हाय दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Technology के कुछ रोचक और हैरान कर देने वाले तथ्यों के बारे में बताने जा रहे है जो की अपने आप में बहुत रोचक है, तो चलिए इस पोस्ट में अपने रिसर्च के अनुसार हमारी पूर्व टेक्नोलॉजी तथा दुनिया के पहले कंप्यूटर से लेकर फ्यूचर टेक्नोलॉजी के कुछ रोचक तथ्यों को बताऊंगा जिन्हें सुनकर आप जरुर चौक जायेगे.
Top Technology Amazing Facts in Hindi Part 1
टेक्नोलाजी तकनीक से जुड़े 100 रोचक तथ्य पार्ट 1
Technology Facts 1-
19वीं सदी में गणित के एक प्रोफेसर ‘चार्ल्स बेबेज’ ने “कंप्यूटर” शब्द से सब को परिचित करवाया उन्होंने Analytical Engine की रचना की है जिसके आधार पर आज के कंप्यूटर भी काम कर रहे हैं
Technology Facts 2-
चार्ल्स बेबेज को कंप्यूटर का पिता “Father of Computer” कहा जाता है
Technology Facts 3-
दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC का कुल भार 27 टन था और इसको रखने के लिए 1800 Square Feet एरिया की जरूरत पड़ती थी
Technology Facts 4-
डग एंजेलबार्ट ने 1964 के आसपास पहले कंप्यूटर माउस का आविष्कार किया था जो लकड़ी से बना था
Technology Facts 5-
1952 में ट्रैकबॉल का अविष्कार टॉम क्रानस्टोन और फ्रेड लोंगस्टाफ़ द्वारा किया गया था
Technology Facts 6-
1969 में एक्सरोक्स में गैरी स्टार्कवेदर ने लेजर प्रिंटर का आविष्कार किया था
Technology Facts 7-
कोनराड ज़ूस ने 1936 में दुनिया के पहले कंप्यूटर का अविष्कार किया था और उन्होंने इसका नाम Z1 रखा था
Technology Facts 8-
जो कंप्यूटर्स आज हम देख रहे है उसे 1980 से बनाया जा रहा है
Technology Facts 9-
1980 में पहली गीगाबाइट डिस्क ड्राइव को दुनिया में रिलीज़ किया गया था। इसका वजन 550 pounds यानी 227 किलोग्राम था इसको बनाने में 40,000 अमेरिकी डॉलर खर्च हुए थे
Technology Facts 10-
कंप्यूटर्स के पास एक माइक्रोप्रोसेसर होता है जो calculations को सुपर-फास्ट बनता है
- Google पर इन चीजों की सर्च करना हो सकता है हानिकारक
- आधार की सुरक्षा करने वाले बायोमेट्रिक्स लॉक और वर्चुअल आईडी
- अपने फ़ोन को Malware या Virus से सुरक्षित कैसे रखें
- इन्टरनेट की टॉप 10 ट्रिक्स जो आपका काम बहुत आसान बना देगी
Technology Facts 11-
Computers में Fans लगे होते है जो उसको cool रखते है। अगर Computer में पंखे ना हो तो आपका कंप्यूटर गर्म होकर फट सकता है।
Technology Facts 12-
हर महीने 6,000 से अधिक कंप्यूटर वायरस जारी किए जाते हैं। शायद आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन हर महीने जारी होने वाले वायरस में से करीब 1500 वायरस antivirus बनाने वाली कंपनियां बनाकर आउट करती है जिससे उनके प्रोडक्ट्स की वैल्यू बढ़े।
Technology Facts 13-
ऐप्पल मुख्यालय के कर्मचारियों की औसत वार्षिक आय 125,000 डॉलर है।
Technology Facts 14-
2012 में Apple ने प्रतिदिन 340,000 आईफोन बेचे थे यानी 14166.6 आईफोन प्रतिघंटे यानी लगभग चार आईफोन प्रति सेकंड्स जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है
Technology Facts 15-
ऐप्पल आईपैड की रेटिना डिस्प्ले वास्तव में सैमसंग द्वारा निर्मित है जबकि जैसा की हम जानते है एप्पल और सैमसंग दूसरे की competitors है
Technology Facts 16-
ऐप्पल 300,000 डॉलर प्रति मिनट की कमाई करता है यानी लगभग 5000 डॉलर प्रति सेकेंड Amazing!!!
