BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Blogging Make Money Tips Online Money SEO Tips in Hindi

Blogging से पैसे कमाने के 50 नये तरीके

Blog Se Paise Kamane Ke Tarike | Blog Se Paise Kaise Kamaye, Blog Earning 50+ New Tips in Hindi

Blogging से पैसे कैसे कमाए, ब्लॉग से पैसे कमाने के 50+ नये तरीके हिन्दी में

आप सभी को अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के कुछ नये तरीके शेयर करने वाला हु क्योकि अगर आप एक Blogger है तो निश्चित ही Blog Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में जरुर सोचते रहते है तो ऐसे आपको यह Blog Se Paise Ke 50+ New Ideas जो की आपको बहुत ही पसंद आयेंगे क्योकि इस पोस्ट में हमने Blog से जितने भी Kamane Ke Tarike चीजे है वो सभी को हमने मेंशन किया है.

 अक्सर आपने देखा या सुना होगा की की ऐसे कई Bloggers है जो Fitness से लेकर Parenting और यहाँ तक की Home Schooling तक से भी पैसे कमाते है और अगर देखा जाए तो आप एक छोटे से Blog से भी कहने का मतलब आप जिस Topic को पसंद करते है उससे भी आप खूब पैसे कमा सकते है.

आज के Date में Blogging एक ऐसी Craze Field बन चुकी है जिसका आप अंदाज़ा नही लगा सकते है दुनिया में Daily लाखो Bloggers पैसे कमाने के लिए इस Field में आते है लेकिन इनमे से अक्सर 99% Bloggers Fail भी हो जाते है और इसका मुख्य कारण है Money.

99% Bloggers को यही लगता है की आज ही एक ब्लॉग बनाया अब इसमें तुरंत लाखो रुपये कमाए जा सकते है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही इसमें आपको पहले खूब मेहनत करनी पड़ती है Blog में समय देना होता है ब्लॉग पर View और Traffic लाने होते है तब फिर कही जाकर धीरे धीरे पैसा कमाना शुरू करते है तब फिर ब्लॉग बनाने का फायदा होता है.

लेकिन कुछ Bloggers जो होते है वो काफी मात्रा में Discouraging करते है और ऐसा तब होता है जब वो कहते है की मैंने आज ही Blog बनाया और कुछ समय बाद कहते है की इससे पैसे नही कमा पा रहा हु और इसके लिए वो दुसरे Blog से Compare भी करने लगते है जो बिल्कुल भी अच्छी बात नही है आप उस समय ये सोचे की जिससे आप Compare कर रहे हो वो कब से इस फील्ड में है और आप कब से, तब आपको एक चीज का पता चलेगा की Blog Se Paise Kamane के लिए क्या क्या करना पड़ता है.

और अगर आप Really में Blog से Money कमाना चाहते है तो आपको अपने Blog पर एकदम Seriously नज़र बनाये रखना होगा और साथ ही आपको अपने Blog पर Traffic भी काफी मात्रा में लगातार Increase करना होगा तभी आप अपने Blog से लाखो रुपये कमा सकते है.

इसके लिए आपको अपने Blog पर टाइम देना होगा और साथ ही धीरज रखना होगा और उस Blog को अपना Hobby बनाना होगा तभी आप उससे Full Time Money Earn कर सकते है.

आप Blog Se Paise Kaise Kamaye | ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इसके लिए हमने आपको कुछ आइडियाज शेयर किये है जो आपको बहुत ही पसंद आयेंगे क्योकि इसमें हमने आपको ऐसे बहुत सारे Ideas Share किये है जो हो सकता हो की जानते भी नही होंगे.

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए, ब्लॉग से पैसे कमाने के 50+ नये तरीके

Blog Se Paise Kaise Kamaye, Blog Se Paise Kamane Ke 50+ New Tips in Hindi

Blog Se Paise Kamane Ke Tarikeतो चलिए ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते है इन नये आइडियाज के बारे में जानते है.

