Gk Samanya Gyan General Knowledge in Hindi
जी के सामान्य जनरल नालेज से जुड़े प्रश्न उत्तर
- General Knowledge in Hindi :- बैसाखी’ त्यौहार किस धर्म के लोग मनाते हैं?
उत्तर – सिख धर्म के लोग - General Knowledge in Hindi :- शाहनामा’ किसकी कृति है?
उत्तर – फिरदौसी - General Knowledge in Hindi :- गोवा को पुर्तगालियों से कब आजाद करवाया गया?
उत्तर – 1964 - General Knowledge in Hindi :-अनुच्छेद 370 भारत के किस राज्य में लागू है?
उत्तर – जम्मू-कश्मीर - General Knowledge in Hindi :-कौन-सी नदी महाराष्ट्र के नासिक से निकलती है?
उत्तर – गोदावेरी - General Knowledge in Hindi :-किस स्थान पर तेल रिफायनरी कारखाना है?
उत्तर – बरौनी - General Knowledge in Hindi :-किसके नेतृत्व में 1776 में अमेरिका को स्वतंत्रता प्राप्त हुई?
उत्तर – जार्ज वाशिंगटन - General Knowledge in Hindi :-राजस्थान में किस तरह के पेड़ो में पत्तियाँ पाई जाती हैं?
उत्तर – छोटी - General Knowledge in Hindi :-अंजू बॉबी जार्ज सम्बंधित है-
उत्तर – एथलेटिक्स से - General Knowledge in Hindi :-कौन सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर है?
उत्तर – अक्षांश - General Knowledge in Hindi :-प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 1757 ई. - General Knowledge in Hindi :-1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
उत्तर – तात्यां टोपे - General Knowledge in Hindi :-अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
उत्तर – रंगून - General Knowledge in Hindi :-महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था?
उत्तर – कस्तूरबा गांधी - General Knowledge in Hindi :-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
उत्तर – ए. ओ. ह्यूम - General Knowledge in Hindi :-स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे?
उत्तर – सी. राजगोपालाचारी - General Knowledge in Hindi :-प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की?
उत्तर – आत्माराम पांडुरंग - General Knowledge in Hindi :-चोल प्रशासन की मुख्य विशेषता क्या थी?
उत्तर – ग्रामीण स्वायत्तता - General Knowledge in Hindi :-रेशम के कीड़े का भोज्य पदार्थ क्या है?
उत्तर – शहतूत की पत्ती - General Knowledge in Hindi :-किस शासक ने ग्रांड ट्रक रोड का निर्माण कराया था?
उत्तर – शेरशाह सूरी - General Knowledge in Hindi :-किस स्थान पर सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह स्थित है?
उत्तर – लोथल - General Knowledge in Hindi :-पूर्वोत्तर राज्य में सबसे बड़ा राज्य कौन है?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश - General Knowledge in Hindi :-चीन असम के किस दिशा में स्थित है?
उत्तर – उत्तर - General Knowledge in Hindi :-मध्य प्रदेश अतिरिक्त भारत का कौन सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
उत्तर – असम - General Knowledge in Hindi :-कंचन गंगा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है?
उत्तर – सिक्किम - General Knowledge in Hindi :- सूर्य से सबसे नजदीक गृह है-
उत्तर – बुध - General Knowledge in Hindi :- पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर – मालीगांव - General Knowledge in Hindi :- घरेलू उपयोग में पाया जाने वाले चीनी में पाया जाता है-
उत्तर – सुक्रोज - General Knowledge in Hindi :- प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे ?
उत्तर – दादा साहेब फाल्के - General Knowledge in Hindi :- असम के कौन से व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति रह चुके है?
उत्तर – फखरुद्दीन अली अहमद - General Knowledge in Hindi :- जय जवान, जय किसान” का नारा किसने दिया था?
उत्तर – लाल बहादुर शास्त्री - General Knowledge in Hindi :- प्रसिद्ध उद्दरण “सरकार जनता की, जनता द्वारा, जनता के लिए” किसने दिया था?
उत्तर – अब्राहम लिंकन - General Knowledge in Hindi :- बोधगया किस धर्म से सम्बंधित है?
उत्तर – बौद्ध धर्म - General Knowledge in Hindi :- सिख धर्म के संस्थापक कौन थे?
उत्तर – गुरुनानक देव - General Knowledge in Hindi :- भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी?
उत्तर – 16 अप्रैल, 1853 - General Knowledge in Hindi :- भारत में सबसे लम्बी सड़क है-
उत्तर – जी. टी. रोड - General Knowledge in Hindi :- भारत सर्वाधिक शिक्षित राज्य है-
उत्तर – केरल - General Knowledge in Hindi :- चाचा जी’ के नाम से जाने जाते थे-
उत्तर – प. जवाहर लाल नेहरू - General Knowledge in Hindi :- भारत का कौन सा शहर ‘गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है?
उत्तर – जयपुर - General Knowledge in Hindi :- इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा सर्वप्रथम किसने दिया था?
उत्तर – सरदार भगत सिंह - General Knowledge in Hindi :- अलीगढ़ किस उत्पाद के लिए मसहूर है?
उत्तर – ताले बनाने के लिए - General Knowledge in Hindi :- किस भारतीय राज्य में ‘विशाखापट्टनम’ बन्दरगाह स्थित है?
उत्तर – आंध्रप्रदेश - General Knowledge in Hindi :- पुस्तक ‘वार एन्ड पीस’ लेखक है?
उत्तर – लियो टॉलस्टाय - General Knowledge in Hindi :- मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राष्ट्रपति - General Knowledge in Hindi :- ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
उत्तर – प्रदीप - General Knowledge in Hindi :- वायु का दबाव किसके कारण होता है?
उत्तर – घनत्व - General Knowledge in Hindi :-वायुमण्डलीय डाब मापने का पैमाना है-
उत्तर – बैरोमीटर - General Knowledge in Hindi :- अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
उत्तर – एक - General Knowledge in Hindi :- नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
उत्तर – 1963 ई. - General Knowledge in Hindi :- उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवे स्टेसन है-
उत्तर – मालीगांव