BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Blogging SEO

Blogging में एक साल का अनुभव 1 Year Blogging Success Experience in Hindi

23 December BestHindiHelp Blog Complete 1 Year Blogging Blogger Experience in Hindi

BestHindiHelp के एक 1 साल पूरे होने पर बधाई और हमारा Blogging अनुभव

हाय दोस्तों सबसे पहले आपको बधाई और तहेदिल से धन्यवाद क्योकि आज का यह हमारा पोस्ट खास होने जा रहा है क्युकी आज यानी 23 दिसम्बर 2017 को हमने BestHindiHelp.Com की शुरुआत किया था और आज 23 दिसम्बर 2018 को हमारे ब्लॉग BestHindiHelp.Com को पूरे 1 साल पूरे हो चुके है और इसके लिए आप सभी पाठको, Bloggers का दिल से धन्यवाद देते है, तो चलिए आज हम इस Article के जरिये अपने 1 साल के Blogging अनुभवो के जरिये जो कुछ भी सीखा आपसे शेयर करेगे ताकि आपको भी कुछ नया जानने को मिले

BestHindiHelp के सफलतापुर्वक 1 साल पूरे होने पर आप सभी को बधाई

BestHindiHelp Celebrate 1 Year Successful Complete Blogging Career Tips in Hindi

Blogging

हाय दोस्तों जैसा की हमने अभी ऊपर बताया की हमारे Blogging Career में BestHindiHelp को आज 1 साल पूरे हो चुके है जो की अपने आप में हमारे लिए उपलब्धी है जिसे यहाँ तक लाने में आप सभी का बड़ा योगदान है.

जैसा की हम सभी जानते है की Blogging की दुनिया सिर्फ दो वजहों से ज्यादा लम्बे समय तक चल सकती है पहला Blog Pageview यानि Blog Traffics और दूसरा Blogging Income यदि आप इन दोनों के साथ Blogging में आगे बढ़ रहे है तो निश्चित ही आप सही रास्ते पर जा रहे है.

वैसे तो अक्सर देखा जाता है की जब कोई भी नया काम शुरू करते है तो सबसे बड़ा रिस्क होता है उस काम को स्टार्ट करना यानि आज भी 80% फेल तो सिर्फ इसलिए हो जाते है की वे केवल सोचते रह जाते है मै ये करुगा, ऐसा करुगा, बहुत कुछ करुगा लेकिन जब करने की बारी आती है तो रिस्क लेना हर किसी को नही आता है और वे लोग काम शुरू करने से पहले ही फेल हो जाते है और उस सोचे हुए काम की शुरुआत ही नही हो पाती है.

अब दुसरे नंबर पर वे लोग आते है वे रिस्क भी लेते है और काम भी शुरू करते है लेकिन यह काम कुछ दिनों के लिए ही जोरो शोरो से होता है यानी रात दिन सिर्फ उसी काम में लगे रहते है और जब रिजल्ट अपने काम के हिसाब से नही मिलता है तो फिर माइंड में नेगेटिव सोच आने लगती है फिर वही से उस काम में मन नही लगता है और धीरे धीरे उस कार्य को करना बंद कर देते है इसका सबसे बड़ा कारण Blog पर Traffic का ना आना और दूसरा अगर कारण अगर ब्लॉग पर Pageview थोड़े बहुत आते भी है तो शुरुआत में ही अच्छी Income का ना होना होता है.

अब अंत में 100% में 0.05% वे लोग आते है जो अपने Blogging Career के रूप में अपने Blog की शुरुआत करते है और जैसा की आपने बचपन में कछुआ और खरगोश की कहानी तो सुना ही होगा दोनों में दौड़ शुरू हुआ, शुरू में खरगोश जीत की आस लेकर पूरी एनर्जी के साथ दौड़ लगाता है और कुछ दुरी चलने के बाद वह थकान की वजह से रुक जाता है और वही रुककर आराम करने लगता है लेकिन ये क्या अपनी एक चाल से चलने वाला कछुवा उसी दुरी को खरगोश से पहले ही पूरी कर लेता है ऐसा सिर्फ कार्य में नियमितता और कार्य के प्रति समर्पण के कारण हुआ.

और कहानी के अनुसार कुछ ऐसा ही कुछ नये Blogger के साथ होता है शुरू में वे जी तोड़ मेहनत करते है लेकिन कुछ पश्चात थक जाते है और अपने कदम पीछे खीच लेते है जबकि वही लोग अक्सर सफल होते है जो नियमित रूप से एक एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपनी मंजिल की तरफ जाते है अक्सर वही ब्लागर एक दिन निश्चित सफल ब्लागर भी बनते है.

