BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Blogging SEO Tips in Hindi

Blog Pageview कैसे बढ़ाये | ब्लॉग पर पेजव्यू बढ़ाने के नये तरीके

How to Boost Blog Traffic New Ideas in Hindi | Blog Pageview Kaise Badhaye

ब्लॉग की ट्रैफिक व्यू कैसे बढ़ाये कुछ नये तरीके | Blog Pageview कैसे बढ़ाये

क्या आपको अपने Blog पर Traffic लाने में प्रॉब्लम हो रही है और इसके लिए आप बहुत परेशान है अगर हा तो हम आपके लिए Blog पर View Traffic बढ़ाने के लिए कुछ नए तरीके लेकर आया हु जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग पर बहुत सारे Traffic ला सकते है, आज के टाइम में देखे तो हर कोई अपने Blog को Top पर लाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है इसके लिए Blogger ब्लॉग को Customize करते है और पोस्ट को भी हर तरीके से SEO करते है लेकिन फिर भी कुछ न कुछ प्रॉब्लम आ ही जाती है जिससे की कुछ दिनों बाद वो Post Down होने लगता है और फिर Blog का ट्रैफिक भी डाउन होने लगती है.

इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेगे जिससे आपका पोस्ट डाउन होने पर भी ट्रैफिक ला सकता है बस आपके पोस्ट में वो क्रिएटिविटी पॉवर होनी चाहिए…. तो चलिए इसके बारे में आज बारीकी से जानते है

आप वह लिखे जो ज्यादातर लोग गूगल पर सर्च करते है

Search Engine Friendly Blog Post लिखे

Write Search Engine Friendly Blog Post to Boost Blog Traffic

Blog Pageview कैसे बढ़ाये | ब्लॉग पर पेजव्यू बढ़ाने के नये तरीके

Blog pageview

जब मैंने ब्लॉग्गिंग शुरु किया था तो ज्यादा जानकारी न होने की बजह से हमे ये नही समझ में आता था की क्या लिखना है तो मुझे जिसमे इंटरेस्ट थी उसपे लिख देता था लेकिन धीरे धीरे कुछ समय गुजर जाने के बाद पता चला की ब्लॉग पर Traffic ही नही आ रहे है तो कुछ जानकारी प्राप्त करने के बाद पता चली की हमारे कंटेंट में ही प्रॉब्लम है और मै उस चीज के बारे में लिख रहा था जो गूगल पर सर्च ही नही किये जा रहे थे और इसके बजह से हमारे ब्लॉग के पोस्ट रैंकिंग ही नही हो रही है जिससे ब्लॉग पर व्यू फिर कहा से आयेगे.

लेकिन वो कहते है जहा चाह है वहा राह है इसी उम्मीद के साथ हमने अपनी हिम्मत और उम्मीद नही हारी और अब हम वो जानकारी लेने लगे की आखिर वो कौन सी चीज है जो हमारे पोस्ट को 1st पेज पर लेकर जाती है.

फिर हमने आगे बढ़ते हुए उन चीजो के बारे में लिखना शुरु किया जो लोग Daily Search करते है अगर लास्ट 1 Months के जितने भी पोस्ट हमने Write की है वो ऑलमोस्ट 1st पेज पर या 2nd पेज पर रैंक कर रही है जिसके बजह से ट्रैफिक भी आ रही है.

और अगर आपको वो चीज खोजने में प्रॉब्लम हो रही है की लोग डेली क्या सर्च करते है तो आप इसके लिए Google keyword planner का यूज़ कर सकते है इसमें आपको हर वो चीज बारीकी से बता देगी जो आप खोजना चाहते हो यहाँ तक की कीवर्ड प्लानर आपको पोस्ट लिखने का आईडिया भी देगी.

रीडर्स को आकर्षित करने बाले हेडलाइंस लिखे

Use Attractive Post Heading for Boost Blog Traffic

50% से ज्यादातर रीडर्स आपके ब्लॉग पर आने की बजह होती है हेडलाइंस आखिर क्यों, क्योकि रीडर्स के माइंड में हमेसा ये रहता है की अगर Headlines बेस्ट होगी तो Article Best होगी. 

इसलिए आप जब भी पोस्ट लिखे तो वो एकदम Creative And Unique होनी चाहिए और उससे भी ज्यादा हेडलाइंस को लाजबाब होनी चाहिए तभी रीडर्स आपके ब्लॉग पर आयेंगे.

और अगर आपका पोस्ट वैसा होगा जैसा रीडर्स चाहता है तो 100 से 1000 लोग आसानी से आपके ब्लॉग पर आ सकते है उसमे कोई प्रॉब्लम नही होगी.

हम आपको कुछ Writing Skills देना चाहेगे की Creative हेडलाइंस कैसे लिखे जैसे मान लेते है की हमने ये वाली पोस्ट लिखी है जिसका हेडलाइंस Simple क्या होगा ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये लेकिन इसे आप और भी सुंदर बना सकते है जैसे ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के न्यू तरीके क्योकि ये बात तो रीडर्स भी जानते है की ट्रैफिक कैसे लाते है मगर हमने इसमें न्यू तरीके जोड़ दिया तो रीडर्स के माइंड में बस एक ही बात चल रही होती है की जरूर इसमें कुछ न्यू है जिससे वो आपका ब्लॉग पर जरूर आयेंगे.