Top Technology Interesting Facts in Hindi
Technology Facts 17-
ऐप्पल के सह-संस्थापक ने अपने कुल शेयर का दस प्रतिशत $ 800 के लिए बेच दिए थे आज समय में उन शेयर की कीमत 55 बिलियन अमेरिकी डॉलर होती
Technology Facts 18-
ऐप्पल के आईफोन कि बिक्री माइक्रोसॉफ्ट के सभी प्रोडक्ट्स से ज्यादा है Oh my god!
- Apple से जुड़े Amazing रोचक तथ्य
- Hacker Hardware Tools आपके Websites को कैसे हैक करती है
- Online Friendship के Best Social Media Platforms
- Notepad के अनजाने और उपयोगी Tips और Tricks
- Video Download करने के बेहतरीन और Free Tools
Technology Facts 19-
आइपॉड के निर्माता ने पहले फिलिप्स और रीयल नेटवर्क्स के लिए विचार पेश किया, लेकिन वे इसके संभावित देखने में विफल रहे काश उन्होंने इस पेशकश को ठुकराया ना होता
Technology Facts 20-
यदि आप आईट्यून्स का उपयोग करते हैं, तो आप पहले से ही परमाणु हथियार बनाने के लिए एप्पल उत्पादों का उपयोग नहीं करने पर सहमत हुए हैं
Technology Facts 21-
क्या आप जानते है की एप्पल में नौकरी करने वाला हर तीसरा भारतीय ही है Amazing!!! अगर आप भारतीय है तो आपको इसपर गर्व होना चाहिए
Technology Facts 22-
एक आईफोन में लगभग 0.0012 औंस सोने, 0.012 औंस चांदी और 0.000012 औंस प्लैटिनम है, जो क्रमशः 1.52 डॉलर, 0.24 डॉलर और 0.017 डॉलर मूल्य के बराबर है अब समझ में आया कि एप्पल ने टूटे हुए आईफोन से सोना कैसे हासिल किया था.
Technology Facts 23-
शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी लेकिन दुनिया में जितने लोगो के पास खुद की Toothbrush हैं उससे ज्यादा लोगो के पास खुद का Mobile हैं और इनमें से 70 प्रतिशत लोगों के पास Smartphone हैं
Technology Facts 24-
आप ने कभी ना कभी तो Text Massage जरूर भेजे होंगे लेकिन क्या आप जानते है कि 90 प्रतिशत Text Message Delivered होने के 3 मिनट के अंदर ही पढ लिए जाते हैं
Technology Facts 25-
दुनिया का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफन HTC ने 22 अक्टूबर 2008 को लॉन्च किया था लेकिन वास्तव में ये HTC का सपना था कि वह पहला Android phone बनाए.
Technology Facts 26-
माइक्रोसॉफ्ट के नए सीईओ के रूप में रॉयटर्स के मुताबिक सत्य नडाला अब दुनिया में सबसे शक्तिशाली भारतीय मूल के तकनीकी कार्यकारी अधिकारी हैं.
- Whatsapp पर भी नए दोस्त कैसे बनाये Whatsapp Friendship Tricks in Hindi
- Root क्या होता है और मोबाइल को रूट करने के फायदे और नुकसान
- Operating System क्या है इसके प्रकार, Components और सर्विसेज की जानकारी
- Browser को फ्रीज होने से कैसे रोके Browser Freeze Problem
Technology Facts 27-
माइक्रोसॉफ्ट हर साल लगभग 3,000 पेटेंट फाइल करता है और 10,000 से ज्यादा का मालिक बनता हैं.
Technology Facts 28-
माइक्रोसॉफ्ट के पास अपनी स्वयं की वेबसाइट नहीं थी जब तक कि 1993 में इसने एक समर्थन संसाधनों के लिए डिज़ाइन किए गए एक कम्पोज़र फोरम को खरीद कर लिया था.
Technology Facts 29
क्या आप जानते हैं कि प्रथम फ़्लॉपी डिस्क (floppy disk) का अविष्कार (Invention) 1970 में हुआ था, जिसकी स्टोरज क्षमता (Store Capacity) केवल 75.79 KB थी
Technology Facts 30
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सर्वाधिक प्रयोग किया जाना वाला USB हार्डवेयर पेन ड्राइव वर्ष 1999 में अस्तित्व में आया था लेकिन बाजार में इसे वर्ष 2000 में उतारा गया था, उस समय इसकी स्टोरेज क्षमता केवल 8 MB थी
Technology Facts 31-
माइक्रोसॉफ्ट ने एपल को बैंकरप्ट होने से बचाया था सन् 1997 में एपल कंपनी तब बैंकरप्ट होते होते बची, जब माइक्रोसॉफ्ट ने एपल में 150 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया था
Technology Facts 32-
माइक्रोसॉफ्ट ने टाईमैक्स के साथ मिल कर सबसे पहली स्मार्टवॉच तैयार की थी जो कि साल 1994 में पेश हुई
Technology Facts 33-
ब्रिटेन में लगभग 9 मिलियन वयस्क और इटालियंस का एक तिहाई कभी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं कल्पना करो कि जबकि चीन में इंटरनेट नशेड़ी के लिए उपचार शिविर हैं, लेकिन अब तक लोगों की एक विशाल जनसंख्या ने इसका इस्तेमाल कभी नहीं किया है
Technology Facts 34-
अधिकांश इंटरनेट ट्रैफ़िक मानव द्वारा उत्पन्न नहीं होते हैं लेकिन बोट्स और मैलवेयर द्वारा Incapsula द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन के अनुसार, 61.5% या सभी वेबसाइट ट्रैफिक के लगभग दो-तिहाई इंटरनेट बॉट के कारण होता है
- क्या वाकई आपके Mobile Phone को Anti-Virus की जरूरत है या नहीं
- Instagram के Video और इमेज कैसे डाउनलोड करें
- Computer और Mobile से अपने फ़ोन को Root कैसे करें
- आधार कार्ड को अपडेट और डाउनलोड कैसे करें Aadhar Card Download in Hindi
Technology Facts 35-
दुनिया की पहली वेबसाइट अब भी जीवित हैं यह ग्लैमरस होने के करीब नहीं आ रहा है क्योंकि यह सब मौजूद है पाठ और हाइपरलिंक्स लेकिन यह तथ्य है कि यह अभी भी चल रहा है बहुत प्रभावशाली है
Technology Facts 36-
लगभग £ 1.7 ट्रिलियन मूल्य का निधि ऑनलाइन खर्च किया जाता है अगर आपने कभी ऑनलाइन घंटों की गिनती की थी, तो आप निश्चित रूप से बाहर निकलना होगा
Technology Facts 37
क्या आपको लगता है कि इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब का मतलब एक ही बात है? वे वास्तव में कोशो दूर हैं इंटरनेट कंप्यूटर का एक नेटवर्क है, जबकि वर्ल्ड वाइड वेब एक Pool है, Information Sharing Pool
Technology Facts 38-
क्वीन एलिजाबेथ द्वारा वर्ल्ड वाइड वेब आविष्कारक टिम बर्नर्स-ली को नाइट की उपाधि मिली थी शायद रॉयल्टी महानता को पहचानती है क्योंकि याद है, एंथोनी हॉपकिंस को भी नाइट की गई थी.
तकनीक से जुड़े रोचक तथ्य पार्ट 1
Technology Facts 39-
कभी आश्चर्य की बात है कि आधुनिक वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक द्वारा अपलोड की जाने वाली पहली छवि क्या थी? यह परमाणु अनुसंधान प्रयोगशाला सेईएन की महिलाओं का एक मजाक बैंड था
Technology Facts 40-
eBay पर हर सैकेंड 680$ की बिक्री होती हैं यानी $40800 प्रति मिनट और $2448000 प्रति घंटे तो सोचिए एक साल में कितना बिक्री होता होगा
Technology Facts 41-
आज अगर आप अपने आइडिया को ऑनलाइन लाना चाहते है तो आपको एक डोमेन name की जरूरत पड़ती हैं, और जिसके लिएं आपको अच्छी खासी कीमत भी अदा करनी पड़ती हैं और अगर वो प्रीमियम डोमेन नेम है तो उसकी कीमत लाखो भी हो सकती हैं लेकिन 14 September, 1995 से पहले Domain फ्री मिलता था
यदि हम उस समय ऑनलाइन होते तो Hack.com,Technology.com, America.com, Pro.com, Fact.com, Country.com, Blog.com, Article.com, Knowledge.com, India.com, World.com, Video.com, You.com रजिस्टर करता, आप क्या Register करते ? कमेंट में बताएं.
- eCommerce के Top 30+ Facts ई-कॉमर्स रोचक तथ्य
- Top 7 Tips for Smartphone Security Safety Hindi स्मार्टफोन सेफ्टी टिप्स
- फेसबुक से अपना बिज़नस कैसे बढ़ाये Facebook Se Business Kaise Badhaye
- Online Payment App क्या है | Online Fund Transfer कैसे करे
- Google Assistant क्या है इसे कैसे प्रयोग करे और इसके फायदे
Technology Facts 42-
Symbolics.com सबसे पहला और सबसे पुराना Domain हैं जो कि 15 March 2018 को 33 साल पूरे कर लिए हैं…
Technology Facts 43-
Hackers, Internet से चुराए गये Credit Cards, Database को Deep Web पर बहुत सस्ते में बेचते हैं
Technology Facts 44-
आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन USA में 29 करोड़ Internet Users है जिनमे से 15 करोड़ Users Internet को Call से ज्यादा महत्व देते हैं
Technology Facts 45-
NSCA Mosaic, दुनिया का पहला Web Browser था जो कि बहुत ज्यादा Famous हुआ था, इसको National Center for Supercomputing Applications ने Develop किया था. हालांकि इसको Officially January 7 1997 को बंद कर दिया गया था
Technology Facts 46-
आपको जानकर हैरानी होगा लेकिन 1956 में 5 MB Data को Store करने के लिए 1 Ton की Memory लगती हैं जो कि बहुत भारी होती थी! वहीं आज के समय मे हम 5 TB Data भी अपने Pocket में आराम से रख सकते हैं
Technology Facts 47-
भले ही आज आपको Qwerty Keyboard चलाने में आसानी होती होगी लेकिन इसको इसलिये Design किया गया था कि जिससे लोगों की Typing Speed कम की जा सकें, क्योंकि ज्यादा Typing Speed से Keyboard के Buttons उखड़ जाते थे
Technology Facts 48-
शायद ही आप जानते हो लेकिन दुनिया की 92% Currency, Digital Form में मौजूद है मतलब ये है कि दुनिया की 8% Currency ही Physical Form में Available है
Technology Facts 49-
आप सर्च करने के लिए कौनसे सर्च इंजन का इस्तेमाल करते है, शायद Google. लेकिन क्या आप जानते है कि Google पर किए गए एक सर्च से इतनी Co2 उत्पन्न होती हैं कि केतली (जिसमें चाय बनाई जाती हैं) में रखी कोई चीज उबाली जा सके Amazing!!!
- FlipKart के Top 25+ Amazing और Interesting Facts Hindi
- Uc Browser में AdBlocker Visibility को Enable Disable कैसे करे
- Hacker’s आपके Data पर कैसे Attack करते हैं Hacking Attacks से कैसे बचें
- सोशल मीडिया से जुड़े 50 रोचक तथ्य Social Media Facts in Hindi
Technology Facts 50-
आपको रोज़ स्पैम mails तो बहुत सारी आती होंगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1 करोड़ Spam mail में से सिर्फ एक आदमी reply करता हैं हालांकि इससे spammers की कुछ earning हो जाती हैं
Technology Facts 51-
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन WWW से पहले ही Electronic Mail Services आ चुकी थी, जिसे उस समय का बहुत बड़ा Revolution माना जाता था.
- घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye 2 बेस्ट तरीके Work From Home Ideas
- फेसबुक से अपना बिज़नस कैसे बढ़ाये Facebook Se Business Kaise Badhaye
- ब्लॉग पेजव्यू ट्रैफिक को कैसे बढ़ाएं 20 तरीके | Blog Traffic Pageview Increase Tips in Hindi
- ब्लॉग्गिंग के 5 बड़े फायदे बेनिफिट की जानकारी in हिंदी | Blogging Ke Fayde
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये जानकारी Technology Facts in Hindi पसंद आई होगी. अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर Share करें जो Technology के प्रति रुचि रखते हैं..
All technology are very tricky
मुझे “Technology Facts 8-
जो कंप्यूटर्स आज हम देख रहे है उसे 1980 से बनाया जा रहा है” सबसे बढ़िया लगा, मुझे पता ही नहीं था की जिस कंप्यूटर को हम लोग इतने आराम से इस्तेमाल करते है उसको 1980 से ही बनाया जा रहा है