तो अगर इसमें हमने भी BestHindiHelp.Com ब्लॉग के रूप में सफलतापुर्वक 1 साल पूरे किये है तो इसमें आप सभी के प्यार और स्नेह का ही परिणाम है जो आप लोगो ने BestHindiHelp.Com को अपना प्यार और स्नेह दिया आशा करते है की ऐसे ही आप हमारे साथ जुडकर आगे भी BestHindiHelp.Com को आगे बढ़ाते रहेगे.

BestHindiHelp.Com Blog की शुरुआत

Best Opening of BestHindiHelp.Com on 23 December 2017

जैसा की हमने पहले भी बताया की BestHindiHelp.Com की शुरुआत 23 दिसम्बर 2017 में किया BestHindiHelp.Com की शुरुआत भी हर ब्लागर की साधारण ही रहा है जहा तक मुझे याद है जब हमने BestHindiHelp.Com की शुरुआत किया था तब हमारे पास इतना टाइम नही था की पोस्ट लिख सके लेकिन शुरू में 1 महीने किसी तरह मेहनत करते हुए कुछ पोस्ट लिख भी दिए और Adsense के Ads भी लगा दिए और Blog Liveभी चलने लगा लेकिन फिर और कार्यो की वजह से इसपर लगातार ध्यान नही दे पा रहा है जिसकी वजह से कुछ महीनो में पोस्ट ना के बराबर ही होंगे जिसका असर इस साल 2018 के शुरुआत के महीनो में ब्लॉग पर देख सकते है.

और फिर लगभग जून महीने बीतने के पश्चात BestHindiHelp.Com पर मै दोबारा आ चुका था और फिर वही लगातार नियमित वर्क करते आ रहा हु और आज 1 साल भी पूरे हो चुके है जो की मेरे लिए बड़ी ख़ुशी की बात है और हमारा यही लक्ष्य रहेगा की आने वाले दिनों में भी आप लोगो के साथ जुड़कर ऐसे ही BestHindiHelp.Com को आगे बढ़ाते रहेगे.

BestHindiHelp.Com से क्या सीखने को मिला

यदि आप ब्लागर है तो आप अपने Content यानि पोस्ट का महत्व अच्छी तरह से समझते होंगे वैसे तो हर किसी ब्लागर के ब्लॉग अपर हजारो पोस्ट हो सकते है लेकिन कभी ऐसा भी पोस्ट होता है जो ब्लागर की पूरी सोचने का नजरिया ही बदल देता है और वही पोस्ट आपको सफलता के रास्ते पर ले जा सकता है.

वो कहते है न शुरुआत तो करो यारो, मंजिल की रास्ता खुद ब खुद बन जाएगी और यदि आप दिल से मन लगाकर मेहनत करते है तो आपके सपनों को पूरा करने में कायनात भी लग जाती है यानी ब्लॉग्गिंग में आगे बढने का सबसे बढ़िया तरीका है Help.

Help यानि लोगो की मदद करना वैसे तो आज के ज़माने में हर कोई अपने कार्यो में व्यस्त है लेकिन Blogging एक ऐसा Plateform है जहा आप दुसरो का हेल्प करते हुए Name और Fame दोनों एक साथ कमा सकते है जो की Blogging की सबसे बड़ी खूबसूरती भी है जिसका फर्क आप अपने खुद से या किसी ब्लागर की तुलना किसी अन्य से करके देख सकते है दोनों की सोच में जबरदस्त फर्क दिखता है एक तरफ जहा आम इन्सान अपने समस्याओ में उलझा रहता है जबकि एक Blogger अपने ब्लॉग के जरिये दुसरो की समस्याओ को सुलझाने में लगा रहता है और ऐसा सिर्फ उसकी सकरात्मक सोच के कारण ही सम्भव होता है.

एक ब्लॉगर के रूप में 1 साल में तो वैसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिसका हम अपना कुछ विवरण बता रहे है जिनसे आप भी प्रेरित हो सकते है

1:- Blogging एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा हमे दुसरो को हेल्प करने वाला बनाती है.

2:- वैसे तो आज के ऑनलाइन ज़माने में Online कुछ भी भरोसा करना मुश्किल होता है लेकिन यदि आप एक Blogger है तो लोग आपके बताई बातो पर लोग जरुर भरोसा करते है यानि एक Blogger अपने Blogging के जरिये लोगो की सोच को भी बदल सकता है.

3:- रिस्क लेना सीखिए, खुद आगे बढ़ते जायेगे.

4:- सफलता युही नही मिल जाती है जिसके लिए हजारो रातो की नीदे भी गवानी पड़ती है.

5:- दुनिया पहले आपको नही जानती है लेकिन आप Blogging करते है तो निश्चित ही दुनिया आपको जानना शुरू कर देगी.

6:- Blogging एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे घर बैठे ही आप लाखो लोगो के बीच में फेमस हों जाते है.

7:- Blogging के जरिये आप अपना एक ऐसा Community भी बना सकते है जहा सारे लोग आपको सुनना पसंद करती है.

