BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Finance Tips Security Tips Technology Tips in Hindi

Debit Card क्या है डेबिट कार्ड के फायदे और नुकसान

Debit Card Kya Hai Bank What is Debit Card in Hindi

बैंक डेबिट कार्ड क्या होता है Debit Card के फायदे और नुकसान

Debit Card किसी बैंक द्वारा डी जानी एक ऐसी सुविधा है जो भारत के अलावा अन्य बड़े देशों में Debit Card का इस्तेमाल बहुतायत से किया जाता है यह बैंक द्वारा दी गई की सुविधा है जिसमे आप बिना बैंक में जाए कहीं से भी ATM मशीन के द्वारा पैसे निकाल सकते है इसके अलावा Internet से Online Shopping | ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए भी इसका सबसे ज्यादा यूज़ होता है.

किसी भी चीज के दो पहलू भी होते है तो जैसा की Debit Card के अपने बहुत से फायदे और नुकसान है जिसके बारे में हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते है की आखिर डेबिट कार्ड क्या है और कैसे यह ATM कार्ड से अलग है इसे कहाँ-कहाँ इसका यूज़ कर सकते है तो आईये जानते है डेबिट कार्ड (Debit Card) के बारे में विस्तार से .

डेबिट कार्ड क्या है

What Is Debit Card in Hindi

Debit Cardडेबिट कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो हमें बैंक द्वारा दिया जाता है जिसके द्वारा हम किसी भी बैंक से सम्बन्धित ATM मशीन से पैसा निकाल सकते है इसके अलावा हम डेबिट कार्ड (Debit Card) से ऑनलाइन खरीददारी | Online Shopping भी कर सकते है आपके बैंक अकाउंट में जितना पैसा होगा उतने पैसों को हम Debit Card से यूज़ कर सकते है.

डेबिट कार्ड दिखने में बिलकुल ATM कार्ड की तरह ही होता है लेकिन इसके आगे के भाग पर Visa, Mastercard आदि का Logo लगा हुआ होता है. इसका मतलब यह है की आप इसे सिर्फ ATM मशीन से पैसा निकालने के लिए ही नहीं यूज़ कर सकते बल्कि आप ऑनलाइन खरीददारी में भी इसे यूज़ कर सकते है इसके अलावा आप किसी दूकान पर, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट आदि पर भी कार्ड स्वाइप करके पैसों का भुगतान कर सकते है.

Debit Card | डेबिट कार्ड बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा के रूप में देता है ताकि वे Cash और Cheque की झंझट से बचे और ऑनलाइन भुगतान कर सके, आप डेबिट कार्ड से उतना ही Amount यूज़ कर सकते है जितना पैसा आपके बैंक खाते में होता है अगर आप उससे अधिक का ट्रांजेक्शन करते है तो आपका ट्रांजेक्शन फ़ैल हो जाता है, इसलिए बैंक में पर्याप्त मात्रा में बैलेंस भी रखना जरुरी होता है.

आजकल बाजार में ऐसे Debit Card भी आ गये है जिसमे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के अलावा आप मशीन से पैसे भी निकाल सकते है जिसे ATM Cum Debit Card कहते है इसकी जानकारी आप बैंक से ले सकते है की उन्हें जो कार्ड दिया जा रहा है वे उन्हें कहाँ-कहाँ यूज़ कर सकते है बैंक डेबिट कार्ड का सालाना कुछ चार्ज वसूलती है जो आपके खाते से Automatic कट हो जाता है और इसकी सूचना आपको मेसेज द्वारा दे दिया जाता है.

डेबिट कार्ड के फायदे

Benefit Of Debit Card in Hindi | Debit Card Ke Fayde

तो जैसा की आप ऊपर Debit Card के बारे में जान गये है तो चलिए अब Debit Card के फायदे के बारे में जानते है.

  • डेबिट कार्ड की मदद से आप किसी भी ATM मशीन में जाकर पैसे निकाल सकते है जिसके लिए फिर आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है
  • डेबिट कार्ड (Debit Card) की मदद से आप ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है
  • इसकी मदद से आप रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, रिटेलर स्टोर आदि पर कार्ड स्वाइप करके भुगतान कर सकते है
  • डेबिट कार्ड (Debit Card) की मदद से आप ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन से रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि भी कर सकते है
  • Debit Card | डेबिट कार्ड को रखना Cash और Cheque रखने से ज्यादा सुरक्षित है
  • इसकी मदद से आप किसी को Fund Transfer भी कर सकते है तो आपको बैंक में स्लिप भरकर लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं है
  • डेबिट कार्ड (Debit Card) बहुत छोटा और पतला होता है जिससे आप इसे कहीं भी लेकर जा सकते है और आसानी से हैंडल कर सकते है
  • हर डेबिट कार्ड यूजर को बैंक द्वारा Insurance Cover दिया जाता है इसके बारे में आप अपने बैंक से जानकारी पा सकते है
  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इसमें उतना ही पैसा यूज़ कर सकते है जितना की आपके बैंक में है जिससे अनावश्यक खर्चों से बचा जा सकता है
  • कुछ Debit Card | डेबिट कार्ड तो ऐसे भी है जिन्हें आप देश के बाहर भी यूज़ कर सकते है
  • अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो अप UPI सिस्टम को इनेबल कर सकते है और कुछ ही सेकंड्स में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है

तो देखा आपने आज के ज़माने में बढ़ते Online Transaction और Cashless होती अर्थव्यवस्था में आप भी बिना कागज के नोट को यूज किये बिना ही Cashless Transaction और शॉपिंग कर सकते है

डेबिट कार्ड से होने वाले नुकसान

Losses Of Debit Card | Debit Card Ke Nuksan in Hindi

जैसा की हमने भी पहले कहा की हर चीज के दो पहलू होते है एक तरह ये चीजे अपने साथ कुछ अच्छे बाते लेकर आती है जिससे हमे सुविधा होती है तो इन चीजो से हमे अनचाहे नुकसान भी उठाना पड़ सकता है तो चलिए Debit Card के होने वाले नुकसान के बारे में जानते है जिन्हें एक सतर्क ग्राहक के रूप में इनका यूज करते हुए इनसे होने वालो नुकसान से अलर्ट रह सकते है और इन नुकसानों से आसानी से बच भी सकते है.

  • Debit Card का प्रयोग Online Transaction में भी होता है इसलिए इसमें धोखाधड़ी की सम्भावना रहती है लेकिन आप कुछ सावधानी रखकर ऐसे फ्रॉड से बच सकते है किसी ऐसे जगह डिटेल्स देने से बचे जहा आप 100% Secure नही हो.
  • Debit Card | डेबिट कार्ड के गम हो जाने पर इसके दुरूपयोग का खतरा बढ़ जाता है. हालाँकि गम होने पर आप रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करके उसे ब्लाक करवा सकते है लेकिन इसका समय समय पर पासवर्ड भी बदल कर Debit Card को सुरक्षित रह सकते है.
  • अगर आप Debit Card | डेबिट कार्ड का उपयोग डेली लिमिट से ज्यादा करते है तो आपको इसके लिए कुछ चार्ज भी देना पड़ता है जो की बहुत ही कम होता है.
  • आप डेबिट कार्ड (Debit Card) से सिर्फ दिन में 40 हजार रूपये तक निकाल सकते है लेकिन अगर आपको इससे ज्यादा Cash की जरूरत है तो आपको बैंक में जाना होगा और Cheque या स्लिप के द्वारा पैसा निकलवाना होगा
  • ज्यादातर डेबिट कार्ड (Debit Card) इंटरनेशनल पेमेंट के लिए एक्टिव नहीं होते है ऐसे में आप किसी इंटरनेशनल वेबसाइट पर पेमेंट नहीं सकते है.
  • लोग Debit Card | डेबिट कार्ड की जानकारी मांगकर OTP लेकर आपसे फ्रॉड कर सकते है इसलिए सावधान रहे और किसी को अपना OTP नहीं दे क्योंकि बैंक यह साफ़ कहता है की वो किसी से भी किसी तरह की जानकारी नहीं मांगता है.
  • अगर आप ATM से पैसे निकलवाने जाते है तो कई बार तकनिकी खामी की वजह से आपके पैसे अटक जाते है और बैंक से कट हो जाते है और ऐसे मे आपको बैंक में शिकायत करनी होती है हालाँकि ऐसा बहुत ही कम होता है और होता भी है तो फिर कुछ समय के बाद आपके कटे हुए पैसे दुबारा से बैंक द्वारा क्रेडिट कर दिए जाते है अगर फिर भी नही होता है तो आप बैंक से मिलकर इस समस्या को सुलझा सकते है.
  • अगर आप रेस्टोरेंट या पेट्रोल पंप पर सिर्फ डेबिट कार्ड (Debit Card) के भरोसे जा रहे है तो भी अपने पास Cash जरुर रखें क्योंकि कई बार मशीन खराब होने पर आपको लेने के देने पड़ सकते है.

हालाँकि इन सब नुकसान के बावजूद डेबिट कार्ड (Debit Card) के बहुत से फायदे है जो आपके लिए बहुत काम के है और Cashless की दिशा में Debit Card एक अच्छा भूमिका निभा सकता है.

उम्मीद करता हु की आपको इस पोस्ट के द्वारा दी गयी Debit Card की जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरुर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे.

Share करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *