स्काइप प्रोफाइल के icon पर क्लिक करें।
  1. अब अपनी पसंदीदा प्रोफाइल पिक्चर चुन ले और सेव कर ले।

Skype पर Chat कैसे करें?

  1. Chat Tab पर क्लिक करें और आप जिसे संदेश भेजना चाहते है वे दोस्त को चुने।
  1. अब अपना संदेश टाइप करें।
  1. अब Send के विकल्प पर क्लिक करके अपना संदेश भेजे।

Skype का उपयोग करने के फायदे

  1. Skype का उपयोग आप अपने लेपटॉप-कंप्यूटर और मोबाइल फोन में कर सकते है।
  1. स्काइप में आप ऑडियो-वीडियो तथा ग्रुप कॉल्स कर सकते है।
  1. स्काइप में आपको स्क्रीन शेयरिंग करने का विकल्प भी मिल जाता है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया और इसमें से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

Share करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here