Simple शब्दों में कहे तो ब्लॉग्गिंग का मतलब होता ही है की रीडर्स आपके माइंड से क्या चाहते है और अगर आप ये समझ जाते है तो आपकी जय,,,, नही तो आपको समझना होगा क्योकि मार्केट में आप कस्टमर से पूछ लेते है की सही है या गलत है या फिर आपको क्या चाहिए लेकिन इस लाइन में आपके सामने आप खुद है.

अगर आप जानना चाहते हो की रीडर्स आपसे क्या चाहते है तो पोस्ट लिखने से पहले ये सोचे की हम खुद एक रीडर्स है और अपने आप से सवाल करे की हमे क्या चाहिए जबाब खुद मिल जाएंगे.

यदि आपका हेडलाइंस मनमोहित रहा तो आपके ब्लॉग पर लोग खुद आने को उतावले रहेंगे क्योकि वो सोचेंगे की हेडलाइंस ऐसा है तो पोस्ट कैसा रहेगा.

ट्विटर से ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाये

Use Twitter for Boost Blog Traffic

Twitter से हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सकते है या नही ये बाते शायद 75% इंडियन ब्लॉगर नही जानते है, और इसका सबसे बड़ा कारण है की उसके बारे में न जानना तो आज हम आपको ये बताएँगे की आप कैसे Twitter से ट्रैफिक ला सकते है.

ट्विटर से ट्रैफिक लाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सिर्फ थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और आप ये तो जानते ही होंगे की अपने फायदे के लिए थोड़ी मेहनत करना जरूरी है आपको बस ट्विटर पर अपने अकाउंट से उन लोगो को #हाश्ताग्स, ट्वीट करना है वो भी दिन में 15 तो 20 टाइम्स.

लेकिन इसका मतलब ये नही की आप हर किसी को ट्विट करते चले नही तो लोग समझेंगे की ये अपने फायदे के लिए कर रहे है आपको बस उन लोगो को ट्विट करना है जो आपके लिए बेस्ट हो और जिसे आप जानते हो या जिससे Closely रहते है, इससे फायदे यही होंगे की वो सोचेंगे की चलो हमारे उपर भी तो ट्विट आते है और इसके बजह से वो आपके लिंक पर Click करके आपके ब्लॉग पर जाएंगे जो आपके लिए बेहद ही जरूरी है.

तो है न कितना Simple तो देर किस बात की जल्दी करे और हां एक बात का ख्याल रखे की आप इसे नज़र अंदाज नही कर सकते है क्योकि ट्विटर पर आज भी लगभग 336 मिलियंस Active User है तो आप समझ सकते है की वहां से कितने रीडर्स आपके ब्लॉग पर आयेंगे.

और किसी भी सोशल मीडिया पर अगर आपका ब्लॉग फेमस हो जाता है तो फिर आपकी बल्ले बल्ले.

इमेज ट्रैफिक से ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाये

Use Attractive Image for Boost Blog Traffic

इमेज ट्रैफिक शायद मुझे ऐसा लगता है की आप इससे बिल्कुल अनजान होंगे क्यों लेकिन अगर आप BestHindiHelp के Regularly Reader है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है क्यों की हम आपको हर दिन कुछ न कुछ न्यू चीजे Tech से रिलेटेड बाते शेयर करने वाले है

तो आप ये सोच रहे होंगे की क्या Image से ट्रैफिक आता है तो मै आपको ये बताना चाहता हु की किसी भी ब्लॉग पर 30% ट्रैफिक उनके इमेज की बजह से आते है तो हम आपको ये बताएँगे की आप अपने ब्लॉग के लिए किस तरीके का इमेज रेडी करे की रीडर्स आपके तरफ खीचे चले आयेगे

आपने ये अक्सर देखा होगा की कुछ Bloggers कंटेंट तो परफेक्ट लिखते है लेकिन ब्लॉग पर ख़राब क्वालिटी की इमेज लगने की बजह से रीडर्स नाराज़ हो जाते है तो कुछ समय बाद क्विट करके चले जाते है जो हमारे ब्लॉग के लिए ठीक नही है

इसलिए नेक्स्ट टाइम से आप अपने ब्लॉग पर अगर Content 100% ठीक भी न हो तो कोई बात नही लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर इमेज की क्वालिटी बेस्ट है तो आप 1 Week के अन्दर खुद देख सकते है की आपके ब्लॉग पर रीडर्स आने लगेंगे

हम एसी चीजे इसलिए शेयर कर रहे है की ताकि आपभी हमारे साथ साथ मिल कर चले Best Quality की इमेज बनाने के लिए आप Photoshop का यूज़ कर सकते है या Canvas का भी यूज़ कर सकते है मेरे हिसाब से Canva tools is the Best Tools.

तो इस पोस्ट में हमने आपको ये बताया है की आप न्यू तरीके से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है अगर आपको ये पोस्ट Boost Blog Traffic New Ideas Tarike in Hindi पंसद आई हो तो प्लीज इसे शेयर करे.

Share करे

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *