HomeGeneral Knowledgeसामान्य ज्ञान जनरल नालेज करेंट अफेयर्स भाग -3 | Gk Questions And...

सामान्य ज्ञान जनरल नालेज करेंट अफेयर्स भाग -3 | Gk Questions And Answers in Hindi

Gk Samanya Gyan General Knowledge in Hindi

जी के सामान्य जनरल नालेज से जुड़े प्रश्न उत्तर

Gk Questions And Answers in Hindi

  1. General Knowledge in Hindi :- बैसाखी’ त्यौहार किस धर्म के लोग मनाते हैं?
    उत्तर – सिख धर्म के लोग
  2. General Knowledge in Hindi :- शाहनामा’ किसकी कृति है?
    उत्तर – फिरदौसी
  3. General Knowledge in Hindi :- गोवा को पुर्तगालियों से कब आजाद करवाया गया?
    उत्तर – 1964
  4. General Knowledge in Hindi :-अनुच्छेद 370 भारत के किस राज्य में लागू है?
    उत्तर – जम्मू-कश्मीर
  5. General Knowledge in Hindi :-कौन-सी नदी महाराष्ट्र के नासिक से निकलती है?
    उत्तर – गोदावेरी
  6. General Knowledge in Hindi :-किस स्थान पर तेल रिफायनरी कारखाना है?
    उत्तर – बरौनी
  7. General Knowledge in Hindi :-किसके नेतृत्व में 1776 में अमेरिका को स्वतंत्रता प्राप्त हुई?
    उत्तर – जार्ज वाशिंगटन
  8. General Knowledge in Hindi :-राजस्थान में किस तरह के पेड़ो में पत्तियाँ पाई जाती हैं?
    उत्तर – छोटी
  9. General Knowledge in Hindi :-अंजू बॉबी जार्ज सम्बंधित है-
    उत्तर – एथलेटिक्स से
  10. General Knowledge in Hindi :-कौन सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर है?
    उत्तर – अक्षांश
  11. General Knowledge in Hindi :-प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
    उत्तर – 1757 ई.
  12. General Knowledge in Hindi :-1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
    उत्तर – तात्यां टोपे
  13. General Knowledge in Hindi :-अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
    उत्तर – रंगून
  14. General Knowledge in Hindi :-महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था?
    उत्तर – कस्तूरबा गांधी
  15. General Knowledge in Hindi :-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
    उत्तर – ए. ओ. ह्यूम
  16. General Knowledge in Hindi :-स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे?
    उत्तर – सी. राजगोपालाचारी
  17. General Knowledge in Hindi :-प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की?
    उत्तर – आत्माराम पांडुरंग
  18. General Knowledge in Hindi :-चोल प्रशासन की मुख्य विशेषता क्या थी?
    उत्तर – ग्रामीण स्वायत्तता
  19. General Knowledge in Hindi :-रेशम के कीड़े का भोज्य पदार्थ क्या है?
    उत्तर – शहतूत की पत्ती
  20. General Knowledge in Hindi :-किस शासक ने ग्रांड ट्रक रोड का निर्माण कराया था?
    उत्तर – शेरशाह सूरी
  21. General Knowledge in Hindi :-किस स्थान पर सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह स्थित है?
    उत्तर – लोथल
  22. General Knowledge in Hindi :-पूर्वोत्तर राज्य में सबसे बड़ा राज्य कौन है?
    उत्तर – अरुणाचल प्रदेश
  23. General Knowledge in Hindi :-चीन असम के किस दिशा में स्थित है?
    उत्तर – उत्तर
  24. General Knowledge in Hindi :-मध्य प्रदेश अतिरिक्त भारत का कौन सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
    उत्तर – असम
  25. General Knowledge in Hindi :-कंचन गंगा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है?
    उत्तर – सिक्किम
  26. General Knowledge in Hindi :- सूर्य से सबसे नजदीक गृह है-
    उत्तर – बुध
  27. General Knowledge in Hindi :- पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
    उत्तर – मालीगांव
  28. General Knowledge in Hindi :- घरेलू उपयोग में पाया जाने वाले चीनी में पाया जाता है-
    उत्तर – सुक्रोज
  29. General Knowledge in Hindi :- प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे ?
    उत्तर – दादा साहेब फाल्के
  30. General Knowledge in Hindi :- असम के कौन से व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति रह चुके है?
    उत्तर – फखरुद्दीन अली अहमद
  31. General Knowledge in Hindi :- जय जवान, जय किसान” का नारा किसने दिया था?
    उत्तर – लाल बहादुर शास्त्री
  32. General Knowledge in Hindi :- प्रसिद्ध उद्दरण “सरकार जनता की, जनता द्वारा, जनता के लिए” किसने दिया था?
    उत्तर – अब्राहम लिंकन
  33. General Knowledge in Hindi :- बोधगया किस धर्म से सम्बंधित है?
    उत्तर – बौद्ध धर्म
  34. General Knowledge in Hindi :- सिख धर्म के संस्थापक कौन थे?
    उत्तर – गुरुनानक देव
  35. General Knowledge in Hindi :- भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी?
    उत्तर – 16 अप्रैल, 1853
  36. General Knowledge in Hindi :- भारत में सबसे लम्बी सड़क है-
    उत्तर – जी. टी. रोड
  37. General Knowledge in Hindi :- भारत सर्वाधिक शिक्षित राज्य है-
    उत्तर – केरल
  38. General Knowledge in Hindi :- चाचा जी’ के नाम से जाने जाते थे-
    उत्तर – प. जवाहर लाल नेहरू
  39. General Knowledge in Hindi :- भारत का कौन सा शहर ‘गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है?
    उत्तर – जयपुर
  40. General Knowledge in Hindi :- इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा सर्वप्रथम किसने दिया था?
    उत्तर – सरदार भगत सिंह
  41. General Knowledge in Hindi :- अलीगढ़ किस उत्पाद के लिए मसहूर है?
    उत्तर – ताले बनाने के लिए
  42. General Knowledge in Hindi :- किस भारतीय राज्य में ‘विशाखापट्टनम’ बन्दरगाह स्थित है?
    उत्तर – आंध्रप्रदेश
  43. General Knowledge in Hindi :- पुस्तक ‘वार एन्ड पीस’ लेखक है?
    उत्तर – लियो टॉलस्टाय
  44. General Knowledge in Hindi :- मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
    उत्तर – राष्ट्रपति
  45. General Knowledge in Hindi :- ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
    उत्तर – प्रदीप
  46. General Knowledge in Hindi :- वायु का दबाव किसके कारण होता है?
    उत्तर – घनत्व
  47. General Knowledge in Hindi :-वायुमण्डलीय डाब मापने का पैमाना है-
    उत्तर – बैरोमीटर
  48. General Knowledge in Hindi :- अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
    उत्तर – एक
  49. General Knowledge in Hindi :- नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
    उत्तर – 1963 ई.
  50. General Knowledge in Hindi :- उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवे स्टेसन है-
    उत्तर – मालीगांव
Share करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here