Android Smartphone Mobile Phone Anti-Virus in Hindi
क्या वाकई आपके Smartphone को Anti-Virus की जरूरत है या नहीं
अक्सर हम वायरस से बचने के लिए Anti-Virus | एंटीवायरस का प्रयोग करते है और आजकल बाजार में कई तरह के Anti-Virus Mobile के सुरक्षा के लिए मौजूद है जिनमे Avast, Quick Heal, Net Protector, Avara, AVG आदि प्रमुख है सभी Anti-Virus के अपने अलग-अलग फीचर और अलग-अलग प्राइस भी. अपने फीचर के अनुरूप इनके मूल्य है,
इसी तरह ऑनलाइन Websites भी है जो Mobile के Files को Scan करती है जैसे Virustotal.com. हम अपने PC और मोबाइल में अक्सर वायरस को दूर करने के लिए और उनसे बचाव के लिए एंटीवायरस | Anti-Virus खरीदते है लेकिन आज की यह पोस्ट में हम यह जानेगे की की क्या आपके मोबाइल को वाकई एंटीवायरस | Anti-Virus की जरूरत है या नहीं.
आज सबके पास Smartphone | स्मार्टफोन है इसलिए यह पोस्ट आपके बहुत काम की और बहुत ही उपयोगी भी है अगर आप यहां बताये गए सभी Tips को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपको कभी भी अपने Mobile Phone | मोबाइल में Anti-Virus | एंटीवायरस की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसा होता है की हम कई बार अपने फ़ोन में आप फ्री के एंटीवायरस | Antivirus इस्तेमाल करते है लेकिन इससे की फायदा नहीं होता बल्कि यह आपकी RAM के स्पेस को घेरते है तो आईये जानते है क्या वाकई आपके फ़ोन को एंटीवायरस | Anti-Virus की जरूरत है या नहीं.
आपके फ़ोन को एंटीवायरस की जरूरत है या नहीं
Antivirus in Mobile Smartphone in Hindi
तो चलिए आज इस पोस्ट के जरिये जानते है की हमारे फ़ोन को Anti-Virus की जरूरत है या नही.
1:- बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम
Best Operating System in Hindi
आपको बता दे की Android | एंड्राइड में Linux का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है और Linux सबसे सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है इसलिए आपको अपने फ़ोन में कोई भी Antivirus | एंटीवायरस रखने की जरूरत नहीं है अगर आप अपने फ़ोन के सारे App Google Play Store | गूगल प्लेस्टोर से Download करते है तो आपको किसी भी तरह के Antivirus | एंटीवायरस की जरूरत नहीं है. इसलिए हमेशा Android Phone | एंड्राइड फ़ोन में App सुरक्षित जगह से ही Download करें जैसे Google Play Store, Amazon Store आदि.
2:- Unknown Source को बंद रखें
Lock Unknown Source App Download in Hindi
अगर आप Google Play Store | गूगल प्लेस्टोर के अलावा कहीं से भी App डाउनलोड करते है तो आपको Unknown Source को सेटिंग में जाकर Enable करना होगा लेकिन याद रखें App डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद आप Unknown Source को बंद कर दे.
3:- Unwanted Apps को डाउनलोड ना करें
Do Not Download Unwanted App for Phone Antivirus Security in Hindi
जब भी आप किसी Unpopular Website | साईट पर जाते है तो आपको वहां कुछ ऐसे App शो होते है जो ये बताते है की आपका फ़ोन स्लो है, Scan Now, Unwanted Threats आदि कभी भी ऐसे Link पर क्लिक ना करें अन्यथा आपका फ़ोन Hack हो सकता है और आपके फ़ोन में जासूसी वाले वायरस आ सकते है या आपके फोन से डाटा चोरी भी हो सकते है.
4:- Download But Not Install
अगर आपने अपने फ़ोन में कोई App डाउनलोड कर लिए है लेकिन उसे Install नहीं किया है तो आपको कोई खतरा नहीं है जब तक फ़ोन में App इनस्टॉल नहीं होता है तब तक कोई भी चीज आपके फ़ोन में नहीं आ सकती है.
5:- Read App Permission
जब आप Google Play Store | प्लेस्टोर से कोई App डाउनलोड करते है तो आप उस App की Permission को अच्छे से पढ़े जैसे की वो App आपके फ़ोन के अंदर किस चीज की Permission चाहता है अगर Camera की Permission मांगे तो कोई टेंशन नहीं है लेकिन अगर वो आपसे सेटिंग और ईमेल की Permission मांगे तो ऐसे App को डाउनलोड ना करें.
अगर आप इन उपायों को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपको अपने फ़ोन में कभी भी Antivirus | एंटीवायरस की जरूरत नहीं पड़ेगी.
तो ऐसे में आपको यह पोस्ट जिसमे फ़ोन के बारे जरुरी जानकारी दी गयी है जो आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे ताकि हम ऐसे ही आगे भविष्य में भी ऐसी अच्छी से अच्छी पोस्ट कर सके….