Smartphone Mobile Iphone Charger Charging Safety Tips in Hindi
मोबाइल फोन चार्ज करते समय ना करे ये गलतिया, सावधानी, सुरक्षा, बचाव के तरीके
आज कल तो सभी के पास Smartphone, Mobile है और अधिकतर सभी स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे है Mobile Phone का उपयोग सभी इसलिए करते है क्युकी स्मार्टफोन ने सभी की जिंदगी आसान बना दी है पहले अगर आपको कोई Email भी करना हो तो आपको Cyber Café जाना पड़ता था या फिर कही Computer से से मेल करते थे,
और अब सभी के पास मोबाइल फोन है तो ऐसे में सब घर बैठे ही Mobile Phone से कुछ भी कर सकते है Online Shopping कर सकते है, Youtube के हेल्प से से पढ़ाई कर सकते है या फिर और भी कई सारे ऑनलाइन काम कर सकते है जिसके लिए हमे ये सारी सुविधाए अपने मोबाइल फ़ोन में ही मिल जाती है.
लेकिन Mobile Phone का लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए हमें उसका ध्यान भी रखना होता है अक्सर आप समाचारों में आपने सुना ही होगा की Mobile Phone, Smartphone ब्लास्ट हो रहा है और वो इसिलए होता है क्युकी फोन जरूरत से ज्यादा चार्ज किया जाता है या फिर और भी कई गलतिया होती है आज हम आपको इन गलतियो के बारे में बताने जा रहे है अगर आपको आपके स्मार्टफोन को लम्बे समय तक बिलकुल ठीक रखना है तो आप इन बातो को जरुर फॉलो करे आइये Mobile Phone से जुडी यह पोस्ट Mobile Phone Charging Awareness Security Safety Tips in Hindi शुरू करते है.
मोबाइल फोन चार्ज करते समय याद रखने वाली जरुरी सावधानिया
Mobile Phone Charging Awareness Security Safety Tips in Hindi
1 -पूरी बेटरी डिस्चार्ज ना होने दे
Never Discharge Mobile Battery
जब आप Mobile Phone, Smartphone का लगातार उपयोग करते है तो आप Mobile Phone, Smartphone की बैटरी पर ध्यान देना भूल जाते और लगातार फोन चलाते रहते है लेकिन आपको ध्यान देना चाहिए Mobile Phone, Smartphone की बैटरी पूरी डिस्चार्ज ना होने दे जब आपके फोन की बैटरी 20% तक हो जाय तभी आप उसे चार्ज पर लगा ले.
2 – मोबाइल फोन फुल चार्ज होते ही हटा ले
Disconnect with Charger After 100% Mobile Battery Charging
कभी कभी हम ऐसा करते है की रात को Mobile Phone, Smartphone का उपयोग करते है और फोन Down हो जाता है फिर रात को ही Mobile Phone, Smartphone को Charging पर लगाकर सो जाते है और Mobile Phone, Smartphone घण्टो Charge होता रहता है यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए जब तक आपका फोन 100% बैटरी नही दिखाता है तब तक चार्ज पर लगा कर रखे और और जब बैटरी 100% चार्ज दिखाई देने लगे तो उसे उसे चार्जर से हटा ले और ऐसा करने से आपका फोन भी लम्बे समय तक चलेगा और ठीक चार्ज न करने या चार्ज होने के बाद भी चार्ज करते रहने से फोन ब्लास्ट हो सकता है या फिर बैटरी उड़ सकती है.
3 – फोन स्विच ऑफ करके चार्ज करना
Mobile Charging on Switch off Mode
Mobile Phone, Smartphone ऑफ करके या फिर Airplane Mode पर रखकर चार्ज करे तो ऐसे आपका फोन जल्दी चार्ज होगा और नार्मल चार्ज करने पर स्मार्ट फोन में सारे Download Application और Apps चलते रहते है तो बेटरी चार्ज तो होगी लेकिन Mobile Phone, Smartphone के बैटरी भी खुद ही खर्च भी होता रहेगा इसिलए फोन हमेशा बंद करके Switch Off Mode या फिर एयरप्लेन मोड पर लगाकर चार्ज करना चाहिए.
4 – ओरिजिनल डाटा केबल या चार्जर का उपयोग करना
Use Original Charger or Data Cable for Mobile Charging
हर फोन के साथ ही उसकी ओरिजिनल डाटा केबल उअर चार्जर भी साथ में आते है इसलिए हमे हमेसा उसी Original Charger or Data Cable से फोन को चार्ज करना चाहिए और कभी कभी ऐसा हो जाता है की हम कही जाते है और अपना Original Charger or Data Cable भूल जाते है,
और किसी के भी चार्जर से फोन चार्ज करना लगा देते है या अपनी डाटा केबल ख़राब होते ही कोई भी लोकल डाटा केबल ले लेते है उसी से फोन चार्ज करने लगते है इनसे फोन तो चार्ज होता है लेकिन इससे फोन जल्दी ख़राब हो जाता है इसलिए हमेसा Original Charger or Data Cable से ही फोन चार्ज करना चाहिए.
5 – मोबाइल फोन पर प्रेशर न देना
Don’t Use Pressure on Mobile Phone
कोई कोई जनाब तो ऐसे भी होते है की जो फोन को रखकर भूल जाते है और फोन कभी तकिये के नीचे या कभी कभी खुद के नीचे रखकर निश्चित हो जाते है जिससे यह फ़ोन दब जाता है या कभी कभी हम पैंट की पिछली जेब में फोन रखते है और कही भी बैठ जाते है इससे फोन के ऊपर अधिक प्रेशर पड़ता है और उसके खराब होने के चांस बन जाते है,
क्यूकी फोन के अंदर बहुत छोटे छोटे पार्ट्स और चीजे लगी होती जो इनके वजह से वजह से मोबाइल फ़ोन चलता है तो इसिलए फोन के साथ ऐसा करने से बचना चाहिए और और फोन पर एक्स्ट्रा प्रेशर देने से बचना चाहिए.
6 – पावर सेविंग मोड का उपयोग करना
Mobile Use on Power Saving Mode
अगर आप Mobile Phone, Smartphone को साइड में रखकर कोई और काम करना चाहते है और फोन को ऑफ भी नही करना चाहते तो ऐसे में आप Power Saving Mode का उपयोग करे इस Power Saving Mode को ऑन कर ले इससे आपके फोन की बैटरी रखे रखे ख़त्म नही होगा और बैटरी भी फुल चार्ज बना रहेगा ताकि आप दोबारा से जब फोन का उपयोग करे तो पहले चार्ज न करना पडे क्युकी फोन की चार्जिंग खत्म ही नही हुआ होगा जो की ऐसा पावर सेविंग मोड की वजह से चार्ज बचा रहता है.
7 – USB Portable का उपयोग नही करना
Don’t use USB Portable
USB का उपयोग करने से फोन चार्ज तो होता है लेकिन कभी कभी लैपटॉप या कंप्यूटर पर USB Portable से हम फोन को चार्ज तो करने लगते है लेकिन इसका एक नुकसान यह भी है की इससे चार्जिंग स्पीड पर प्रभाव पड़ता है और फोन चार्ज होने की पहले जैसी स्पीड नही रहता है इसलिए फ़ोन को चार्जिंग के लिए रियल चार्जर का ही उपयोग करे.
8 – वाई-फाई या ब्लूटूथ भी ऑफ रखना
Close Wi-Fi or Bluetooth
मोबाइल में Internet या Data नेट का उपयोग जब आप कर रहे है तब कीजिये बाकी समय में उसे ऑफ करके रखना चाहिए और Bluetooth भी Off ही रखना चाहिए जिससे इससे लगातार फोन की बैटरी खर्च होती रहती है और ये मोबाइल के लिए ठीक नही होता है इसलिए हमेशा फोन को लम्बे समय तक सही रखने के लिए इन छोटी छोटी सावधानी का उपयोग जरुर करना चाहिए जिससे फोन भी लम्बे समय तक चलता है और उसकी बैटरी भी जल्दी ख़राब नही होता है.
तो आज हमने आपको अक्सर फोन चार्ज करते समय होने वाली गलतिया बतायी है ये गलतिया आम है लेकिन इनके अंजाम बुरे और बहुत खतरनाक हो सकते है इसलिए हमेशा इन छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखना चाहिए.
और अगर आप इन बातो को ध्यान में रखकर फोन का उपयोग करेंगे तो आपका फोन बिलकुल सही तरीके से से चलेगा और लम्बे समय तक उसमे कोई प्रॉब्लम भी नही आएगी और कभी कभी ज्यादा समय तक चार्ज होने से मोबाइल फोन गर्म भी हो जाता है जो की घातक साबित हो सकता है इसलिए फोन का ठीक से उपयोग करना चाहिए अगर फोन ब्लास्ट होता है इसमें जान को भी खतरा हो सकता है और दोस्तों जो फोन ब्लास्ट होता है वो फोन की बैटरी ब्लास्ट होती है.
इसलिए हमने आपको आज ये कुछ महत्वपूर्ण पांइट्स बताये है अगर आप इन्हें सही से फॉलो करेंते है तो आपके फोन की बैटरी ठीक चलती रहेगी और फोन तो दूसरा भी कभी आ सकता है लेकिन हम और आपकी जिंदगी तो दोबारा नही मिल सकती है इसलिए फोन के लिए नही खुद के लिए फोन का सही उपयोग करे.
सावधान रहिये सतर्क रहिये ये जिन्दगी आपका है
अगर आपको आज का हमारा ये आर्टिकल Mobile Phone Charging Awareness Safety Tips मोबाइल चार्जिंग सावधानिया पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे और अगर आपको कुछ इससे सम्बन्धित पूछना चाहते है तो आप हमें कमैंट्स करके जरुर पूछे…