ब्लॉग पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है

Products Selling for Blog Earning Tips in Hindi

आज के समय में E-Book और Online Courses जैसे बहुत सारे Products जो आप अपने Blog पर Online Service या Sell करके Blog से Earning कर सकते है या फिर आपके पास कोई Skill है जैसे Cooking, Parenting, Singing, etc. तो आप एक नई उत्पाद बनाकर Online बेच सकते है और अपने स्किल के जरिये लोगो को ऑनलाइन Paid Service दे सकते है.

ऐसे कई Bloggers है जो इन सभी से हजारो Dollars (USD) Earn कर रहे है इसके लिए हमने आपको नीचे कुछ Products के नाम Suggest कर रहा हु जिसके जरिये आप अपने ब्लॉग से Money Earn कर सकते है.

1)  EBooks or Courses

2) Calligraphy Course

3) Online Art Classes

4) A Children’s E-book

5) Step By Step Exercise Videos for Fitness Health

6) Motivational Videos for Overwhelmed Moms

7) Online Language Classes

8) Healthy Revile E-book

9) Online Videos to Organize Each Part Of Your Home

10) Budgeting Calculator

11) Weight Loss Motivation Email Course

12) Daily Affirmations

13) Bible Verse of the Day Email Sequence

14) Learn To Play an Instrument Course

15) Dog Training Course

16) Poetry Training E-book

17) Time Management Course

18) Public Speaking Couse

19) Dance Course

20) Self Defense Video Course

21) Marketing Business How To Use Photoshop Excel

22)  Learn How To Massage Course

23)  Emotional Intelligence E-book

24)  Discipline Your Child E-book

25)  Money Saving Tips For New Parents

26)  Story Time Video For Kids

27)  Speed Reading E-book

 एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये अपने ब्लॉग से पैसे कमाए

Affiliates Marketing Earning With Blog Tips in Hindi

ये ब्लॉग से पैसे कमाने का बहुत ही सबसे मस्त तरीका है की आप अपने Blog पर Affiliates Marketing करके पैसे कमा सकते है

इसमें आप शुरूआती दिन से ही पैसे Earn कर सकते है इसके लिए आपको पहले अपना Blog बनाना होगा और फिर कुछ Companies से मतलब जो Companies Affiliates Marketing करती है वहां पर जाकर आपको अपना एक Personal Account बनाना होगा और आपको कुछ Affiliates Marketing से पैसे कमाने के लिए Products को Select करना होगा जिसे आप Sell करना चाहते है फिर उस Products का Link आपको अपने Blog पर डालना होगा जैसे आप दुसरे पोस्ट का लिंक डालते हो ठीक वैसे ही.

इसके बाद जैसे ही लोग आपके Affiliates Marketing के लिंक से उस प्रोडक्ट्स को खरीदते है.

इसमें Companies आपको Selling Products का कमीशन देती है मतलब जो आप अपने Blog के जरिये Sell करते है उसका Products के मुनाफे का कुछ भाग आपको भी मिलता है.

हम आपको कुछ Affiliates Marketing Companies का नाम बता रहे है जो Online Sell कराना चाहते है.

इन सब में सबसे पहले नंबर पर आता है Amazon – ये एक ऐसी Companies है जो किसी भी Products को सेल कराना चाहती है और उसका कमीशन भी देती है और काफी Trustable भी है तो हमारा यही Recommended यही है. 

इसके अलावा भी बहुत सारे Affiliates Marketing के Companies मिल जायेगे जो अपना प्रोडक्ट्स सेल करना चाहती है जो इस प्रकार है-

1)   Share A Sale

2)   Flex Offers

3)   Commission Junction

4)   Click bank

5)    Rakuten

6)   EBay

7)   Affibank

8)   Shutter fly

9)   Target

10)  Toys R Us

11)  Stitch Fix

12) Bloomingdales

13) Big lots

14) Wal-Mart

15) Macys

ब्लॉग पर Ads से पैसे कमाए

Blog Par Ads Se Paise Kamaye Tips in Hindi  

आप अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर पैसे Earning कर सकते है तो दोस्तों ये सबसे बेहतर तरीका है जिससे आप खूब Earning कर सकते है लेकिन इसमें आपको सिर्फ एक Problem है और वो है Blog Traffic क्योकि ये Ads वाले कम्पनी जो होती है सिर्फ वही Blog पर अपने Ads लगाने का आर्डर देती है जिसमे अगर Bulk मात्रा में Blog Traffic नही है तो आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाना होगा फिर जिससे आप अपने ब्लॉग से Ads के जरिये पैसे कमा सकते है.

इसमें आपको अपने Blog पर Banners Ads और Video Ads लगा सकते है और इसे लगाना बहुत ही आसान है लेकिन इसका तभी फायदा है जब आपके ब्लॉग पर बहुत ढेर सारा Blog Traffic है.

हम आपको कुछ Companies के नाम Suggest कर रहा है जो काफी Trustable है इसमें सबसे पहले सबसे 1st नंबर है Google Adsense इससे ही आज के समय में जितने भी Bloggers है वो इसी से Money Earn कर रहे है लेकिन Google Adsense इसके कुछ Policy है जो आपको Fallow करनी पड़ेगी तभी आपको ये Ads लगाने देगी.

इसके अलावा भी बहुत सारे कम्पनी है जिनके Ads के जरिये अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है जो इन कंपनी के नाम इस प्रकार है.

1)  Mediavine

2)  Sovrn

3)  Ad Thrive

इसके अलावा बहुत सारी कंपनी है जो ब्लॉग के लिए Ads देती है जिन्हें आप Google में Search करके आसानी से जान सकते है.

Online Services देकर ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

Online Services Ke Jariye Blog Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में Online Services बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही है जिसका आप आसानी से फायदा उठा सकते है यदि आप चाहते है की आप किसी Visitors को Online Services सेवा प्रदान कर सकते है तो आपके लिए इस Field में अनगिनत तरीके है जैसे की आप अपने Voice से किसी भी कस्टमर्स को Exercise करा सकते है ऐसे कई Bloggers है जो ये वर्क कर रहे है इसमें आपको Virtual personal assistant के तौर पर कार्य करने को मिलेगा.

इसके अलावा आप खुद दुसरो के ब्लॉग के लिए Blog writing services दे सकते है जिससे blog writing services के जरिये भी पैसे कमाए जा सकते है.

इसके लिए आपको इन Services Provider से Contact करना होगा

1) Virtual Assistant

2) Consulting

3) Freelance Writer

4) Proofreading

5) Virtual Play dates

6) Online Coach

7) Home Decor Personal Assistant

8) Yoga or Plates Live Classes

9) Voice Lessons

10) Face book Live Exercise Classes

11) Working Mothers Coach and Motivator

12) Healthy Living Coach

13) Personal Diet Mentor

Sponsored के जरिये ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

Earn Money With Sponsored for Blog in Hindi

फ्रेंड्स आपने तो देखा ही होगा की Youtube पर जितने भी Youtubers है वो Sponsored से ही पैसे Earn करते है और कुछ लोग Adsense से भी पैसे कमाते है लेकिन आपने कभी ये सुना है की Bloggers किसी भी चीज का Sponsored करते है नही ना.

लेकिन हम आपको यह बताना चाहेगे की अब Bloggers भी Sponsorship से पैसे कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको अपने Followers बढ़ाने होंगे तभी आप किसी भी Companies से Sponsorship ले सकते है.

लेकिन Blog के sponsorship के कुछ अलग नियम है इसमें आपको तभी पैसे मिलेगे जब आप उस कम्पनीज के प्रोडक्ट्स के बारे में लिखते है और वो आपको At a time पैसे Paid करते है इसके लिए आपको पहले उसके Products के बारे में एक Post Ready करना होगा फिर आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है.

ऐसे कुछ कम्पनीज है जो Sponsorship ऑफ़ पोस्ट के पैसे देते है.

1) The Blogger Network

2) The Sits Girls

3) Collectively

4) Blogher

5) Social Fabric

6) Mode Media

7) IZEA

Conclusion:- 

फ्रेंड्स इस पोस्ट में मैंने आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताये है जो आपके लिये बहुत ही Best है आप इन सभी Companies से खूब पैसे कमा सकते है क्योकि इनमे से कुछ ऐसे कम्पनीज है जो शुरूआती Bloggers को पैसे कमाने में मदद कर सकते है.

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे शेयर करे और अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई क्वेश्चन आपके मन में है तो प्लीज कमेंट करके बताये…

 

Share करे

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *