Instagram एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग App है जिस पर आप अपनी स्टोरी शेयर कर सकते है Video और Photo Upload कर सकते है है नए-नए फ्रेंड बना सकते है और उनसे चैट कर सकते है तथा उनके साथ फोटोज और वीडियोस शेयर कर सकते है खासकर Instagram को इमेज और विडियो शेयर करने के लिए ही बनाया गया है.
Instagram फेसबुक का ही भाग है हम Instagram पर वीडियोस और फोटोज देखते रहते है लेकिन कई बार हमें कोई विडियो और फोटो पसंद आ जाता है तो हमारा भी मन उसे अपनी Gallery में डाउनलोड करने का होता है लेकिन Instagram पर ऐसा कोई फीचर नहीं जिससे हम Images और Videos Download कर सके.
लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि समस्या है वहां समाधान भी है ऐसे कुछ Third Party App है जहां से आप Instagram के इमेज और वीडियोस को Download कर सकते है.
इन्सटाग्राम के विडियो और इमेज कैसे डाउनलोड करें
How To Download Instagram Video Tips in Hindi | Instagram Ke Video Image Kaise Download Kare
तो आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ही App के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप Instagram के विडियो और फोटोज को आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
1 – सबसे पहले Instagram को प्ले स्टोर से अपडेट करें
2 – और फिर सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से InstaSave For Instagram App डाउनलोड करें
3 – इस एप्प को Download करने के बाद InstaSave App को ओपन करें और उसमे Fast Save Service को ON कर दे और इसे मिनीमाइज कर ले और इसके बाद Instagram App को ओपन करें
4 – अब आपको Instagram में जिस भी फोटो और विडियो को डाउनलोड करना है उसके पास तीन डॉट होंगे उस पर क्लिक करके Copy Link पर क्लिक करें
5 – जैसे ही आप Copy Link पर क्लिक करेंगे वैसे ही यह App अपने आप फोटोज और वीडियोस को डाउनलोड करना स्टार्ट कर देगा.
6 – इन फोटोज और वीडियोस को आप Gallery में जाकर Fast Save के फोल्डर में देख सकते है.
इस तरह आप आसानी से किसी भी Photo और Videos को Download कर सकते है यह Third Party App बहुत ही सेफ है और गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडस है अगर आपको किसी तरह की कोई दिक्कत आये तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते है.
ऐसे में आपको यह पोस्ट Instagram पर Images और Videos Download करने की यह Tricks पसंद आई होगी. अगर आपको यह ट्रिक पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे ताकि हम आगे भविष्य में भी ऐसी अच्छी से अच्छी पोस्ट कर सके….
very interesting , good job and thanks for sharing such a good blog