Video Downloader Free Tools Software in Hindi
जानिये विडियो डाउनलोडर फ्री टूल्स सॉफ्टवेर के बारे में
कई बार हमें कोई Video पसंद आ जाता है लेकिन उसे डाउनलोड करने में बहुत दिक्कत होती है यूँ तो Video डाउनलोड करने के इन्टरनेट पर कई सारे Tools है लेकिन इन Tools में कुछ गैर जरुरी कंटेंट होते है जिन्हें हटाना कठीन होता है ऐसे में सुविधाजनक Tools की कमी नहीं है जो ऐसी समस्याओं को आने से रोकती है तो आईये Video डाउनलोड करने के फ्री और बेहतरीन Tools के बारे में जानते है.
विडियो डाउनलोड करने के फ्री और बेहतरीन टूल्स
Video Downloading Tools Software In Hindi
1:- 4K Video Downloader
यह Downloader Portable और Download किये जाने वाले दोनों रूपों में मिलता है यह फ्री है और इसमें अनचाहे Content नहीं होते है तथा इसमें हर Scan को वायरस टोटल ने भी अपनी मंजूरी दी है इस Tools को उपयोग करने के लिए सबसे पहले प्रोग्राम को खोले तो आप एक ऐसे Web पर पहुँच जायेंगे जो इसकी कार्यप्रणाली को Video के जरिये समझाएगा लेकिन इसे उपयोग करना बेहद सरल है की आपको Video डाउनलोड करने के फ्री और बेहतरीन Tools देखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी,
Video डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउज़र से इसका एड्रेस कॉपी करें जो एड्रेस बार में दिखता है अब इसे CTRL + C दबाकर कॉपी करें फिर Software के Toolbar पर हरे रंग का Paste Link बटन के उपर YouTube आइकॉन का छोटा सा निशान दिखाई देगा जो यह दर्शाता है की क्लिपबोर्ड पर मौजूद लिंक के रूप में यह काम करता है.
इसमें आपको कई आप्शन मिलेंगे जैसे की आपको Video डाउनलोड करना है या Extract, किस Format में इसे Convert करना चाहते है (MP4, MKV या 3GP) कितना Resolution चाहिए, सबटाइटल डाउनलोड करना है या नहीं आदि Ok पर क्लिक करने पर एक सरल सी डाउनलोड मैनेजमेंट स्क्रीन दिखाई देगी जहां Video को पॉज, स्टॉप या जरूरत के अनुसार जो चाहे कर सकते है,
इसमें एक स्मार्टमोड है जिसमे कई अनिवार्य डिफ़ॉल्टस सेट्स है जो Software को आपके Video के मनपसन्द फोर्मेट और Download Quality के बारे में बताते है इसलिए आपको हर बार उन्हें Select करने की जरूरत नहीं पड़ेगी यहां उपयोगी सब्सक्रिप्शन आप्शन भी मौजूद है जो आपके मनपसन्द चैनल द्वारा कोई नया Video अपलोड करते ही उन्हें अपने आप डाउनलोड कर देगा.
इस Software को डाउनलोड करने पर अतिरिक्त कोई कंटेंट डाउनलोड नहीं होता है इसके Paid Version में कुछ ज्यादा फीचर भी है जैसे की एक ही बार में पूरी प्लेलिस्ट डाउनलोड करना या एक साथ 25 से अधिक Video डाउनलोड करना आदि लेकिन आपके फ्री वर्जन ही काफी रहेगा और आपका काम भी हो जायेगा,
2:- Kastor Soft All Video Downloader
यह Software Tools एक स्प्लैश स्क्रीन के साथ खुलता है जिसमे Video सर्विसेज के छोटे से सलेक्शन को सर्च करने या फिर Software के मुख्य भाग में जाकर इसे Web Address में Paste करने के Option होते है Search Tools YouTube या अन्य कुछ साइट्स में Keyword स्टोर करने की सुविधा देता है लेकिन ध्यान रखें क्योंकि वहां कुछ व्यस्क शीर्षक काले कंटेंट भी होते है,
लेकिन By Default केवल YouTube ही सलेक्ट होता है इसलिए आपको परेशानी नहीं होगी यदि आपको पता हो की आप क्या खोज रहे है तो कंटेंट खोजने, URL संबधी जानकारी Import करने, प्रोग्राम में Video देखने या अलग प्लेयर लाने की कोई जरूरत नहीं होगी और यह प्रक्रिया YouTube में जाने की अपेक्षा तेज होगी,
यह Software उपयोग में काफी सुविधाजनक और सरल है इंटरफ़ेस पुराने फैशन सा दिखता है लेकिन Free Download पर भी बेहतर काम करता है लेकिन इसमें आप एक बार में सिमित विडियो ही डाउनलोड कर सकते है हालाँकि AVI रेजोल्यूशन को बढाकर इसे ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है.
3:- YouTube DLG
हालाँकि यह अपने आप एक Video Downloader ना होकर एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस है जो Open Source Command Line Video Downloading Software में श्रेष्ठता साबित करने के लिए बनाया गया था लेकिन यह वायरस टोटल के परिक्षण में खरा नहीं उतर सका हालाँकि इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन थोड़े सुधारों के साथ यह Tool पुरस्कारों का हकदार हो सकता है.
4:- Gihosoft TubeGet
यह Tool सुरक्षा संबधी समस्याओं से मुक्त है. इसका फ्री वर्जन रोज पांच डाउनलोड करने की सुविधा देता है जो शायद कुछ यूजर को पसंद ना आये. एक PC के लिए इसे अपग्रेड करने हेतु भुगतान करना पड़ता है यह अपनी श्रेणी के सभी प्रोग्राम्स से काफी आकर्षक है.
5:- Free YouTube Download
सरल इंटरफ़ेस वाला यह फ्री Downloader बड़े हरे बटन पर फोकस करता है आप YouTube से लिंक कॉपी करें और इस बटन पर क्लिक करें तो आपके एक पट्टी पर Video के Thumbnail और उसके नीचे सुझाई गई Settings दिखाई देगी इसमें आप कई सारे Video एक साथ डाउनलोड कर सकते है,
इस Software में अनचाहे कंटेंट नहीं है लेकिन इसे अभी Virus Total से स्वीकृति नहीं मिली है हालाँकि इसमें Video के धीमे डाउनलोड होने की सम्भावना भी है इसे अपग्रेड करने के लिए कुछ भुगतान भी करना पड़ता है. हालाँकि ऐसा करने से असीमित अवधि का लाइसेंस मिल जाता है इसे आप www.dvdvideosoft.com से डाउनलोड कर सकते है.
तो आप सबको यह जानकारी विडियो डाउनलोडर फ्री टूल्स सॉफ्टवेर | Video Downloader Free Tools Software in Hindi कैसा लगा कमेंट ए जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.