8:- Blogging आपको सभ्य इन्सान भी बनाती है और आपके जरिये लोग बदलना शुरू हो जाते है.

9:- लेखनी की ताकत तलवार से हमेसा बड़ी होती है और यही बात Blogging पर बिल्कुल फिट बैठती है.

10:- अगर आप एक Blogger है तो आप 24 घंटे में हर मिनट का महत्व अच्छी तरह समझ सकते है आपका 1-1 मिनट या खुद के लिए या दुसरो के हेल्प करते हुए बीतता है..

BestHindiHelp.Com Blog के 1 साल के अनुभव के जरिये संदेश

1 Year Blogging Success Massage in Hindi | Best Blogging Tips in Hindi

अक्सर नये Blogger के साथ कई तरह की ढेर सारी समस्याए भी आती है तो दोस्तों अब इस 1 साल में हमने BestHindiHelp.Com के जरिये क्या क्या सीखा उसे आप के बीच शेयर कर रहे है जिन Massage के जरिये आप भी अपने Blogging Career में आगे बढ़ सकते है.

1:- अक्सर जब कोई भी नया ब्लॉग बनाता है तो उसे पता ही नही होता है की उसे किस टॉपिक्स पर ब्लॉग लिखना है या किस Category के हिसाब से ब्लॉग शुरू करना है इसी Confusion के साथ Blog तो शुरू कर लेता है लेकिन आगे बढने पर उसे अपने पिछली गलतियों का पता चलता है की काश ऐसा करता तो ऐसा होता,

तो इन सभी परिस्थिति से बचने के लिए ब्लॉग शुरू करने से सबसे पहले आपको यह सोचना है की आप किस केटेगरी में लिखने में एक्सपर्ट है किस Topics के जरिये आप लोगो के बीच पहुच सकते है मान लीजिये आप एक Science के स्टूडेंट है और आपने अपना ब्लॉग शायरी पर शुरू कर दिया है तो ऐसे में जहा तक हमे लगता है आप दोनों जगहों पर फेल हो सकते है इसलिए ब्लॉग की शुरुआत हमेसा अपने बेस्ट टॉपिक्स के साथ ही शुरू करना बेहतर होता है.

यदि आप As A Teacher बच्चो को आगे चलकर पढ़ाना चाहते है और पढाई से रिलेटेड आपको ढेर सारा ज्ञान है तो निश्चित ही जब अपना ब्लॉग स्टडी पर फोकस करेगे तो आपको सफल होने के ज्यादा चांस भी रहेगे.

2:- हर जगह की तरह Blogging में भी ढेर सारा Competition है यानी आप कल ही ब्लॉग स्टार्ट करते है और कुछ दिन में सफल होने की उम्मीद करते है तो ऐसा सोचना गलत भी हो सकता है जिससे आपके अंदर Blogging के प्रति नकरात्मक भाव उत्पन्न हो सकता है जिसके बाद कुछ समय के पश्चात आप Blogging करना छोड़ भी सकते है.

इसलिए Blogging में सब्र रखे और अपने कार्य पर लगातार आगे बढ़ते रहे आपकी यही नियमित और निरंतर कार्य आपको सफलता के रास्ते पर ले जाती है.

4:- कभी भी ब्लॉग्गिंग स्टडी के साथ करते हुए करने से बचना चाहिए क्युकी स्टडी एक ऐसा स्टेज होता है जो आपकी पूरी जिन्दगी की नीव रखी जाती है ऐसे में पढाई के दौरान आप Blogging भी स्टार्ट कर देते है तो हो सकता है की पढाई के लिए फिर सही से समय नही दे पाए या पढाई की वजह से Blogging के लिए समय नही दे पा रहे है जिसे मैनेज करना मुश्किल हो जाता है.

तो ऐसे स्थिति में पढाई के रिजल्ट पर भी असर देखने को मिल सकता है सो अगर आप पढाई के साथ Blogging करना चाहते है तो फिक्स कर ले की इतने घंटे पढाई के लिए और इतने घंटे Blogging के लिए जिससे आपका कोई भी वर्क बिगड़ नही सकता है.

5:- जहा तक हमने देखा है की New Blogger Blogging की शुरुआत तो जोरो से करते है और लगभग 1 साल के Blogging के लिए Domain और Hosting पर भी पैसा लगा देते है और और Blogging करने लगते है लेकिन आगे चलकर Blog पर Pageview नही होने के कारण उनका Google Adsense या अन्य रिसोर्स से कोई इनकम नही हो पाता है जिसके कारण से वे फिर अपने Blog को पैसे की कमी के कारण Renew नही करा पाते है और फिर आगे चलकर उन्हें अपना ब्लॉग बंद करना पड़ता है.

तो ऐसे में अब यह सवाल उठता है की अब क्या किया जाय? अगर आप एक ब्लागर है तो आपके लिए आपका Content is King होता है यानी आप Blogging में अपने Content की वजह से आगे बढ़ पाते है तो ऐसे आपको Long Time Blogging करना है और Blog Renew के लिए पैसे नही है और आप Content लिखने में एक्सपर्ट है तो आप सोशल मीडिया के जरिये उन बड़े Blogger से जुड़ सकते है जिन्हें Content Writer की जरूरत होती है,

उनके Need को पूरा करते हुए आप अपने Blogging के फ्यूचर के लिए कुछ पैसे कमा सकते है और अपने ब्लॉग को फिर से इन पैसे के जरिये Renew करा सकते है भले ही यह काम कुछ दिनों का हो लेकिन यह कार्य आपके आने वाले दिनों के बड़ा राहत दे सकता है तो फिर भला ऐसे में अगर कुछ करके दिखाना है तो मेहनत करने से क्यों घबराना.

6:- जहा तक हमारा मानना है की Blogging की शुरुआत हमेसा Part time के रूप में करना चाहिए क्योकि Blogging में आप 1 दिन में तो सफल हो नही सकते है जिसके लिए वक्त और थोडा पैसा भी लगाना पड़ता है यदि आप Blogging की शुरुआत Part Time के रूप में करते है तो शुरू में इससे Earning नही भी हो रही होंगी तो आपको ज्यादा फर्क नही पड़ने वाला है,

और आप बिना चिंता किये आगे के लिए इसमें पैसा लगाते हुए Long Time के Blogging कर सकते है और फिर जब Blogging से आपकी इतनी अच्छी इनकम होने लगे की आप अपनी सारी जरूरत Blogging Income से कर सके तो आप उ स्टेज में चाहे तो अपना जॉब छोडकर Full Time Blogging कर सकते है यह सब सारी बाते सिर्फ और सिर्फ आपके मेहनत अपर निर्भर करता है.

7:- Blogging में एक सबसे बड़ा कारण समय का न होना भी होता है जैसा की हमारे साथ भी हुआ है की हम Blogging को Full Time नही दे पाते है ऐसे में यदि आप Blogging में अपना Career बनाना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग के लिए एक टीम भी बना सकते है जैसे Blog Content, शेयर, प्रमोशन के लिए बंदे रख सकते है जो आपके ब्लॉग के लिए टीम वर्क करेगे जिनके बदले आपको पैसे देने पड़ते है,

इससे यह फायदा होगा की आपका Blogging का कार्य भी सुचारू रूप से चलता रहेगा और आपका समयाभाव भी आपके Blogging पर फर्क नही डालेगा.

8:- Blogging में सबसे महत्वपूर्ण बात देखा जाता है की नये ब्लागर सही जानकारी के अभाव में दुसरे ब्लॉगर के पोस्ट को या तो कॉपी करना शुरू कर देते है या फिर दुसरे ब्लॉगर के पोस्ट को Editing के जरिये पोस्ट पब्लिश करना शुरू कर देते है जिससे उन्हें शुरू में ना तो Google Adsense Approval मिल पाता है और ना ही ब्लॉग पर Traffic आ पाता है और फिर जबतक तक पता चलता वे अपना ऐसे काफी समय गवा चुके होते है और फिर से उन्हें एकबार पीछे जाना पड़ता है ऐसे में अगर आप एक न्यू ब्लागर है तो Copy Paste और Editing वाली स्टाइल से बचना चाहिए, हमेसा खुद की सोच और ज्ञान के आधार पर ही आगे बढ़ना Blogging के लिए सबसे बढ़िया तरीका है तो इस प्रकार हम सभी Blogging में आगे बढ़ सकते है.

तो देखा दोस्तों भले ही मंजिल के रास्तो की शुरुआत छोटे छोटे कदमो से की जाती है लेकिन आपके यही शुरुआत एक दिन आपको सफलता के रास्ते पर ले जाना शुरू कर देती है तो ऐसे में हम सफल है या नही है यह फर्क नही पड़ता है.

लेकिन आप लगातार रेस में चल रहे है तो यह सबसे अच्छी बात है भले ही एक साल के Blogging के कैरियर में हम या आप या कोई भी हो, अगर इनकम नही कर पाता है तो इससे निराश होने के बजाय उन गलतियों को ढूढना चाहिए की कहा हमसे गलती हो रही है फिर उन गलतियों को सुधारते हुए आगे बढ़ते रहिये सफलता एक दिन जरुर मिलेगी.

तो एक बार फिर से आप सभी रीडर्स, Bloggers दोस्तों को BestHindiHelp.Com के 1 साल पूरे होने पर ढेर सारी शुक्रिया…

ऐसे ही आप सभी BestHindiHelp.Com के जुड़े रहिये और आगे बढ़ते रहिये…

Share करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *