Facebook Account Block Hone se Bachane ke Tarike
फेसबुक अकाउंट को ब्लाक होने से बचाने के तरीके की पूरी जानकारी हिन्दी में
आज कल तो बच्चा बच्चा भी Facebook के बारे में जनता हैं कोई ही ऐसा व्यक्ति होगा जिसे फेसबुक के बारे में नहीं पता होगा, Facebook एक ऐसा सोशल Networking Site है जहा पर हम हमारे कितने भी दूर तक के दोस्त के साथ कांटेक्ट बनाये रख सकते है उनसे ऑनलाइन बात कर सकते है और अपने विचारो फोटो को भी शेयर कर सकते है
ज्यादतर फेसबुक I’d इसिलए बनाई जाती है ताकि हम हमारे रिश्तेदार और पहचान के लोगो के साथ मोलजोल बनाये रखे और ये सोशल साइट है तो यह दुनिया भर के लोग मिलते है इसिलए कुछ लोग Facebook I’d इसिलए भी बनाते है ताकि वो लोग अलग अलग देशो के लोगो से बात कर सके उनके बारे में जान सके और ऐसे होता भी है हमारे कितने ऐसे दोस्त बन जाते है जिन्हे हमने कभी देखा ना हो लेकिन फिर भी वो हमारे दोस्त होते है और ऐसा सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया के कारण होता है
लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है की में यह Fake I’d मिलती है कुछ लोग ऐसे ही लोगो को परेशान करने के लिए किसी भी नाम से I’d बना लेते है और लोगो का समय नष्ट करते है और कभी कभी ऐसा होता है Facebook हमारी I’d को बंद भी हो जाती है जी हां हमारी Facebook I’d ब्लॉक कर दी जाती है ऐसा सिर्फ हमारी एक्टिविटी और कुछ अलग Unknown कारणों से भी हो सकता है तो चलिए जानते है की हमारी फेसबुक आईडी ब्लाक होने के कारण क्या हो सकते है
फेसबुक I’d ब्लॉक होने के कारन
Facebook Account ID Block Hone Ke Reason
यहाँ हम आपको बहुत ही आसान तरिके से बताएँगे की आपकी Facebook I’d क्यों ब्लॉक हो जाती है और फेसबुक I’d ब्लॉक होने से कैसे बचाएं, यहां में आपको कुछ ऐसी बाते भी बतायेगे जिन्हे जान क़र आपको पता चलेगा की आपकी Facebook I’d क्यों बंद होती है और इन बातो को जानकर आप कोशिश कीजियेगा की आगे से आप ये बाते न दोहराये तब चलिए हम आपको एक एक करके Facebook I’d बंद होने के कुछ कारण बता रहे है जो इस प्रकार है
(1)
फेसबुक पर कभी कभी बहुत सारे लोगो को एक साथ Friend request Send क़र देना कभी कभी हम ऐसा करते है की Friend Suggestion में हमारे सभी जानने वाले दिखते है और हम सबको एक साथ रिक्वेस्ट भेजना शुरू क़र देते है I’d ब्लॉक होने का यह भी एक कारन है ऐसे स्थिति में हमे कुछ दिनों के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट आप्शन ब्लाक हो जाता है जिसके कारण ना हम रिक्वेस्ट भेज पाते है और न ही Friend Request Accept कर पाते है
(2)
एक साथ बहुत सारे लोगो की पोस्ट पर Like करना लगातार Like करने पर भी I’d block होने के चांस होते है जिससे पहले हमे Facebook Notification मिलता है फिर भी ऐसा हम बिना रुकते हुए Like करते जाते है तो हमारा Facebook ब्लाक होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते है
(3)
एक ही पोस्ट को अलग अलग ग्रुप और अलग अलग मेसेज में शेयर करना, जब लगातार एक पोस्ट को हर जगह अनियमित रूप से लगातार एक साथ शेयर करते जाते है तो ऐसे स्थिति में भी फेसबुक की Id ब्लाक होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते है
(4)
Fake Profile Photo फोटो लगाना, आज कल लड़के लड़कियों के नाम से I’d बना क़र किसी की भी Photo लगा लेते है इससे भी I’d ब्लॉक हो जाती है
(5)
बहुत से लोग अपनी फेसबुक I’d को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए उलटे पुल्टे नाम से I’d बनाते है और फिर Facebook उनकी I’d ब्लॉक क़र देती है
अब इन Points को देखकर आप समझ ही गए होंगे की आपकी फेसबुक I’d बंद क्यों हो जाती क्या ऐसे कारण थे जो Facebook आपकी I’d ब्लॉक क़र देती है
Facebook I’d को ब्लॉक होने से कैसे बचाएं
Facebook Account ID Block Hone Se Kaise Bachaye in Hindi
Facebook I’d का ब्लॉक हो जाने पर सभी परेशान हो जाते है क्युकी यह Facebook एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप दुनिया भर में कही भी दोस्त बना सकते है और जो लड़के लड़किया फेसबुक पर ही अपने पार्टनर से बात करते है अगर उनकी I’d बंद जाती होगी तो बस वही लोग इस दुख को समझ सकते होंगे जिनके साथ ऐसा हुआ है कुछ लोगो की Important Chatting भी होती है जो की वो बहुत समय से संभाल क़र रखते है लेकिन Facebook I’d बंद हो जाने पर डर हो जाता है की अब मेरी चैटिंग निकल गयी हाथ से लेकिन हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिनको फॉलो करके आपकी Facebook I’d बंद ही नहीं होगी तो चलिए एक एक करके इन पॉइंट्स को जानते है
(1)
आप अपना Real Name नाम ही उसे करे अगर आपका कोई ज्यादा अच्छा मित्र बन जाता है Facebook पर उसे भी जानकर ये अजीब लगेगा की Fake Name से I’D है
(2)
अपने Account Information पूरी तरह से ठीक ठीक डाले आप जहाँ रहते है जो आपका नाम है आपकी जन्म तिथि आप इन इनफार्मेशन को Hide भी क़र सकते है
(3)
अपनी प्रोफाइल फोटो पर अपनी फोटो का ही प्रयोग करे किसी दूसरे की चुरा क़र ना लगाएं
(4)
अगर आप अपनी फोटो को Facebook पर लगाने से डरते है की कही कोई गलत use ना कर ले तो आप ग्रुप फोटो लगा सकते है या फिर किसी एक्टर की फोटो लगा सकते है लेकिन ऐसी फोटो ना लगाए जिसे देखकर किसी को लगे की ये मेरी फोटो है और फिर वो आपकी Wrong Account Activity का Facebook में अपील कर दे जिससे Facebook द्वारा आपकी ID ब्लाक होने का भी चांस रहता है
(5)
सिर्फ जानने वालो को ही Friend List में Add करे जिन्हे आप नहीं जानते हो उनको ना तो Friend Request भेजे और ना ही उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट Accept करे
(6)
कभी कभी लोग बहुत सारे लोगो को Friend List में Add क़र लेते है ताकि उनकी पोस्ट पर बहुत सारे Like आये लेकिन इससे I’d ब्लॉक होने के चांस रहते है ऐसा न करे
(7)
अपना नंबर और E-mail Address दोनों Facebook Account में अपडेट रखे E-mail Address इनफार्मेशन डालने से आपकी I’d सेफ रहती है और कभी भी अकाउंट रिकवरी भी कर सकते है
(8)
अपने फेसबुक अकाउंट में Fake Apps को रिमूव करे क्युकी इनमे Login करने से Facebook I’d ब्लॉक होने हैक होने के पूरे पूरे चांस होते है
तो यहां पर हमने आपको आज बताया की आप फेसबुक I’d को ब्लॉक होने से कैसे बचा सकते है और हां अगर आपकी कोई Facebook I’d है जो किसी फेक नाम से बनी है तो आप उसे Delete कर दे और अपनी सही इनफार्मेशन के साथ अपनी नई Facebook Account ID बना ले ताकि आपकी I’d ब्लॉक ना हो
देखिये Facebook एक सोशल नेटवर्किंग साइट है यह अलग अलग नाम के अलग अलग जगह के सभी लोग मिलते है लेकिन एक तरह से देखा जाय तो फायदा भी है आप अलग भाषा और अलग रहन सहन वाले व्यक्ति को दोस्त बनाकर उनके बारे में जान सकते उसने बात करके उनकी भाषा भी सीख सकते है उनके बारे में, उनकी विचारधारा, जीवन शैली जैसे बातो को जान सकते है
लेकिन यह काम जरा सतर्क होकर करे क्युकी Fraud लोग भी बहुत मिलते है दोस्ती करके ब्लैक मेल करते है इसिलए Facebook उपयोग करे तो लेकिन संभलकर और अपनी सही इनफार्मेशन के साथ ताकि अगर कल को आपके साथ कोई घटना घटती भी है तो आप Public की सहायता ले सकते है लेकिन अगर आपकी I’d फेक हुई तो कोई आपकी मदद नहीं करेगा
तो दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आप लोगो को कैसा लगा अगर आप लोगो को पसंद आया है आप इसे शेयर जरूर करियेगा और मुझे कमैंट्स करके बताइयेगा की आपको मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा.
आपने बहुत ही बढ़िया आर्टिकल शेयर किया है धन्यवाद
Mera fb 11 saal ho gaye use kiye, ab na mere pass number hai na email na hi old mobile,, phir kaise id open kare ,,, ya wo id ko lock karaye.
Priya dobaara ID open karne ke liye ID veify ka hona jaruri hai, tabhi open hoga, ya fir identity card verify hone ke bad open ho jayega