BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Technology Tips in Hindi

एंड्राइड मोबाइल को वायरस से कैसे बचाएं | Android Mobile Best Safety Tips

Android Smartphone Ko Virus Se Kaise Safe Rakhe | Android Mobile Safety Tips in Hindi

एंड्राइड मोबाइल को वायरस से सुरक्षित रखने के तरीके

आज कल तो सभी के पास एंड्राइड मोबाइल है सभी मोबाइल | Smartphone का उपयोग कर रहे है और हम अपने मोबाइल का पूरा पूरा लुफ्त उठाते है चाहे हो मूवी देखना हो गाने सुनना हो या फिर अपने दोस्तों से रिश्तेदारों से बात करनी हो लेकिन हम अपने इन सब कामो में इतने व्यस्त होते है की हमे ध्यान ही नहीं रहता की फोन में वायरस भी आ सकता है

जी हा आपके Android Mobile मोबाइल में वायरस भी आ सकता है ये वायरस कैसे भी आ सकता है मोबाइल में वायरस आ जाने  से Mobile की स्पीड ख़त्म हो जाती है और स्मार्टफोन अच्छे से काम करना बंद कर देता है और मोबाइल का उपयोग करने पर मोबाइल गरम भी हो जाता है आप अपनी सुविधा के लिए जो App Download करते है,

या फिर ऐसा भी हो सकता है आपको कोई आपकी इनफार्मेशन जानने के लिए आपके मोबाइल को हैक करा दे मोबाइल में वायरस किसी भी कारन से आ सकता है लेकिन आपको अपने मोबाइल को खुद से सुरक्षित रखना होगा तो ऐसे हम आपको आपके एंड्राइड मोबाइल को वायरस से बचाने के कुछ टिप्स देने जा रहे है इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल को वायरस से बचा सकते है.

एंड्राइड मोबाइल को वायरस से कैसे बचाए बेस्ट तरीके

Android Mobile Ko Virus se Kaise Bachaye Best Tips

Android Mobile Virus Safetyतो चलिए जानते है एंड्राइड मोबाइल को वायरस से बचाने के बेस्ट तरीके जानते है जो इस प्रकार है –
(1 )

आप जो  भी App Download करते है उसे गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करे क्युकी गूगल प्ले स्टोर की Apps एंड्राइड अप्प्रूव होती है इन्हे डाउनलोड करने से आपके फोन में कोई वायरस नहीं आएगा कभी कभी हम नेट का उपयोग करते है

और बीच-बीच में गेम्स का Add आता है और हम वही से उस गेम को इनस्टॉल कर लेते है लेकिन वो वायरस होता है जी हं ऐसे ऐप्स जो किसी भी वेबसाइट पर या बीच-बीच में ऐड की तरह शो होते है ये एक तरह से वायरस भी हो सकते है इसलिए इन ऐप्स को डाउनलोड ना करे क्युकी इससे आपके फोन को बहुत खतरा हो सकता है आपकी फ़ोन से इनफार्मेशन भी चुराई जा सकती है या आपके फोन में वायरस आ जाने से फोन भी ख़राब हो सकता है लेकिन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की हुई App से कोई वायरस नहीं आता है 
(2 ) 

आपके मोबाइल में एक अच्छा Antivirus जरूर रखे जैसे हम वायरस से बचाने के लिए अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में एंटीवायरस का उपयोग करते है ऐसे ही आप मोबाइल को वायरस से बचाने के लिए एक अच्छे एंटीवायरस का उपयोग कर सकते है

अगर आपके फोन में एंटीवायरस होगा और आप जब कभी भी कोई ऐसी एप्लीकेशन या ऐसा एप डाउनलोड करने लगेंगे जो की वायरस हो तो आपका एंटीवायरस आपको उसे डाउनलोड ना करने का नोटिफिकेशन देगा कभी कभी ऐसा होता है की हम गाने डाउनलोड करते करते किसी भी वेबसाइट पर विजिट करने लगते है और वायरस डाउनलोड करने बैठ जाते है इससे बचने के लिए मोबाइल में एंटीवायरस बहुत उपयोगी होते है जो इस प्रकार है.

  1. AVG ANTIVIRUS SECURITY
  2. AVAST MOBILE SECURITY
  3. 3. 360 SECURITY ANTIVIRUS BOOST
  4. AVIRA ANTIVIRUS SECURITY
  5. BITDEFENDER ANTIVIRUS FREE
  6. M SECURITY
  7. DR WEB SECURITY SPACE

(3) 

अपने मोबाइल को किसी ऐसे कंप्यूटर से या ऐसी पैनड्राइव से ना जोड़े जिससे की आपके फोन में वायरस आ जाय, जी हा कंप्यूटर में कभी कोई मोबाइल कनेक्ट होता है तो ऐसे में कंप्यूटर के जरिये मोबाइल में वायरस आ जाना कोई अलग बात नहीं है कभी कभी हम मेमोरी गाना और फिल्म भरने के लिए किसी को भी दे देते है की भाई इसमें अच्छे से गाने और फिल्म भर देना लेकिन जिसे हमने अपनी मेमोरी दी है एक बार चेक भी कर ले की उसके कंप्यूटर या लैपटॉप में वायरस तो नहीं है इस तरीके से भी बहुत बार वायरस आने के पूरे पूरे चांस होते है इसिलए अपने फोन को वायरस से बचाने के लिए इन छोटी छोटी गलतियों से बचे.   

(4)

जब भी आपका मोबाइल स्विच ऑफ़ होता है तो उसे एक बार स्कैन जरूर कर ले और कुछ कुछ दिनों में मोबाइल को रिबूट भी करते रहे रिबूट का मतलब होता है की मोबाइल को ऑफ़ होकर अपने आप फिर से स्टार्ट होना ऐसा करने से मोबाइल में वायरस आने के चांस खत्म हो जाते है

एंटीवायरस अगर आपके मोबाइल में है तो मोबाइल को अपने स्कैन करते रहे और कुछ कुछ दिनों में और अगर आप कोई एप्लीकेशन या कोई ऍप डाउनलोड कर रहे है तो Downloading पूरी होने के बाद जब ऍप इनस्टॉल हो जाए तब एंटीवायरस से स्कैन जरूर करे ताकि जो भी वायरस अगर आया हो वो मोबाइल से तुरंत Delete हो जाए. 

(6)

मोबाइल के साथ आने वाली बुक को जरूर पढ़े क्युकी अगर मोबाइल में कोई वायरस घुस जाता है तो अगर आप उसे किसी शॉप पर लेकर जाते है वो बिना बात के हो सकता है की फोन ठीक कराने के बहाने आपसे खूब पैसे ले लिया जाय ऐसे में जो की आप खुद से भी कर सकते है मोबाइल के साथ आने वाली छोटी सी बुक में लिखा होता है अगर आपके फोन में वायरस आता है तो आप वह से स्टेप by स्टेप पढ़ कर उसे निकाल सकते है अगर आपके फोन में कोई और सेटिंग भी खराब होती है और आपको वह समझ नहीं आ रही तो आप उसे उस छोटी सी बुक से पढ़ कर ठीक कर सकते है 

(7)

कुछ खतरनाक वायरस है जिनके नाम में आपको बताता हु  

Commwarrior,

Cabir, 

Trojan-SMS.AndroidOS.FakePlayer.a,

HummingBad

इन वायरस से आप हमेशा बच कर रहे, ये वायरस आज तक ना जाने कितने फोन और कितने कंप्यूटर ख़राब कर चुके है इनसे डाटा नष्ट होने के भी पूरे पूरे चांस रहते है जब आप कोई एप्लीकेशन या फिर कोई गाना डाउनलोड करते है तो इन वायरस का आना सम्भव होता है गलती से आप इन वायरस को डाउनलोड ना करे ये सिस्टम के लिए खतरनाक साबित हो सकते है 

तो आज मैंने आप सब को बताया की आप कैसे अपने एंड्राइड मोबाइल को वायरस से बचा सकते है एंड्राइड मोबाइल महंगे होते है और अगर वो खराब हो जाए तो फिर दोबारा से खरीदने में काफी सोचना पड़ता है लेकिन ज्यादातर मोबाइल ख़राब होने का मुख्य कारन वायरस है अगर आप इससे बचकर चले तो आपका मोबाइल लम्बे समय तक बिलकुल ठीक चलेगा अगर आपका फोन वायरस से भरा है तो सबसे  पहले आप एंटीवायरस डाउनलोड कर ले और अपना मोबाइल स्कैन करे.

क्यूकी एंटीवायरस के होने से मोबाइल में वायरस आने के चांस बहुत कम होते है इससे आपका मोबाइल सुरक्षित रहता है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो कमेंट करके जरूर बताईयेगा और दुसरो को भी शेयर जरुर करे

Share करे

4 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *