BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Make Money Tips Online Money

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye 3 Best Make Money Tips in Hindi

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए

 हम सभी दिन भर फोन में लगे रहते है कभी Youtube, कभी Facebook तो कभी Whatsapp. Social Media को तो हम इतना ज्यादा समय देने लगे है जैसे की सोशल मीडिया ही हमारा लाइफ पार्टनर हो लेकिन इन सब चीजों से सिर्फ और सिर्फ समय का नष्ट होना ही निष्चय है Whatsapp से हमे बहुत लाभ है इससे हम Video Call, Chat और Voice Calling भी कर सकते है लेकिन हर समय फोन में लगे रहना भी ठीक भी नही होता है

आजकल के दौर में हम अपने दोस्तों और माता पिता को समय देने से ज्यादा अपने फोन को ज्यादा समय देते है और कोई काम हो ना हो फोन जरूर चलाया जाएगा. फोन का उपयोग भी ज्यादा इसलिए होता है क्युकी और कोई काम भी नही है लेकिन हम सोचते है की हम अपना खर्चा खुद से उठाये. अपनी जिम्मेदारी को समझे लेकीन आज के समय में नौकरी मिलना भी तो आसान नहीं है कितनी कोशिश करने के बाद नौकरी मिलती है कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है तब जाकर हम पैसा कमाना शुरू करते है 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है जो आप दिन भर Whatsapp पर समय ख़राब करते है लेकिन यही इसी Whatsapp पर आप पैसा भी कमा सकते है दोस्तों मेहनत तो हर काम में लगती है लेकीन यह बात बिलकुल सच है की आप व्हाट्सएप्प से पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको कही जाना भी नहीं पड़ेगा आप घर पर रहकर आराम से ये काम कर सकते है तो चलिए बिना समय को नष्ट किये हम आपको बताते है की आप Whatsapp से पैसा कैसे कमा सकते है इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप्प के बारे में जान लेते है.

Whatsapp क्या है ? 

What is Whatsapp Messenger in Hindi?

Whatsapp यह एक Messaging App है इसका प्रयोग आप अधिकतर Chatting करने के लिए करते है इससे Video Call और Voice Call भी की जा सकती है जो की यह इंटरनेट के द्वारा ही चलाया जा सकता है बिना Internet के इसे आप नही चला सकते है इसके द्वारा आप आपके कितने भी दूर के रिश्तेदार से आसानी से बात कर सकते है इसे चलाना इसीलिए ज्यादा ट्रेंड में  आ रहा है क्युकी लोग यहां पर अपने मन के मुताबिक से स्टीकर का प्रयोग करते है चैटिंग करते समय स्टिकर का प्रयोग करने में अलग ही मजा है इसिलए Whatsapp इतना ट्रेंड में है.

व्हाट्सएप्प से पैसा कमाने के 3 सबसे अच्छे तरिके

Whatsapp Se Paise Kamaye Full Jankari Hindi Me

whatsapp se paise kaise kamaye

अब हम आपको बताएंगे की आप Whatsapp का उपयोग करके कैसे पैसा कमा सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको एक Android Phone चाहिए और एक अच्छा Internet Connection हो और Whatsapp Group जहाँ बहुत सारे Members जुड़े हुए हो,

कहने का मतलब यह है जो भी लोग Whatsapp चलाते है उन सभी को Add करके एक Group बना ले और जितने भी अधिक मेंबर हो उतना अच्छा है 

वैसे तो व्हाट्सएप्प के एक ग्रुप में 256 Member रह सकते है अब आप सब ये सोच रहे होंगे की की आप इतने मेंबर ऐड कैसे करेंगे तो दोस्तो आपका Friend Circle तो होगा ही आपके जितने भी दोस्त है सबसे पहले आप सब उनको Add करिये इसके बाद आपके दोस्तों के भी और दोस्त होंगे उनसे कहिये की उनको भी ऐड करे और आपके फॅमिली मेंबर को ऐड करिये आपके रिश्तेदार भी होंगे उन्हें भी Whatsapp  Group में Add करिये ऐसे करके आपके पास बहुत सारे मेंबर हो जायेंगे तो अब ग्रुप कैसे बनाना है ये तो आपको पता चल गया अब मै आपको Whatsapp से पैसे कमाने के 3 टिप्स बताता हु 

Whatsapp से पैसे कमाने का पहला तरीका

1 – Affiliate marketing से

Affiliate marketing Ke Jariye Whatsapp Se Paise Kamane Ke Tarike

Whatsapp से पैसे कमाने का यह तरीका एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है इससे पैसे कमाने का आप यह पर बहुत पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत तो यहां भी करनी होगी क्युकी बिना मेहनत से आप पैसे कमाने के बारे में सोचना भी छोड़ दीजिये

वैसे तो यह Whatsapp से पैसा कमाने का तो बहुत ही अच्छा तरीका है शायद  आप लोगो को इस तरिके के बारे में जानकारी नहीं होगी तो में आपको बता दू की यहाँ पर आप किसी कम्पनी के Products को Sell करके पैसा कमाते  है वैसे तो आपने कुछ कंपनी के नाम सुने होंगे जैसे की Flipkart, Amazon, Snapdeal. ये सभी कंपनी अपने प्रोडक्ट को Sell करने के लिए कमीशन देती है आप सोच रहे होंगे की यहां पर Whatsapp ग्रुप का क्या काम.

यहां Whatsapp  Group ग्रुप का यह काम है की आप इन कंपनी के प्रोडक्ट की Online Link को Whatsapp Group में शेयर करेंगे और जब इस लिंक पर कोई भी क्लिक करेगा और उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको इसके बदले पैसे मिलेंगे जब वो प्रोडक्ट उस लिंक के जरिये बिक जायेगा तो आपको उसके एवज में कमीशन मिलेगी वही आपकी Income होगी इस तरिके से आप बहुत पैसा कमा सकते है 

Whatsapp से पैसे कमाने का दूसरा तरीका

2 – Link Shortening Service के द्वारा

Whatsapp से पैसे कमाने में यह तरीका सबसे अच्छा तरीका है यह तरीका लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है इससे पैसे कमाने के लिए यहां पर सबसे पहले आपको Popular Website को सर्च करना है और उनके Link को Short करके आपको Whatsapp Group में Share करना है जितने ज्यादा उस Link पर क्लिक होंगे उतने ज्यादा ही आप पैसे कमा सकेंगे

इस यहां काम को आसान करके का एक और तरीका है आप ज्यादा Income बनाने के लिए जो भी आर्टिकल Viral हो Viral Videos, Funny Video ऐसी चीजों जो को आपको देखना है जिनको लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद करते हो इससे आपको बहुत फायदा होगा इसमें आपको कंट्री के हिसाब से क्लिक करने के पैसे मिलते है Canada, UK जैसी जगह पर इस काम के बहुत पैसे मिलते है India में थोडा इसके कम पैसे मिलते है लेकिन इससे बहुत कमाया जा सकता है 

 तो इन Viral Link को Short करने के लिए इन वेबसाइट का उपयोग कर सकते है जो इस प्रकार है

  • Shorte.st
  • Linkshrink.Net
  • ouo.io
  • Short.Am

इन वेबसाइट पर जाकर आप अपनी I’d बनाकर किसी भी लिंक को शार्ट कर सकते है और जब आप लिंक शार्ट कर ले फिर उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जितने अधिक क्लिक होंगे उतने अधिक आपको पैसे मिलेगे

Whatsapp से पैसे कमाने का तीसरा तरीका

3 – YouTube Channel और Website का Promotion करके

अगर आपके पास एक बहुत अच्छा Whatsapp ग्रुप है जहाँ पर आप सभी को जानते भी हो कहने का मतलब यह है की आपके सम्पर्क में बहुत सारे लोग हो तो आप ब्लॉगर और यूट्यूब Channel वालो से बात करके उनके चैनल और ब्लॉग का Promotion कर सकते है इससे उनके चैनल और ब्लॉग पर बहुत सारा  ट्रैफिक आ जायेगा और वो इस चीज के आपको पैसे देंगे

इसके लिए जरूरी यह है की आपके Contact में बहुत सारे लोग हो जिससे की आप दूसरे की Website और Blog पर बहुत सारा Traffic ला सके सके और कौन नहीं चाहता उनके ब्लॉग पर वेबसाइट पर Traffic आये. इस आसान तरिके से भी आप बहुत पैसे कमा सकते है 

तो हमने आज आपको ये Whatsapp से पैसे कमाने के आसान से तरिके बताये है इन तरीको से आप Whatsapp से अच्छा पैसा कमा सकते है तो यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे और कुछ पूछना तो कमेंट में पूछ सकते है.

Share करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *