HomeTechnologyआधार कार्ड को अपडेट और डाउनलोड कैसे करें Aadhar Card Download in...

आधार कार्ड को अपडेट और डाउनलोड कैसे करें Aadhar Card Download in Hindi

Aadhar Card Update Download Kaise Kare

आधार कार्ड को अपडेट और डाउनलोड कैसे करें

आधार कार्ड आज हर घर की जरूरत है ऐसा कोई नहीं जिसके पास आधार कार्ड ना हो. गैस कनेक्शन लेना हो या सब्सिडी, मोबाइल सिम लेनी हो या अपनी पहचान दिखानी हो हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है  Aadhar Card ना सिर्फ हमारी जरूरत है बल्कि यह हमारी पहचान को भी दर्शाता है.

Aadhar Card | आधार का पूरा नाम यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) है आपको यह बताने की जरूरत नहीं है की Aadhar Card कैसे प्राप्त किया जाता है आप सबके पास आधार कार्ड होगा भी और अगर नहीं है तो अपने नजदीकी Aadhar Card ई-मित्र पर जाकर आप आधार कार्ड बनवा सकते है जो कुछ दिन बाद ही आपके घर पर आ जाता है.

अब बात आती है Aadhar Card | आधार को अपडेट और Aadhar Card Download करने की. कई बार किसी वजह से हमारा आधार कार्ड | Aadhar Card खो जाता है तो ऐसे में हम परेशान हो जाते है की अब क्या होगा, क्योंकि आधार के बिना आज हर काम अटक जाता है लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है अब आप UIDAI की Website पर जाकर अपना Aadhar Card Download | आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है वो भी कुछ ही मिनटों में.

कई वजह से हम इसमें अपना मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि भी चेंज करना चाहते है तो वह भी आप इसकी Official Website पर जाकर Aadhar Card Update कर सकते है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड को डाउनलोड | Aadhar Card Download और Aadhar Card Update | आधार कार्ड अपडेट कर सकते है

आधार कार्ड को अपडेट और डाउनलोड कैसे करें

How To Update Or Download Aadhar Card In Hindi

Aadhar Card Download update Kaise Kareतो चलिए एक एक करके Aadhar Card Download | आधार कार्ड डाउनलोड और Aadhar Card Update | आधार कार्ड अपडेट के बारे में जानते है.

1:- आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करें

How To Download Aadhar Card in Hindi | Aadhar Card Download Kaise Kare

आधार कार्ड को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आसानी से घर बैठे अपने आधार कार्ड को डाउनलोड | Aadhar Card Download करें और यदि आपके घर पर प्रिंटर है तो घर से प्रिंट निकाल ले अन्यथा Save करके फोटो कॉपी की दूकान पर जाकर आप प्रिंट निकलवा सकते है

1 – सबसे पहले आप E-Aadhar Website पर जाएँ.

2 – अब इसमें Enrollment ID या Aadhaar को चुने.

3 – अब आपने जो Select किया है उसकी Details भरे Aadhar | आधार Select किया है तो 12 अंको का आधार नंबर भरें और Enrollment भरा है तो 28 अंक का Enrollment Number भरें.

4 – अब अपना पूरा नाम और पिन कोड भरें.

5 – उसके बाद Captcha Code भरें.

6 – अब Request OTP पर क्लिक करें जिसके बाद अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे Enter OTP सेक्शन में डाले.

7 – Download Aadhaar पर क्लिक करें फिर Aadhar Card Download करे और अपने आधार कार्ड का प्रिंट निकाल ले.

इस तरह आप आसानी से घर बैठे अपना आधार कार्ड डाउनलोड | Aadhar Card Download कर सकते है लेकिन आपको सारी डिटेल्स याद होनी चाहिए और सही से भरना है और यदि आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद हो गया हो तो Aadhar Center | आधार सेण्टर में जाकर आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है.

2:- आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें

How To Update Aadhaar Card | Aadhar Card Update Kaise Kare

अगर आप अपने आधार कार्ड | Aadhar Card में कुछ बदलाव करना चाहते है तो यह काम आप आसानी से घर बैठे कर सकते है आप Aadhar Card Portal | आधार पोर्टल से अपने आधार कार्ड में सुधार कर सकते है तो आईये जानते है आधार कार्ड | Aadhar Card को कैसे अपडेट करते है.

लेकिन याद रखें आधार कार्ड में सुधार करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए अगर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही बंद है तो आप सबसे पहले पास के आधार केंद्र पर जाकर अपने नंबर को अपडेट करवाएं, क्योंकि बिना नंबर के आप कुछ भी चेंज नहीं कर सकते है.

आधार कार्ड में नाम और पता कैसे बदलें – 

1 – सबसे पहले आप आधार पोर्टल की Website पर जाएँ .

2 – अब इसमें आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड भरें.

3 – इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें जिसके बाद अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसे डालकर Login पर क्लिक करें

4 – अब नाम और उपनाम क्षेत्र को बदलने का आप्शन चुने.

5 – इसके बाद अपनी सही-सही जानकारी को English और स्थानीय भाषा में भरें.

6 – अब प्रूफ के तौर पर आपको अपने Documents की Scan की गई कॉपी को अपलोड करें.

7 – अंत में एक पुष्टिकरण संदेश आएगा और एक URN नंबर मिलेगा.

8 – इस URN नंबर से आप अपने आधार कार्ड को ट्रैक कर सकते है.

इसके अलावा आप पास के आधार केंद्र पर जाकर भी अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते है यहां आप बायोमेट्रिक द्वारा अपने आधार में सुधार करवा सकते है इन तरीकों को अपनाकर आप घर बैठे अपने आधार कार्ड | Aadhar Card को डाउनलोड | Download और अपडेट | Update कर सकते है यह सब तरीके इतने आसान है की आप थोड़ी सी भी नॉलेज से घर बैठे अपने Aadhar Card | आधार कार्ड को डाउनलोड और अपडेट कर सकते है.

अगर आपको कुछ भी समझ ना आया हो तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे सवाल कर सकते है, आपकी पूरी मदद की जाएगी. तो ऐसे में आपको यह पोस्ट आधार कार्ड को अपडेट और डाउनलोड कैसे करें Aadhar Card Download | Aadhar Card Update Download Kaise Kare जरुर पसंद आई होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे ताकि हम आगे भविष्य में भी अच्छी से अच्छी पोस्ट कर सके..

Share करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here